Saturday 30 June 2018

चार्टड डे ◆ व डाँक्टर्स डे ◆ ~ ~ 01 जुलाई, की शुभकामनाएँ !💐💐💐💐💐💐💐💐💐 ★★★★★★★★★★★★★★★★★★ सीए. संस्था 👌👌 य एष सुप्तेषु जागर्ती ★★★★★★★★★★★★★★★★★★ संस्कृत भारत की नीव है... विभिन्न संस्थाओं के संस्कृत ध्येय वाक्य--- भारत सरकार👉 सत्यमेव जयते लोक सभा👉 धर्मचक्र प्रवर्तनाय उच्चतम न्यायालय👉 यतो धर्मस्ततो जयः आल इंडिया रेडियो👉 सर्वजन हिताय सर्वजनसुखाय ‌ दूरदर्शन👉 सत्यं शिवम् सुन्दरम गोवा राज्य👉 सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुःखभाग्भवेत्। भारतीय जीवन बीमा निगम👉 योगक्षेमं वहाम्यहम् डाक तार विभाग👉 अहर्निशं सेवामहे श्रम मंत्रालय👉 श्रम एव जयते भारतीय सांख्यिकी संस्थान👉 भिन्नेष्वेकस्य दर्शनम् थल सेना👉 सेवा अस्माकं धर्मः वायु सेना👉 नभःस्पृशं दीप्तम् जल सेना👉 शं नो वरुणः मुंबई पुलिस👉 सद्रक्षणाय खलनिग्रहणाय हिंदी अकादमी👉 अहम् राष्ट्री संगमनी वसूनाम भारतीय राष्ट्रीय विज्ञानं अकादमी👉 हव्याभिर्भगः सवितुर्वरेण्यं भारतीय प्रशासनिक सेवा अकादमी👉 योगः कर्मसु कौशलं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग👉 ज्ञान-विज्ञानं विमुक्तये नेशनल कौंसिल फॉर टीचर एजुकेशन👉 गुरुः गुरुतामो धामः गुरुकुल काङ्गडी विश्वविद्यालय👉 ब्रह्मचर्येण तपसा देवा मृत्युमपाघ्नत इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय👉 ज्योतिर्व्रणीततमसो विजानन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय:👉 विद्ययाऽमृतमश्नुते आन्ध्र विश्वविद्यालय👉 तेजस्विनावधीतमस्तु बंगाल अभियांत्रिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय, शिवपुर👉 उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान् निबोधत गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय👉 आनो भद्राः क्रतवो यन्तु विश्वतः संपूणानंद संस्कृत विश्वविद्यालय👉 श्रुतं मे गोपय श्री वैंकटेश्वर विश्वविद्यालय👉 ज्ञानं सम्यग् वेक्षणम् कालीकट विश्वविद्यालय👉 निर्मय कर्मणा श्री दिल्ली विश्वविद्यालय👉 निष्ठा धृति: सत्यम् केरल विश्वविद्यालय👉 कर्मणि व्यज्यते प्रज्ञा राजस्थान विश्वविद्यालय👉 धर्मो विश्वस्यजगतः प्रतिष्ठा पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय👉 युक्तिहीने विचारे तु धर्महानि: प्रजायते वनस्थली विद्यापीठ👉 सा विद्या या विमुक्तये। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्👉 विद्याsमृतमश्नुते। केन्द्रीय विद्यालय👉 तत् त्वं पूषन् अपावृणु केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड👉 असतो मा सद् गमय प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, त्रिवेन्द्रम👉 कर्मज्यायो हि अकर्मण: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इन्दौर👉 धियो यो नः प्रचोदयात् गोविंद बल्लभ पंत अभियांत्रिकी महाविद्यालय, पौड़ी👉 तमसो मा ज्योतिर्गमय मदनमोहन मालवीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय गोरखपुर👉 योगः कर्मसु कौशलम् भारतीय प्रशासनिक कर्मचारी महाविद्यालय, हैदराबाद👉 संगच्छध्वं संवदध्वम् इंडिया विश्वविद्यालय का राष्ट्रीय विधि विद्यालय👉 धर्मो रक्षति रक्षितः संत स्टीफन महाविद्यालय, दिल्ली👉 सत्यमेव विजयते नानृतम् अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान👉 शरीरमाद्यं खलुधर्मसाधनम् विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, नागपुर👉 योग: कर्मसु कौशलम् मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान,इलाहाबाद👉 सिद्धिर्भवति कर्मजा बिरला प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान, पिलानी👉 ज्ञानं परमं बलम् भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर👉 योगः कर्मसुकौशलम् भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई👉 ज्ञानं परमं ध्येयम् भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर👉 तमसो मा ज्योतिर्गमय भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान चेन्नई👉 सिद्धिर्भवति कर्मजा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की👉 श्रमं विना नकिमपि साध्यम् भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद👉 विद्या विनियोगाद्विकास: भारतीय प्रबंधन संस्थान बंगलौर👉 तेजस्वि नावधीतमस्तु भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझीकोड👉 योगः कर्मसु कौशलम् सेना ई एम ई कोर👉 कर्मह हि धर्मह सेना राजपूताना राजफल👉 वीर भोग्या वसुन्धरा सेना मेडिकल कोर👉 सर्वे संतु निरामया .. सेना शिक्षा कोर👉 विदैव बलम सेना एयर डिफेन्स👉 आकाशेय शत्रुन जहि सेना ग्रेनेडियर रेजिमेन्ट.👉 सर्वदा शक्तिशालिं सेना राजपूत बटालियन👉 सर्वत्र विजये सेना डोगरा रेजिमेन्ट👉 कर्तव्यम अन्वात्मा सेना गढवाल रायफल👉 युद्धया कृत निश्चया सेना कुमायू रेजिमेन्ट👉 पराक्रमो विजयते सेना महार रेजिमेन्ट👉 यश सिद्धि सेना जम्मू काश्मीर रायफल👉 प्रस्थ रणवीरता सेना कश्मीर लाइट इंफैन्ट्री👉 बलिदानं वीर लक्षयं सेना इंजीनियर रेजिमेन्ट👉 सर्वत्र भारतीय तट रक्षक-वयम् रक्षामः सैन्य विद्यालय👉 युद्धं प्र्गायय सैन्य अनुसंधान केंद्र👉 बालस्य मूलं विज्ञानम - - - - - - - - - - सिलसिला यहिं खतम नही होता, विदेशी भी हमारे कायल हैं देखो जरा नेपाल सरकार👉 जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी इंडोनेशिया-जलसेना 👉 जलेष्वेव जयामहेअसेह राज्य (इंडोनेशिया) - पञ्चचित कोलंबो विश्वविद्यालय- (श्रीलंका)👉 बुद्धि: सर्वत्र भ्राजते मोराटुवा विश्वविद्यालय (श्रीलंका)👉 विद्यैव सर्वधनम् पेरादेनिया विश्वविद्यालय👉 सर्वस्य लोचनशास्त्रम् - - - - संस्कृत और संस्कृति ही भारतीयता का मूल है .. भारत का विकास इसी से संभव है ! तो कीजिये अपने गौरव को याद और सिर उठाकर कहिये "हम भारतीय हैं और संस्कृत हमारी पहचान है , हमें अपने गौरव का अभिमान है।" भारत माता की जय.. जयहिंद.. 🇮🇳 🙏🏻👌👌👍👍💐💐 CA. Dinesh Sanadhya www.dineshapna.blogspot.in


Thursday 28 June 2018

★कांकरोली सब्ज़ी मंडी के आवंटन में धांधली व निर्माण में घोटाला★ ◆◆◆●●●◆इसलिए पूर्ण पारदर्शिता के साथ ही आवंटन हो व न्यायिक जाँच हो ।◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ नगर परिषद्,राजसमंद द्वारा द्वारकेश सब्ज़ी मंडी का निर्माण जनहित में होना था, जिसमें पिछले 20 वर्षों से गाँधी पार्क, कांकरोली में जो सब्ज़ी विक्रेता कार्यरत है, उन्हें इस नई सब्ज़ी मंडी में दुकान आवंटित की जानी थी, किन्तु नगर परिषद् ने अपनी मनमर्ज़ी से बिना नियम व पारदर्शिता के गुपचुप तरीके से पार्षद व नेताओं के परिचित तथा चहेतों को सब्ज़ी मंडी की दुकानें 11,000/- -11,000/- रु.लेकर आवंटित कर दी तथा अन्य तरीकों से भी इस आवंटन में वसूली हुई है । जबकि नियमुनसर जो पिछले 20 वर्षों से स्थानीय व्यापारी सब्ज़ी विक्रेताओं का पहला अधिकार होना चाहिए, उसके बाद शेष दुकानों का आवंटन लॉटरी या अन्य पारदर्शिता से होना चाहिए । अतः आपसे निवेदन है की इस आवंटन को रद्द किया जाये तथा जनहित में पुनः पारदर्शिता के साथ सब्ज़ी विक्रेताओं को आवंटन किया जाये जिससे आम जनता को न्याय मिल सके । इसके साथ ही जिस ज़मीन पर उक्त सब्ज़ी मंडी का निर्माण किया गया वह ज़मीन आज भी वैधानिक रूप से द्वारकाधीश मंदिर की है । इस ज़मीन का न तो वैधानिक रूप से विक्रय हुआ है और न ही अधिग्रहण किया गया है । तो यह जांच का विषय है की यह ज़मीन नगर परिषद् की कैसे हुई ? यदि उक्त ज़मीन नगर परिषद् की वैधानिक रूप से नहीं है तो उस पर करोड़ों रूपये खर्च कर सब्ज़ी मंडी का निर्माण कैसे हुआ ? यदि उक्त सब्ज़ी मंडी पर नगर परिषद् का वैधानिक अधिकार व स्वामित्व नहीं है तो सब्ज़ी विक्रेताओं को दुकानें कैसे आवंटित की जा सकती है ? उक्त सभी प्रकरणों की तुरंत न्यायिक जाँच होनी चाहिए व सम्बंधित दस्तावेज़ जनता के सामने रखने चाहिए । यदि सब्ज़ी मंडी निर्माण में घोटाला हुआ है तो दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही होनी चाहिए । CA. Dinesh Sanadhya www.dineshapna.blogspot.in














Sunday 24 June 2018

*भागवत📜 में लिखी ये 10 भयंकर बातें कलयुग में हो रही हैं सच,...*👇🏻 1.ततश्चानुदिनं धर्मः सत्यं शौचं क्षमा दया । कालेन बलिना राजन् नङ्‌क्ष्यत्यायुर्बलं स्मृतिः ॥ *कलयुग में धर्म, स्वच्छता, सत्यवादिता, स्मृति, शारीरक शक्ति, दया भाव और जीवन की अवधि दिन-ब-दिन घटती जाएगी.* 2.वित्तमेव कलौ नॄणां जन्माचारगुणोदयः । धर्मन्याय व्यवस्थायां कारणं बलमेव हि ॥ *कलयुग में वही व्यक्ति गुणी माना जायेगा जिसके पास ज्यादा धन है. न्याय और कानून सिर्फ एक शक्ति के आधार पे होगा !* 3. दाम्पत्येऽभिरुचि र्हेतुः मायैव व्यावहारिके । स्त्रीत्वे पुंस्त्वे च हि रतिः विप्रत्वे सूत्रमेव हि ॥ *कलयुग में स्त्री-पुरुष बिना विवाह के केवल रूचि के अनुसार ही रहेंगे.* *व्यापार की सफलता के लिए मनुष्य छल करेगा और ब्राह्मण सिर्फ नाम के होंगे.* 4. लिङ्‌गं एवाश्रमख्यातौ अन्योन्यापत्ति कारणम् । अवृत्त्या न्यायदौर्बल्यं पाण्डित्ये चापलं वचः ॥ *घूस देने वाले व्यक्ति ही न्याय पा सकेंगे और जो धन नहीं खर्च पायेगा उसे न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खानी होंगी. स्वार्थी और चालाक लोगों को कलयुग में विद्वान माना जायेगा.* 5. क्षुत्तृड्भ्यां व्याधिभिश्चैव संतप्स्यन्ते च चिन्तया । त्रिंशद्विंशति वर्षाणि परमायुः कलौ नृणाम. *कलयुग में लोग कई तरह की चिंताओं में घिरे रहेंगे. लोगों को कई तरह की चिंताए सताएंगी और बाद में मनुष्य की उम्र घटकर सिर्फ 20-30 साल की रह जाएगी.* 6. दूरे वार्ययनं तीर्थं लावण्यं केशधारणम् । उदरंभरता स्वार्थः सत्यत्वे धार्ष्ट्यमेव हि॥ *लोग दूर के नदी-तालाबों और पहाड़ों को तीर्थ स्थान की तरह जायेंगे लेकिन अपनी ही माता पिता का अनादर करेंगे. सर पे बड़े बाल रखना खूबसूरती मानी जाएगी और लोग पेट भरने के लिए हर तरह के बुरे काम करेंगे.* 7. अनावृष्ट्या विनङ्‌क्ष्यन्ति दुर्भिक्षकरपीडिताः । शीतवातातपप्रावृड् हिमैरन्योन्यतः प्रजाः ॥ *कलयुग में बारिश नहीं पड़ेगी और हर जगह सूखा होगा.मौसम बहुत विचित्र अंदाज़ ले लेगा. कभी तो भीषण सर्दी होगी तो कभी असहनीय गर्मी. कभी आंधी तो कभी बाढ़ आएगी और इन्ही परिस्तिथियों से लोग परेशान रहेंगे.* 8. अनाढ्यतैव असाधुत्वे साधुत्वे दंभ एव तु । स्वीकार एव चोद्वाहे स्नानमेव प्रसाधनम् ॥ *कलयुग में जिस व्यक्ति के पास धन नहीं होगा उसे लोग अपवित्र, बेकार और अधर्मी मानेंगे. विवाह के नाम पे सिर्फ समझौता होगा और लोग स्नान को ही शरीर का शुद्धिकरण समझेंगे.* 9. दाक्ष्यं कुटुंबभरणं यशोऽर्थे धर्मसेवनम् । एवं प्रजाभिर्दुष्टाभिः आकीर्णे क्षितिमण्डले ॥ *लोग सिर्फ दूसरो के सामने अच्छा दिखने के लिए धर्म-कर्म के काम करेंगे. कलयुग में दिखावा बहुत होगा और पृथ्वी पे भृष्ट लोग भारी मात्रा में होंगे. लोग सत्ता या शक्ति हासिल करने के लिए किसी को मारने से भी पीछे नहीं हटेंगे.* 10. आच्छिन्नदारद्रविणा यास्यन्ति गिरिकाननम् । शाकमूलामिषक्षौद्र फलपुष्पाष्टिभोजनाः ॥ *पृथ्वी के लोग अत्यधिक कर और सूखे के वजह से घर छोड़ पहाड़ों पे रहने के लिए मजबूर हो जायेंगे. कलयुग में ऐसा वक़्त आएगा जब लोग पत्ते, मांस, फूल और जंगली शहद जैसी चीज़ें खाने को मजबूर होंगे.* भागवत मे लिखी ये बातें इस कलयुग में सच होती दिखाई दे रही है. हमें गर्व है कि श्री कृष्ण जैसे अवतारों ने पृथ्वी पे आकर कलयुग की भविष्यवाणी इतनी पहले ही कर दी थी, लेकिन फिर भी आज का मनुष्य अभी तक कोई सबक नहीं ले पाया. *🙏🏻 जय श्री कृष्ण🙏🏻*


Saturday 23 June 2018

आम आदमी पार्टी की उदयपुर मे 23.06.2018 को बैठक :- दीपक वाजपेयी - राजस्थान प्रभारी https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1970533339633323&id=100000300273580 ★★★★★★★★★★★ दीपक वाजपेयी - राजसमन्द प्रभारी https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1970547056298618&id=100000300273580 ★★★★★★★★★★★ दिनेश सनाढ्य - राजसमन्द जिलाध्यक्ष https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1970552179631439&id=100000300273580 ★★★★★★★★★★★ दिनेश सनाढ्य - राजसमन्द जिलाध्यक्ष https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1970556336297690&id=100000300273580 ★★★★★★★★★★★ एडवोकेट पूनम चन्द भण्डारी https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1970611059625551&id=100000300273580 ★★★★★★★★★★★ एडवोकेट पूनम चन्द भण्डारी https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1970614889625168&id=100000300273580 ★★★★★★★★★★★ एडवोकेट पूनम चन्द भण्डारी https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1970618369624820&id=100000300273580 ★★★★★★★★★★★ एडवोकेट पूनम चन्द भण्डारी https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1970624479624209&id=100000300273580 ★★★★★★☆★★★★ एडवोकेट पूनम चन्द भण्डारी https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1970629492957041&id=100000300273580 ★★★★★★★★★★★ एडवोकेट पूनम चन्द भण्डारी https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1970636909622966&id=100000300273580 ★★★★★★★★★★★ दीपक वाजपेयी - राजस्थान प्रभारी https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1970656789620978&id=100000300273580 ★★★★★★★★★★★ दीपक वाजपेयी - राजस्थान प्रभारी https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1970665369620120&id=100000300273580 ★★★★★★★★★★★ दिनेश सनाढ्य - राजसमन्द जिलाध्यक्ष https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1970678672952123&id=100000300273580 ★★★★★★★★★★★ दीपक वाजपेयी - राजसमन्द प्रभारी https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1970684399618217&id=100000300273580 ★★★★★★★★★★★ दीपक वाजपेयी - राजस्थान प्रभारी https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1970687999617857&id=100000300273580


Wednesday 20 June 2018

APNA RAJSAMAND Anand Vihar, Kishor Nagar, Rajsamand – 313326 M- 9414170270 , 9929342200 Ref.: ------------------------- Date : - 20.06.2018 माननीय जिला कलेक्टर राजसमंद विषय:- गोमती उदयपुर फोरलेन में फोर (4) कमियां । (i)जनता की शिकायतों का समाधान नहीं । (ii) सड़क निर्माण की गुणवत्ता में कमियां।(iii) फोरलेन निर्माण के मानको की पूर्ति नहीं । (iv) अधिक टोल वसूली व मौत का जिम्मेदार कौन ? महोदया जी, गोमती उदयपुर फोरलेन आम जनता की सुविधा व सुरक्षा के लिए बनाई गई तथा जिसके लिए आम जनता से टोल टैक्स भी वसूला जा रहा है । किंतु आम जनता को इसके विपरीत असुविधा व असुरक्षा मिल रही है, जिससे अनावश्यक दुर्घटनाओं वह मौतों का सामना करना पड़ रहा है तथा टोल भी अपेक्षाकृत अधिक देना पड़ रहा है । यह आम जनता के साथ अन्याय हो रहा है जो केवल कानून की मदद से ही न्याय मिल सकता है । इसके लिए फोर तरीके (4 तरीके) से कार्य करने की आवश्यकता है । 1. कानून के अनुसार फोरलेन बनाने से पूर्व आम जनता से आपत्तियां आमंत्रित की जाती है तथा उसका संतोषप्रद समाधान सरकार व प्रशासन की और से किया जाना चाहिए । किंतु वास्तविकता में आम जनता से आपत्तियां आमंत्रित तो की गई, किंतु उनका संतोषप्रद समाधान नहीं किया गया, इसके कारण आम जनता को असुविधाओं व असुरक्षाओं का सामना करना पड़ रहा है । 2. कानून वह नियमों के अनुसार सड़क निर्माण पूर्ण गुणवत्ता के साथ होना चाहिए, किंतु वास्तविकता में इस फोरलेन का गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं हुआ है जिसके कारण इतनी दुर्घटनाएं हो रही है । इसके लिए सड़क गुणवत्ता रिपोर्ट आम जनता के सामने सार्वजनिक की जानी चाहिए । 3. कानून व नियमों के अनुसार फोरलेन का निर्माण मानकों के अनुसार होना चाहिए, किंतु वास्तविकता में सड़क के डिवाइडर, सर्विस रोड, सड़क की भार सहन क्षमता, सड़कों पर मोड, फोरलेन पर अतिरिक्त सुविधाएं, फोरलेन पर अंडरपास, फोरलेन पर प्रकाश व्यवस्था, फोरलेन की चौड़ाई, फोरलेन के किनारे पेड़, डिवाइडर पर पौधे आदि का निर्माण व व्यवस्था फोरलेन के मानकों के अनुसार नहीं है, जिसके कारण इतनी दुर्घटनाएं हो रही है तथा आम जनता को असुविधाओं हो रही है । अतः फोरलेन बनाने के मानक व वास्तविक स्थिति आम जनता के समक्ष प्रशासन को प्रस्तुत की जानी चाहिए, जिससे आम जनता को राहत मिल सके । 4. कानून व नियमों के अनुसार जितना गोमती उदयपुर फोरलेन पर टोल टैक्स वसूला जाना चाहिए, उससे ज्यादा टोल टैक्स वसूला जा रहा है, जो पूर्णतया गलत है । इसके साथ ही जैसी असुविधाजनक व असुरक्षित सड़क का निर्माण किया गया है, उससे अत्यधिक दुर्घटनाएं हो रही है । ऐसी स्थिति में सद्भाव कंपनी को नैतिकता के आधार पर टोल वसूली बंद कर, सड़क में सुधार करना चाहिए । राजसमंद की जनता को सुविधा व सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर की होने के कारण आम जनता आपसे निवेदन करती है की :- 1. आम जनता की आपत्तियों व तकलीफ़ों को सुना जाए । 2. फोरलेन शुरू होने से आज तक जो भी कार्य








राजसमंद मेडिकेयर सिविल सोसाइटी किशोर नगर , राजसमंद M-9414170270, 9001929486,9929215224,9929343737,9829219685,9610588726 Ref. …………………….. Date : 19.06.2018 प्रेस नोट राजसमंद , 19/06/2018 राजसमंद मेडिकेयर सिविल सोसाइटी ने पुराने चिकित्सालय राजनगर में डॉ .नरेंद्र पालीवाल प्रमुख चिकित्सा अधिकारी का स्वागत किया ! इस अवसर पर रोशन लाल जैन दानदाता ने नेबुलिज़र , बी .पी.मशीन व अन्य उपकरण राजनगर चिकित्सालय में डॉ. महेश जाट को भेट किये ! प्रह्लाद वैष्णव , हेमेंद्र सिंह ,दुर्गेश यादव द्वारा डॉ .नरेंद्र पालीवाल, डॉ.महेश जाट व डॉ, राष्ट्र सेना आज़ाद का स्वागत किया गया ! डॉ .नरेंद्र पालीवाल ने कहा कि पुराने चिकित्सालय राजनगर मेरा प्रथम कार्य स्थल है व अब पुन: इस चिकित्सालय के माध्यम से राजनगर वासियो की सेवा करने का मौका मिला है ! इस पुराने चिकित्सालय राजनगर में कोई कमी नही आने दी जाएगी ! आम जनता का सोसाइटी के माध्यम से पूर्ण सहयोग मिल रहा है ! सी.ए. दिनेश सनाढ्य ने कहा कि राजसमंद में पुराना चिकित्सालय राजनगर एक अनुपम उद्धारहण है जहाँ आम जनता की राजसमंद मेडिकेयर सिविल सोसाइटी व चिकित्सा विभाग के आपसी सहयोग से राजनगर वासियो को अच्छी चिकित्सा सुविधाएं पिछले एक वर्ष से मिल रही है ! पहले 50-60 व्यक्ति का आउटडोर था जो बढ़कर 200-250 हो गया ! इस अवसर पर भंवर लाल टेलर,मोहन लाल रेगर ,आनंद चारण आदि थे ! रविनंदन चारण ने पुराना चिकित्सालय में मरमत , सफाई, सौचालय की आवश्यकता को पूरा करने का निवेदन किया तथा धन्यवाद दिया !



गोमती उदयपुर फॉर लेन पर नाथद्वारा व् उसके समीप स्थानों पर आये दिन हो रही दुर्घटनाओं के विरोध में उठा जनाक्रोश दिनांक १७-०६-२०१८ को जनता ने एकत्रित हो कर दिया ज्ञापन और २ महीने में कार्यवाही न होने पैर दी जान आंदोलन की चेतावनी विरोध में श्री दिनेश सनाढ्य , सुश्री संगीता कंवर चौहान , श्री वीरेंद्र सिंह चौहान , गौतम कर्णावट , दशरथ सिंह झाला व् नाथद्वारा व् कोठारिया के कई निवासियों ने उपस्थिति दी देखिये पूरा वीडियो Smart Rajsamand ki Special Report on 17.06.2018