Saturday 30 April 2022

उदयपुर संम्भागीय स्तरीय कार्यकर्ता संवाद समारोह विनय मिश्रा (राजस्थान चुनाव प्रभारी) दुश्यंत यादव (संगठन मन्त्री) भण्डारी दर्शक मण्डप, उदयपुर #28/04/2022 राजनीति बदलने, भ्रष्टाचार हटाने, जनता के हित मे ! आम आदमी पार्टी अब है, राजस्थान के उदयपुर मे ! संवाद से संगठन तक ! संगठन से सत्ता तक ! सत्ता से सेवा तक ! सेवा से आम आदमी तक ! सीए. दिनेश चन्द्र सनाढ्य जिला अध्यक्ष - आम आदमी पार्टी, राजसमन्द व सभी पदाधिकारी व सभी कार्यकर्ता M - 9414170270 (93) #27/04/22


























 

★★आम आदमी पार्टी★★ ( आम आदमी की पार्टी, आम आदमी के द्वारा पार्टी, आम आदमी के लिए पार्टी ) (१)आम आदमी पार्टी देश को "संविधान से चलाने" की बात करती है । अतः संविधान सभी को समान अधिकार व स्वतंत्रता की पक्षधर है, आम आदमी मे हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई व अन्य है तो सभी के साथ समान व्यवहार करना चाहिए किन्तु पार्टी ने कुछ जगह समुदाय विशेष का पक्ष लिया जो गलत है और इस गलती को सुधारना चाहिए । (२)हमारा संविधान "धर्मनिरपेक्ष' है अर्थात् सरकार का धर्म मे हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए । किन्तु अभी तक हिन्दू विरोधी 30 कानून देश मे लागू होने के साथ 4 लाख हिन्दू मन्दिरों पर सरकारी नियंत्रण है । जो संविधान विरोधी है जो शीघ्र हटाना चाहिए । पार्टी को भी किसी विशेष धर्म का पक्ष नहीं लेना चाहिए क्योंकि ऐसा करना संविधान विरोधी है, जो गलत है और इस गलती को सुधारना चाहिए । शेष .................(३) सीए. दिनेश सनाढ्य - आम आदमी पार्टी (94) #30/04/22 #dineshapna






 

Wednesday 27 April 2022

★पूछता है एक बृजवासी - मठाधीश से★ ●क्यों 544 वर्षों से "वैशाख कृष्ण एकादशी" को केवल एक "अलोकिक दिवस" मनाते रहे ? ●जबकि वैशाख कृष्ण एकादशी को तीन "अलोकिक दिवस" है ! (१)श्रीवल्लभाचार्य जी के "प्राकट्य दिवस" ! (२)श्रीनाथजी के मुखारविंद का "प्राकट्य दिवस" ! (३)श्रीसद्दू पाण्डे जी का "प्रथम दर्शन दिवस" ! आज का दिन वि.स. १५३५ में वैशाख कृष्ण एकादशी को ◆"श्रीनाथजी के मुखारविंद का प्राकट्य" व ◆श्रीसद्दू पाण्डे जी का श्रीनाथजी को "प्रथम दर्शन" का अलोकिक दिवस है, किन्तु मठाधीश 544 वर्षों से केवल ◆श्री वल्लभाचार्य जी का प्राकट्य दिवस ही मनाते आये है ! आज हम 26/04/2022 से "एक" के स्थान पर "तीन" "अलोकिक दिवस" मनाना शुरु करें ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी (92) #26/04/22 #dineshapna











 

राजनीति बदलने, भ्रष्टाचार हटाने, जनता के हित मे ! आम आदमी पार्टी अब है, राजस्थान के उदयपुर मे ! संवाद से संगठन तक ! संगठन से सत्ता तक ! सत्ता से सेवा तक ! सेवा से आम आदमी तक ! सीए. दिनेश चन्द्र सनाढ्य जिला अध्यक्ष - आम आदमी पार्टी, राजसमन्द व सभी पदाधिकारी व सभी कार्यकर्ता M - 9414170270 (93) #27/04/22





 

Tuesday 26 April 2022

★श्रीवल्लभाचार्य जी के प्राकट्य दिवस ★श्रीनाथजी के मुखारविंद के प्राकट्य दिवस ★श्रीसद्दू पाण्डे जी को "प्रथम दर्शन दिवस" की बहुत - बहुत - बहुत बधाइयाँ ! आज का दिन वि.स. १५३५ में वैशाख कृष्ण एकादशी (26/04/2022) को श्रीनाथजी के मुखारविंद प्राकट्य व श्रीसद्दू पाण्डे जी को प्रथम दर्शन का अलोकिक दिन के साथ श्री वल्लभाचार्य जी का प्राकट्य दिवस है ! ★वि.स. १५३५ में वैशाख कृष्ण एकादशी को श्रीसद्दू पाण्डे जी को श्री गोवर्धननाथजी के मुखारविन्द का प्राकट्य के दर्शन हुए, व श्री गोवर्धननाथजी ने स्वयं सद्दू पाण्डे से कहां कि मेरा नाम देवदमन है तथा मेरे अन्य नाम इन्द्रदमन और नागदमन भी है। ★इसी दिन वि.स. १५३५ में वैशाख कृष्ण एकादशी को छत्तीसगढ़ के चम्पारण्य में श्री वल्लाभाचार्य का प्राकट्य हुआ। तो हम श्रीनाथजी व श्रीसद्दू पाण्डे जी के प्राकट्य व प्रथम दर्शन के "अलोकिक दिन" को कैसे भूल गये ? सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी (91) #26/04/22 #dineshapna