Monday 29 July 2019

ब्राह्मण है हम हम्मारे गुरु जी ने कहा हे? बनिया धन का भूखा होता है। क्षत्रिय खून का प्यासा होता है। दलित अन्न का भूखा होता है। पर ब्राम्हण? साहब ब्राम्हण सम्मान का भूखा होता है। ब्राम्हण को सम्मान दे दो वो तुम्हारे लिऐ जान देने को तैयार हो जाऐगा। अरे दुनिया वालो आजमाकर तो देखो हमारी दोस्ती को। मुसलमान अशफाक उल्ला खान बनकर हाथ बढ़ाता है,हम बिस्मिल बनकर गले लगा लेते है। क्षत्रिय चंद्रगुप्त बनकर पैर छू लेता है,हम चाणक्य बनकर पूरा भारत जितवा देते है। सिख भगत सिह बनकर हमारे पास आता है। हम चंद्रशेखर आजाद बनकर उसे बेखौफ जीना सिखा देते है। कोई वैश्य गाधी बनकर हमे गुरु मान लेता है हम गोपाल कृष्ण गोखले बनकर उसे महात्मा बना देते है। और कोई शूद्र शबरी बनकर हमसे वर मागता है, तो हम उसे भगवान से मिलवा देते है। अरे एक बार सम्मान तो देकर देखो हमें........... ........ फर्ज न अदा करे तो कहना जय जय राम!!जय जय परशुराम!! -- पुराणों में कहा गया है - विप्राणां यत्र पूज्यंते रमन्ते तत्र देवता । जिस स्थान पर ब्राह्मणों का पूजन हो वंहा देवता भी निवास करते हैं अन्यथा ब्राह्मणों के सम्मान के बिना देवालय भी शून्य हो जाते हैं । इसलिए ब्राह्मणातिक्रमो नास्ति विप्रा वेद विवर्जिताः ।। श्री कृष्ण ने कहा - ब्राह्मण यदि वेद से हीन भी तब पर भी उसका अपमान नही करना चाहिए । क्योंकि तुलसी का पत्ता क्या छोटा क्या बड़ा वह हर अवस्था में कल्याण ही करता है । ब्राह्मणोंस्य मुखमासिद्...... वेदों ने कहा है की ब्राह्मण विराट पुरुष भगवान के मुख में निवास करते हैं इनके मुख से निकले हर शब्द भगवान का ही शब्द है, जैसा की स्वयं भगवान् ने कहा है की विप्र प्रसादात् धरणी धरोहम विप्र प्रसादात् कमला वरोहम विप्र प्रसादात्अजिता$जितोहम विप्र प्रसादात् मम् राम नामम् ।। ब्राह्मणों के आशीर्वाद से ही मैंने धरती को धारण कर रखा है अन्यथा इतना भार कोई अन्य पुरुष कैसे उठा सकता है, इन्ही के आशीर्वाद से नारायण हो कर मैंने लक्ष्मी को वरदान में प्राप्त किया है, इन्ही के आशीर्वाद से मैं हर युद्ध भी जीत गया और ब्राह्मणों के आशीर्वाद से ही मेरा नाम "राम" अमर हुआ है, अतः ब्राह्मण सर्व पूज्यनीय है । और ब्राह्मणों का अपमान ही कलियुग में पाप की वृद्धि का मुख्य कारण है । - किसी में कमी निकालने की अपेक्षा किसी में से कमी निकालना ही ब्राह्मण का धर्म है, समस्त ब्राह्मण सम्प्रदाय को समर्पित🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


राजसमन्द मेडीकेयर सिविल सोसाइटी व अपना ट्रस्ट, राजसमन्द के द्वारा विचार गोष्ठी व सम्मान समारोह आयोजित 28.07.2019 को किया ! "स्वास्थ्य सेवाओं मे आम जनता की भागीदारी'" विषय पर सरकार , प्रशासन व आम जनता के बीच विचार मंथन किया ! साथ ही 14 चिकित्सा क्षैत्र से, 8 समाज सेवा क्षैत्र से, 4 शिक्षा क्षैत्र से, 2 पुलिस क्षैत्र से व 2 पत्रकारिता क्षैत्र से व्यक्तियों को सम्मानित किया !









































Sunday 21 July 2019

मध्यप्रदेश / 6 रु. में तैयार सिंथेटिक दूध 40 रु. लीटर बेचते थे, हर माह 1.8 करोड़ का कारोबार भिंड-मुरैना के तीन लोगों के खिलाफ भोपाल में केस दर्ज, विधानसभा में गूंज मुख्यमंत्रीबोले- ऐसे लोग मानवता के दुश्मन, कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी Dainik Bhaskar Jul 21, 2019, 10:52 AM IST भोपाल/ग्वालियर.एसटीएफ ने भिंड-मुरैना में सिंथेटिक दूध का काराेबार करने वाले तीन लोगों के खिलाफ धाेखाधड़ी (420) एवं अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इनमें मुरैना का एक डेयरी संचालक, भिंड के लहार का एक चिलिंग सेंटर का संचालक और एक आइस फैक्टरी का मालिक शामिल है। भिंड-मुरैना से राेजाना प्रदेश के अलग-अलग शहरों में 15 हजार लीटर सिंथेटिक दूध सप्लाई किया जाता था। एसटीएफ और खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अफसराें ने बताया कि 40 रु. लीटर की दर से सिंथेटिक दूध की सप्लाई की जाती थी, जबकि इसकी एक लीटर बनाने की लागत 6 से 8 रुपए के बीच हाेती थी। सिंथेटिक दूध बेचने से डेयरी काराेबारी को एक लीटर दूध पर 32 से 34 रुपए और राेजाना करीब 5 लाख रुपए का अतिरिक्त मुनाफा हाेता था। अनुमान के मुताबिक सिंथेटिक दूध काराेबारी हर महीने राज्य के विभिन्न शहराें में जहरीला दूध बेचकर 1 कराेड़ 80 लाख रुपए का काराेबार करते थे। पकड़ में न आए इसलिए असली दूध में की जाती थी मिलावट फूड लेबाेरेटरी टेस्ट अाैर दूसरी जांचाें में सीधे ताैर पर सिंथेटिक दूध पकड़ में न अाए, इसके लिए सिंथेटिक दूध की सप्लाई असली दूध के साथ मिलाकर की जाती थी। यह खुलासा एसटीएफ अाैर फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के अफसराें ने शुरूआती जांच में किया है। एसटीएफ एसपी (ग्वालियर) अमित सिंह ने बताया कि मुरैना के अंबाह में वनखंडेश्वर डेयरी के संचालक देवेंद्र गुर्जर, भिंड जिले के लहार में संचालित गिर्राज चिलिंग सेंटर के डायरेक्टर संताेष सिंह अाैर गाेपाल अाईस फेक्टरी के सचंालक राजीव गुप्ता के खिलाफ धाेखाधड़ी, फूड सेफ्टी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जल्द ही आराेपियाें की गिरफ्तारी कर, सिंथेटिक दूध के खरीदाराें के बारे में जानकारी जुटाकर कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि अंबाह की वनखंडेश्वर डेयरी से टीम ने आठ सैंपल लिए थे। जबकि लहार की दोनों फर्माें से सात सैंपल लिए थे। इनमें अंबाह की डेयरी से 14500 लीटर सिंथेटिक दूध अाैर लहार की दाेनाें डेयरी-चिलिंग सेंटर से 4100 लीटर सिंथेटिक दूध और 1500 किलाे पनीर जब्त किया था। एसटीएफ ने अभी केमिकल और शैंपू बेचने वाली फर्माें पर कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसे जांचें नकली दूध दूध काे बर्तन में तेजी से चम्मच से हिलाएं। सिंथेटिक दूध हाेगा ताे बर्तन में झाग बनेगा, जाे थाेड़ी देर बाद खत्म हाेगा। तत्काल नहीं। सिंथेटिक दूध काे छूकर भी पहचाना जा सकता है। इस दूध में अंगुली चलाकर निकालें। अंगुली पर साबुन के पानी की जैसी चिकनाहट मिलेगी। एेसा केवल सिंथेटिक दूध में हाेता है। सिंथेटिक दूध, असली दूध की अपेक्षा कड़वा हाेता है। इसे चखने पर शुद्ध दूध के जैसी मिठास का स्वाद नहीं मिलेगा। सीएम बोले- ऐसे लोग मानवता के दुश्मन, कड़ी कार्रवाई होगी सिंथेटिक दूध का मामला शनिवार को विधानसभा में भी गूंजा। सदस्यों ने केमिकल युक्त दूध को बच्चों और लोगों के लिए खतरा बताया और कड़ी कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने कहा कि कैमिकल युक्त दूध लोगों के लिए बड़ा खतरा है। बाद में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि इस काले कारोबार से जुड़े लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनता के स्वास्थ्य के साथ धोखा व खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। कोई नहीं बचेगा। ऐसे लोग समाज व मानवता के दुश्मन हैं


Saturday 13 July 2019

★इण्डस्ट्रीज के साथ पर्यावरण हो !★ ●आज श्रीनाथ स्टोन सप्लायर्स के स्टोन इण्डस्ट्रीज के नये फैक्ट्री परिसर के उद्घाटन पर जाने का अवसर मिला तो देखा कि फैक्ट्री के साथ नो (9) पेड़ बचाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ! यह 9 पेड़ बचाना 90 पेड़ लगाने के बराबर काम है ! ●इसके अलावा फैक्ट्री मालिक ने बताया कि 25% जमीन पेड़ लगाने के लिए सुरक्षित रखी है ! ●क्या माबँल इण्डस्ट्रीज वाले लोग इससें कुछ सीखेंगे ! ●अपना ट्रस्ट की ओ़र से 50 पेड़ वृक्षारोपण के लिए दिये जायेंगे ! CA.Dinesh Sanadhya www.dineshapna.blogspot.com





राजसमन्द जिला कलेक्टर को व मुख्यमंत्री को आदर्श क्रेडिट कोआँपरेटीव के विरुद्ध ज्ञापन राजसमन्द संघर्ष समिति के दिनेश चंद्र सनाढ्य, अमित वर्मा, पप्पूलाल कीर,सूर्य प्रकाश सनाढ्य,मांगीलाल सेठी भी मौजूद थे व उदयपुर संघर्ष समिति के भरत कुमावत ! ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव निवेशक हितार्थ संघर्ष समिति की संभागीय जनजागरण यात्रा के क्रम में आज समिति के हीरालाल सोनी, मनोरमा कोठारी, भरत कुमावत, विष्णुदत्त भट्ट,सुरेश सेन,तँवर आदि सदस्य प्रातः राजसमन्द प्रवास पर निकले जहां सर्वप्रथम समिति ने नाथूवास, आदर्श पीड़ित नाथद्वारा निवासी दिवंगत कालू लाल मीणा के घर पहुंचे और उनके परिवारजन से मिलकर उन्हें सांत्वना दी व दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित कीजिसमे नाथद्वारा संघर्ष समिति के सूर्यप्रकाश सनाढ्य, मांगीलाल सेठी,जसवंत मीणा, लीलाधर मीणा व दिवंगत की पत्नी केशी बाई, पुत्र निर्मल,कमल व पुत्री रेणु भी थी। उल्लेखनीय है कि दिवंगत कालूलाल ने भी 45 लाख रुपये आदर्श में जमा करवाये थे और 6 7 माह से पैसे प्राप्त करने के प्रयास कर रहा था 25 जनवरी को भी वह आदर्श की नाथद्वारा ब्रान्च पर जाकर पैसे मांगे पर उसे पैसे नहीं मिले जिससे क्षुब्ध होकर तड़के 26 जनवरी 2019 को अपने पुश्तेनी घर पर फाँसी लगा ली।। जिसपर कार्यवाही करते हुए संघर्ष समिति ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर दिवंगत के परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता प्रदान कर राहत देने की बात कही जिसपर कलक्टर महोदय नई सकारत्मक कार्यवाही करने का विश्वास दिलवाया। संघर्ष समिति ने राजसमन्द में भी पोस्ट कार्ड लिखवाकर प्रधानमंत्री को भेजे। साथ ही समिति ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर आदर्श पीड़ितों की व्यथा पर संवेदनशील होने के आग्रह के साथ इस प्रकार के हज़ारों पीड़ितों की राहतार्थ आपात जनहित कोष बनाने और इस सम्पूर्ण प्रकरण को शीग्रह सहजता से निपटाने हेतु उच्चाधिकार प्राप्त समिति एवम प्रत्येक जिले पर नोडल अधिकारी नियुक्त कर समाधान करने की मांग की।। राजसमन्द जिला कलेक्टर से भेंट करने में राजसमन्द संघर्ष समिति के दिनेश चंद्र सनाढ्य, अमित वर्मा, पप्पूलाल कीर,सूर्य प्रकाश सनाढ्य,मांगीलाल सेठी भी मौजूद थे। उदयपुर में संघर्ष समिति 13 जुलाई,शनिवार शाम 6 बजे फतहसागर पाल पर मौन कैंडल मार्च निकालकर दिवंगत को श्रद्धांजलि दी जाएगी।