Thursday 22 February 2024

★ यह थोड़ा है, थोड़े की और जरूरत है ! ★ जिला कलेक्टर, राजसमन्द को यदि नगरपरिषद के कार्यों को आम जनहित मे उपयोगी, सर्वजनहिताय व नियमानुसार करवाना हो, तो निम्न चार कार्य करने होगे :- (१) राजसमन्द के प्रत्येक वाडँ मे आमजन की 11 सदस्यों की समिति बने ! (२) नगरपरिषद के सभी विकास कार्यों की शुरू होने से पूर्व व बाद मे आमजन के हित मे उपयोगिता का मूल्यांकन वाडँ समितियों के माध्यम से हो ! (३) नगरपरिषद के प्रत्येक कार्यों के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूची व कार्य पूर्ण करने की समय सीमा निर्धारित हो, जिससे आमजन को परेशानी नहीं हो ! (४) नगरपरिषद मे शिकायत पुस्तिका हो तथा प्रतिमाह उसकी समीक्षा उच्चाधिकारियों व आमजन के समक्ष हो ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(131) #22/02/24 #dineshapna





 

Wednesday 21 February 2024

★ यह थोड़ा है, थोड़े की और जरूरत है ! ★ जिला कलेक्टर, राजसमन्द के द्वारा नगरपरिषद का आकस्मिक निरीक्षण किया तो पाया कि कई कर्मचारी "गैरहाजिर" पाये व कई विभागों मे काफी समय से "लम्बित पत्रावली" पाई गई ! (१) यह (निरीक्षण का कार्य) थोड़ा है, थोड़े (पत्रावली लम्बित क्यों है ?;जनता की शिकायत क्या है ? आदि प्रश्नों के जवाब) की और जरूरत है ! (२) आम जनता के नगरपरिषद से प्रश्न :- ◆ आम जनता के सही काम भी समय पर क्यों नहीं होते है ? ◆ सक्षम व्यक्तियों के नियम विरुद्ध कार्य शीघ्र कैसे होते है ? ◆ अवमानक सड़क /अन्य निर्माण कार्यों की शिकायत के बावजूद भी कोई सही तरीको से जाँच तक क्यों नहीं होती है ? ◆ अतिक्रमण पर समानता (आमजनता व सक्षमजन) के साथ कार्यवाही क्यों नहीं होती है ? (३) जिला कलेक्टर से निवेदन है कि नगरपरिषद के अधिकारीयो व आम जनता की समस्याओं के लिए आमने सामने बैठाकर समाधान कराये ! यदि कोई अधिकारी जनता की समस्याओं का समय पर समाधान नहीं करे, तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही हो ! तब ही इस तरह के निरिक्षण से ही आम जनता को लाभ मिल सकेगा ! (४) नगरपरिषद मे सक्षम / शक्कर खिलाने वालों के कार्य शीघ्र व नियम तोड़कर भी कर दिये जाते है किन्तु आम जनता के सही कार्य भी समय पर नहीं होते है, उल्टा आम जनता को नियम बताकर, शक्कर बटोरी जाती है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(130) #21/02/24 #dineshapna



 

Sunday 18 February 2024

★ परीक्षा काल ★ ( 2024 व 2025 ) ◆ 2 वर्ष ◆ (१) हमे श्रीनाथजी की साक्षात् आज्ञा का अक्षरश: पालन करना है और अन्य से भी इसकी पालना कराने का (१००%) प्रयास करना होगा ! (२) हमे श्रीनाथजी मन्दिर को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराकर, श्री सद्दू पाण्डे जी के वंशजों व बृजवासियों को उनके अधिकार दिलाना होगा ! (३) हम बृजवासियों व उदयपुर महाराणा के वंशजों को यह याद रखना होगा कि हमारे पूर्वजो ने श्रीनाथजी के समक्ष संकल्प लिया था कि हम मन्दिर को औरंगजेब / आतताइयों से जीवन के अन्तिम समय तक रक्षा करेगें ! आजकल नेता / अधिकारी भी ओरंगजेब / आतताइयों से कम नहीं है ! आत: हमें इनसे नाथद्वारा मन्दिर की रक्षा करनी है ! (४) हमें यह सदैव याद रखना चाहिए कि वह ही "सच्चा दोस्त" (सखा) है जो "आफत" के समय अपने दोस्त (सखा) के साथ खड़ा रहे व उसकी हर सम्भव सहायता करें ! हम बृजवासी भी श्रीनाथजी के सखा है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(129) #18/02/24 #dineshapna












 

★ आफत काल ★¿ (2021 से आज तक ...... ) ◆ 4 वर्ष व निरन्तर.........◆ (७) सरकार ने कोराना काल मे मन्दिर के दर्शनो पर नियंत्रण करना, श्रीनाथजी के दैनिक भोग मे कमी करना, मन्दिर की जमीनों की लूटना, मन्दिर के धन का दुरुपयोग करना, नेताओं द्वारा मन्दिर के मामलों मे अनावश्यक हस्तक्षेप करना, सरकारी अधिकारियों के द्वारा मन्दिर की सम्पत्तियो की लूट पर चुप्पी साधना, मन्दिर / पुष्टि मार्ग की परम्पराओं को तोड़ना शुरू कर दिया ! मन्दिर को केवल मुनाफा कमाने की दुकान बना दिया है ! (६) नाथद्वारा मन्दिर मण्डल के सदस्यों द्वारा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तरीकों से जमीन व धन की लूट शुरू कर दी तथा जमीन लूटने वालों को ही बोर्ड सदस्य बना दिया ! (५) कोठारिया रावले के त्याग के प्रतिफल मे उनकी घोर उपेक्षा ! (४) मेवाड़ के महाराणा जी के त्याग, दान व समर्पण के प्रतिफल मे उनकी घोर उपेक्षा ! (३) महाप्रभु श्रीवल्लभाचार्य जी के वंशज धन (बोर्ड सदस्यों) व शक्ति (सरकार) के सामने बेबस व मन्दिर की सम्पत्तियो की लूट के मूक दर्शक बन गये ! (२) श्रीनाथजी के सखा बृजवासियों को न्यूनतम दैनिक वेतन से भी कम वेतन दिया जा रहा है ! (१) महाप्रिय श्रीसद्दू पाण्डे जी के वंशजों की पूर्ण उपेक्षा व इतिहास तक से भी नाम गायब कर दिया, इसके लिए श्रीनाथजी का प्राकृट्य दिवस भी कभी नहीं मनाया जाता है ! क्योंकि यदि श्रीनाथजी का प्राकृट्य दिवस मनायेंगे तो श्रीसद्दू पाण्डे जी व बृजवासी का नाम लेना पड़ेगा व उनको अधिकार भी देना पड़ेगा ! जो मठाधीश / सरकार नहीं चाहती है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(128) #18/02/24 #dineshapna










 

Wednesday 14 February 2024

★ बसंत पंचमी व माँ सरस्वती जी पूजन की शुभकामनाएँ ! ★ (१) बसंत पंचमी को प्रकृति पूजन करे व प्रकृति का स्वागत करे ! इसके साथ माँ सरस्वती पूजन करके विद्या / ज्ञान को आत्मसात करने हेतु आराधना करें ! (२) विद्यां ददाति विनयं, विनयाद् याति पात्रताम्* । *पात्रत्वात् धनमाप्नोति धनात्, धर्मं ततः सुखम्* ॥ (३) माँ सरस्वती की कृपा आप और आपके परिवार पर हमेशा बनी रहे ! (४) माँ सरस्वती की कृपा कुछ नेताओं / कुछ अधिकारियों / कुछ सक्षम लोगों पर भी रहे व इन्हें सद्बुद्धि दे ! क्योंकि इन सभी का कर्तव्य है कि इनका कार्य "आमजन" हेतु ही हो किन्तु हकीकत मे इनके सभी कार्य "स्वहित" मे ही होते है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(127) #14/02/24 #dineshapna



 

Saturday 10 February 2024

★सनातन धर्म व श्रीराम की मर्यादाओं का कलयुग मे निजी व आर्थिक अनुचित लाभ लेना गलत !★ (१) श्रीराम लला के 22/01/24 को प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक दिवस पर हनुमान चालीसा का पाठ करना अनुकरणीय है किन्तु इसमें बालकों व विद्या मंदिर को माध्यम बनाकर गलत संख्या, गलत वर्ल्ड रिकॉर्ड व गलत समाचार प्रसारित कराना अनुचित है ! (२) सोफिया पब्लिक स्कूल ने 22/01/24 को 5070 बालकों / व्यक्त्तियों के द्वारा विद्यालय मे हनुमान चालीसा का पाठ करना बताया व एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड कंपनी द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट दिया जबकि हकीकत मे यह संख्या 500 से ज्यादा नहीं हो सकती है ! (३) स्कूल ने हनुमान चालीसा पाठ मे 500 व्यक्तियों के स्थान पर 5000 व्यक्ति बताये ! इस प्रकार सनातन संस्कृति के ऐतिहासिक ख्यातिनाम अवसर एवं सनातनी व्यक्तियों के नाम का अनुचित व्यक्तिगत एवं अपनी संस्था के लिए फायदा उठाने हेतु आम धर्म प्रेमी जन की भावनाओ को भुना कर, अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए बनावटी एवं मिथ्या आयोजन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जैसा मीडिया में प्रसारण किया, जो गलत एवं दुष्कृत्य है ! (४) एक हिन्दुस्तानी व सनातन संस्कृति रक्षा तथा विकास अभियान के पदाधिकारी ने निष्पक्ष जाँच व कानूनी कार्यवाही करने के लिए जिला पुलिस अधिक्षक, राजसमन्द को शिकायत दर्ज कराई है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(126) #10/02/24 #dineshapna