Sunday 25 February 2018

आओ ! " लोकतन्त्र " को " 365 लोकतन्त्र "" बनाये ! ◆आम जनता अधिकार माँगे, तो कर्तव्य निभाये ! ◆आम जनता कर्तव्य निभाकर, अधिकारी व नेताओ को सबक सिखाये ! ◆आम जनता 365 दिन जागरुक रह कर, अधिकारी व नेताओ को जागरुक करे ! ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● आरोग्य परिसर , राजनगर शहरी स्वास्थ्य केन्द्र व सीटी डिस्पेन्सरी राजगर परिसर मे राजसमन्द मेडिकेयर सिविल सोसाईटी के आग्रह व सहयोग से सन्त निरकारी मण्डल , राजसमन्द ने श्रमदान कर सफाई की ! इस परिसर की सफाई की जिम्मेदारी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारीयो की है , किन्तु अपेक्षित सफाई नही हो रही है ! अत: जनता ने स्व प्रेरणा से सफाई कर "स्वच्छता संदेश" दिया ! दिनेश सनाढ्य व रविनन्दन चारण ने आभार व्यक्त किया ! CA.Dinesh Sanadhya = 24.02.2018 www.dineshapna.blogspot.in





आरोग्य परिसर , राजनगर शहरी स्वास्थ्य केन्द्र व सीटी डिस्पेन्सरी राजगर परिसर मे राजसमन्द मेडिकेयर सिविल सोसाईटी के आग्रह व सहयोग से सन्त निरकारी मण्डल , राजसमन्द ने श्रमदान कर सफाई की ! इस परिसर की सफाई की जिम्मेदारी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारीयो की है किन्तु अपेक्षित सफाई नही हो रही है ! अत: जनता ने स्व प्रेरणा से सफाई कर "स्वच्छता संदेश" दिया ! दिनेश सनाढ्य व रविनन्दन चारण ने आभार व्यक्त किया ! CA.Dinesh Sanadhya = 24.02.2018 www.dineshapna.blogspot.in

















Monday 12 February 2018

★व्यापार की आड़ मे "चीन" "मालदीव" मे जमीन पर कब्जा कर मालदीव देश को गुलाम बना रहे है ! ★"भारत" मे भी "विदेशी कम्पनियो" (इण्डस्ट्रियल काँरिडोर मे) व्यापार के बहाने जब (जापान,अमेरिका,ब्रिटेन,चीन, व अन्य देश) जमीन खरीद कर कब्जा करेगे तो क्या.देश 2047 तक गुलाम नही हो जायेगा ? ★"इण्डस्ट्रियल काँरिडोर" की शुरुआत 2008 मे.सरकार द्वारा की गई जो 2014 की सरकार द्वारा अभी तक जारी है ! ★पहली सरकार ने "देश" को गुलाम बनाने की शुरुआत "इण्डस्ट्रियल काँरिडोर" मे विदेशी कम्पनियो के बहाने की, किन्तु बाद वाली "राष्ट्र भक्त सरकार" ने "देश व देशवासियो" को गुलाम बनाने का कार्य कर रही है ! ★आम जनता को "एकजुट" व "जागरुक होने की आवश्यकता है ! ★सरकार को भी "इण्डस्ट्रियल काँरिडोर" पर श्वेत पत्र जारी कर अपने राष्ट्र भक्ति का परिचय दे ! CA.Dinesh Sanadhya www.dmicrajasthan.blogspot.in www.dineshapna.blogspot.in