Wednesday 30 August 2023

★ एक बृजवासी के 12 यक्ष प्रश्न ? ★ ★ इन प्रश्नों का उत्तर कौन देगा ?★ (१) श्रीनाथजी का प्राकृट्य दिवस कब व इसका गूढ़ सत्य क्या ? (२) श्रीनाथजी व बृजवासियों के ( सन् 1409 से 1506 ) 97 वर्ष का इतिहास क्या ? (३) श्रीनाथजी की साक्षात् आज्ञा व स्वप्न आज्ञा की पालना क्यों नहीं ? (४) जीवन्त पुष्टिमार्ग व ज्ञान पुष्टिमार्ग क्या ? (५) श्रीनाथजी का रथ व सिंहाड़ के प्रथम स्थान की उपेक्षा क्यों ? (६) श्रीनाथजी के "सेवक से मठाधीश" बनने का सफ़र (सन् 1876 से 2023 तक) की हकीकत क्या ? (७) श्रीनाथजी के "सखा से बन्धुआ मजदूर" बनाने के सफ़र की हकीकत क्या ? (८) नाथद्वारा मन्दिर पर सन् 1959 से सरकारी नियंत्रण क्यों ? (९) श्रीनाथजी की सम्पत्ति / जमीन / धन की लूट क्यों व कब तक ? (१०) श्रीनाथजी व पुष्टिमार्ग की परम्पराओं व भावनाओं को क्यों तोड़ा जा रहा है ? (११) श्रीनाथजी मन्दिर का नियंत्रण असक्षम हाथो मे क्यों ? (१२) श्रीनाथजी मन्दिर की जमीन व धन का दुरुपयोग क्यो व कब तक ? सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(73) #31/08/23 #dineshapna


























 

भाई बहन के अटूट विश्वास व प्रेम के पावन पर्व रक्षाबंधन की आपको हार्दिक शुभकामनाएँ । ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी भाई-बहनों के बीच प्रेम व विश्वास का ये बंधन अटूट हो । *Happy Raksha Bandhan* 💐💐


 

★अद्वितीय गुरुजन सम्मान व सहपाठी / मित्रजन स्नेह सम्मेलन★ गुरुजन सम्मान व स्कूल/कॉलेज सहपाठियों/मित्रो का स्नेह-मिलन का 40 साल बाद अविस्मरणीय व अद्वितीय आयोजन आज दिनांक 27/08/23 रविवार समय 4 pm पर हुआ उसके मुख्य संयोजक नन्द लाल काबरा, श्याम लाल काबरा ,संम्पत लोढा सह संयोजक दिलीप जी कसेरा , अशोक तलेसरा, तखत मल कोठारी, बंकेश सनाढ्य, सीए. दिनेश सनाढ्य, राजेश मारवाड़ी, मधुकांत औदीच्य, धर्मेंद्र बागोरा, लक्ष्मी लाल परिहार, सुंदर लाल कुमावत, नवनीत काबरा आदि थे । इस कार्यक्रम मे सर्वप्रथम गणेश जी का पूजन, भारत माता का पूजन व दीप प्रजवल्लित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इसके बाद उपस्थित गुरुजन जय देव जी गुर्जरगौड़, हरिनारायण जी डाबी, हलधर जी कुमावत, जीवन सिंह जी गोरवाड़ा, पूनम चंद जी जैन, दया शंकर जी पालीवाल, जगदीश जी शर्मा, शेष नारायण जी डाबी, रघु नाथ जी शर्मा, शंकर लाल जी उपाध्याय, गोपाल दास जी कुमावत का सम्मान उपरणा, सोल, पगड़ी, मोमेन्टो एवं श्रीनाथजी की तस्वीर देकर सम्मानित किया । इसके पूर्व बंकेश सनाढ्य ने उपस्थित सभी स्कूल/कॉलेज सहपाठियों/मित्रो की क्लास हाजरी भरी जिसका सभी सहपाठियों ने "उपस्थित श्रीमान् जी" कह कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । इसके बाद में दिवंगत गुरूजन एवं सहपाठी मित्रों को श्रृद्वाजंली दी गई । सीए. दिनेश सनाढ्य ने आयोजन में उपस्थित सभी स्कूल/कॉलेज सहपाठियों/मित्रो को एक एक करके आमंत्रित करके सभी का परिचय कराया तथा सभी ने अपना अपना परिचय स्वयं दिया इसके साथ ही जिन मित्रों के साथ उनकी धर्म पत्नी आई उन्होंने भी अपना परिचय दिया । इस स्नेह मिलन कार्यक्रम मे कानपुर, दिल्ली, मुम्बई, इंदौर, भोपाल, अहमदाबाद, बडोदा, सूरत, जामनगर, जयपुर, उदयपुर, राजसमन्द,आदि जगह के सभी पुराने करीब 350 सहपाठी मित्र छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए । उक्त आयोजन में पुरानी यादें, हँसी मजाक आदि पर चर्चा हुई । सबको बहुत आंनद आया । उक्त आयोजन में मांगी लाल मांडोत, अम्बा लाल लोढा, एस एन बाहेती , अशोक तलेसरा, नन्द लाल काबरा, रचना तैलंग, मीना वाधवानी, डाँ. जुगलकिशोर छापरवाल ने अपने अपने विचार रखे । गुरूजन श्री दया शंकर पालीवाल, हलधर कुमावत,पूनम चंद जैन, जीवन सिंह गोरवाड़ा, गोपाल दास कुमावत ने आयोजन के सम्बंध में विचार व्यक्त किये तथा सभी को आर्शीवाद प्रदान किया । पत्रकार विजय शर्मा, गणेश कुमावत,प्रमोद जोशी आदि पत्रकारो को सम्मानित किया । बाद में राष्ट्रीय गान हुआ व आने वाले आगन्तुक का आभार हुआ । संचालन सीए. दिनेश सनाढ्य ने किया । बाद में भोजन प्रसादी लेकर सभी ने प्रस्थान किया । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(72) #30/08/23 #dineshapna