Sunday 4 November 2018

★★ दीपावली की शुभकामनाएं - जनता की कसौटी से चुनावी माहौल मे ! ★★ ★धनतेरस - 70 वर्ष से देश के "धन को लूटने वाली" "कांग्रेस" के लिए ! ★रुप चौहदस - "दोनो पार्टियों" के दिखावे के "रुप के लिए" ! ★दीपावली - 10 वर्ष से केवल "बीजेपी" अपनी "दीपावली मना रही है" ! ★अन्नकूट - "दोनो पार्टियां" आम जनता को "कूट - कूट कर लूट रही है" ! ★भाई दूज - 3 वर्ष से "आप पार्टी" आम आदमी के हित की रक्षा करके "भाई का कर्ज चुका रहा है" ! ◆◆ दिनेश सनाढ्य ◆◆ आप जननेता, राजसमन्द ■■05.11.2018■■



●जहाँ रक्षक ही भक्षक बन जाये तो कौन करे रक्षा !● ★★★★एक ओर दीपावली पर "फटाकों से प्रदूषण" फैल रहा है , तो यहाँ "पेड़ काटकर कैसे पर्यावरण की रक्षा" की जा रही है !★★★★ ■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■ आमेट , राजसमन्द (राजस्थान) में कई पेड़ो पर चली आरी, प्रशासन ने बन्द की आँखे । वट वृक्ष पर चली आरी। गांधी चबूतरे पर टहनियां हटाने के नाम पर वट वृक्ष के बड़े बड़े तने कटे। एक न्यूज लगवाओ जी। पेड़ लगाने से ज्यादा जरुरी, पेड कटने से बचाओ ! पंछीयो का घर उजाड़ा जा रहा है ! कुछ दिनों में नगरपालिका व लोगो ने भीलवाड़ा रोड, गणेश चोक, गांधी चबूतरा, व अन्य जगह वर्षो पुराने पेड़ो पर आरी चला दी। जानकारी के अनुसार बरगद की कटाई बिना परमिशन के आस पास की दुकान वालो ने 3000 से 4000 हजार मे एक तने की कटाई के दिये। दो तने शेष है वो भी मधु मक्खी बैठी होने से बचे। ★★क्या प्रशासन सो रहा है ! क्या प्रशासन की मौन स्वीकृति है !★★ फ़ोटो-आमेट में ग़ांधी चबूतरे पर कलम किया बरगद का ! https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2180167542003234&id=100000300273580


Wednesday 24 October 2018

कांग्रेस - बीजेपी से कुछ महत्त्वपूर्ण प्रश्न जिनका दोनो पार्टियों कोई उत्तर नही दे रही है, उल्टा केवल एक दूसरे पर केवल आरोप लगा कर '"आम आदमी" को मूर्ख बना रहे है ! ★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★ (1)अब आम आदमी दोनो पार्टियों की सच्चाई समझ चुकी है ! (2)"आम आदमी पार्टी" ने आरोप लगाने के स्थान पर • सच्चाई आम जनता के सामने रखी तथा • आम जनता के हित के कार्य प्रतिकूल परिस्थितियों मे 3 साल मे जनहित के काम करके बताये ! ★राजनीति करने नही , बदलने आये ! ★जो कहा , सो किया ! ★इतिहास बताते व वादे करते नही , करके बताते है ! ★वोट "वादे" करके नही माँगते , "काम" करके माँगते है ! ★इसलिए हम "कांग्रेस - बीजेपी" से "अलग व श्रेष्ठ" है ! ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● -- ■ दिनेश सनाढ्य - ■ आप नेता व आमजन नेता , राजसमन्द (राजस्थान)












Thursday 11 October 2018

★★ आम आदमी जाग गया :: झूठे वादो के दिन भाग गये ★★ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ (1)राजसमन्द की फोरलेन - असुविधाजनक व असुरक्षित सड़क तथा अमानक निर्माण व लूट की दुकान (2)शिक्षा का हाल - सरकारी स्कूल बेहाल तथा निजी स्कूल को लूट की खुली छूट (3)जमीन व बजरी - अतिक्रमण की खुली छूट तथा बजरी पाबन्दी के बावजूद भी लूट की छूट (4)झील व नदी - पानी लाने के जनता से झूठे वादे तथा तालेड़ी व गोमती को नदी से नाला बनाया (5)पर्यावरण - संरक्षण के स्थान पर भक्षण तथा काम व नियमो के नाम पर लूट (6)बिजली का झटका - बिजली की दरो से लूट तथा बिजली चोरी की खुली छूट (7)भ्रष्टाचार का बोलबाला - सभी विभागो को लूटने की छूट तथा नेताओ का "सक्षम जनता" को संरक्षण ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● ■■ आम जनता अब "कांग्रेस - बीजेपी" को "7 मुद्दो" पर "7 दिसम्बर" को दिन मे "7 तारे" दिखायेगी ! ■■ "आम आदमी पार्टी" ने आम आदमी के लिए "दिल्ली मे काम करके दिखाये" ! ◆◆◆◆दिनेश सनाढ्य - आप नेता, राजसमन्द◆◆◆◆