Thursday 29 October 2020

★★श्रीनाथजी मन्दिर मे 120 वर्ष के अन्तर को समझे व समझाये!★★ सन् 1900 मे :- (१) श्रीजी मन्दिर मे बृजवासीयो का क्या स्थान था ? (२) श्रीजी मन्दिर के प्रति शासन (तत्कालीन शासक उदयपुर महाराणा जी) का रवैया कैसा था ? (३) श्रीजी मन्दिर की सेवा मे महाराजश्री कितना समय व कितना आत्म समर्पण करते थे ? (४) श्रीजी के प्रसाद की गुणवत्ता कैसी थी ? सन् 2020 मे :- (१) बृजवासियों का स्थान ........................? (२) शासन का रवैया ...............................? (३) महाराजश्री की सेवा ..........................? (४) प्रसाद की गुणवत्ता ............................? आप वल्लभाचार्य जी बनो, नहीं तो सद्दू पाण्डे तैयार है ! ★★ जयश्रीकृष्ण ★★ ★★ श्रीकृष्णार्पण ★★ दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #dineshapna - 29/10/20 Nathdwara, nathdwara mandir, nathdwara temple, nathdwara news, nathdwara live, nathdwara samachar, nathdwara town, shree nathji, shree nathji darshan, shree nathji mandir, shree nathji temple, vallabhacharyji, goswami, goswami vishal, maharaj shree, darshan timing,















 

Wednesday 28 October 2020

एक बृजवासी की नज़र से 120 वर्ष का अन्तर समझे ! "◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆●◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ●पहले 2020 से वैष्णवों को श्रीनाथजी के दर्शन नि:शुल्क कराये जाते थे ! ●किन्तु 2020 मे उन वैष्णवों से 350/- रु. व 50/- रु. वसूल किये जा रहे है ! "◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆●◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ एक बृजवासी की नज़र मे यह है कि कम से कम आम वैष्णव से 50/- रु. के स्थान पर "नि:शुल्क" प्रवेश दिया जाना चाहिए ! जो सक्षम वैष्णव श्रीनाथजी के चरणों मे जाना चाहता है उनसे आप 350/- रु. के स्थान पर 400/- रु. ले ! इसके अलावा प्रत्येक दर्शन मे 50 वैष्णवों को "200/- रु." मे तुरन्त रजिस्ट्रेशन (उसी दिन) की सुविधा भी दी जानी चाहिए ! "◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆●◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ श्रीनाथजी के दर्शन कराने के लिए रुपये लेना (रजिस्ट्रेशन से या अन्य तरीकों से) दोनों गलत है ! "◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆●◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ CA. Dinesh Sanadhya - 28/10/2020 www.dineshapna.blogspot.com Nathdwara, nathdwara mandir, nathdwara temple, nathdwara news, nathdwara live, nathdwara samachar, nathdwara town, shree nathji, shree nathji darshan, shree nathji mandir, shree nathji temple, vallabhacharyji, goswami, goswami vishal, maharaj shree, darshan timing,









 

Tuesday 27 October 2020

★गोस्वामी विशाल जी 120 वर्ष का अन्तर बता कर वैष्णवजन को अच्छा सन्देश दे रहे है !★ ■मोतीमहल, भवन का अन्तर तो बता दिया ! अब कृपया मोती महल मे रहने वाले महाराजश्री के पुष्टि प्रवचन का अन्तर भी बता दे ! कि सन् 1900 मे महाराजश्री पुष्टि मार्ग पर कैसे व क्या प्रवचन देते थे, व अब सन् 2020 मे महाराजश्री पुष्टि मार्ग पर कैसे व क्या प्रवचन देते है ! यह पुष्टि प्रवचन का अन्तर आम वैष्णवों को बताना चाहिए ! ■श्रीनाथजी के ऊपर ध्वाजाजी का अन्तर तो बता दिया ! अब कृपया श्रीनाथजी की महाराजश्री के द्वारा की जा रही सेवा का अन्तर भी बता दे ! कि सन् 1900 मे महाराजश्री के द्वारा श्रीनाथजी की सेवा कैसे व कितने समय करते थे, व अब सन् 2020 मे महाराजश्री सेवा कैसे व कितने समय करते है ! यह महाराजश्री के द्वारा श्रीनाथजी की सेवा करने का अन्तर आम वैष्णवों को बताना चाहिए ! दिनेश - एक बृजवासी - 28/10/2020 www.dineshapna.blogspot.com Nathdwara, Nathdwara mandir, nathdwara temple, nathdwara news, nathdwara live, nathdwara samachar, shree nathji, shree nathji darshan, shree nathji mandir, shree nathji temple,











 

★गर्व से कहो ! आप ब्राह्मण हो !★ *ब्राह्मण के लिये जरुरी तीन-* 1-सँस्कार , 2- मेहनत , 3-भाईचारा ॥ *ब्राह्मण को प्रिय तीन-* 1-न्याय , 2-नमन , 3-आदर ।। *ब्राह्मण को अप्रिय तीन-* 1-अपमान, 2- विश्वासघात , 3-अनादर ॥ *ब्राह्मण को महान बनाने वाले तीन-* 1-शरणागत रक्षक, 2-दयालुता, 3-परोपकार ।। *ब्राह्मण के लिये अब जरुरी तीन-* 1-एकता , 2-सँस्कार , 3-धर्म पालन ।। *ब्राह्मण को जोङने वाली तीन-* 1-गौरवशाली इतिहास, 2- परम्पराएँ , 3- हमारे आदर्श ।। *ब्राह्मण के लिये छोङने वाली तीन-* 1-बुरी संगत , 2- कुप्रथाएँ , 3- आपसी मनमुटाव ॥ *ब्राह्मण को डुबोने वाली तीन-* 1-दारु , 2-दोगङ , 3-दगा ।। *जय परशुराम ...हर हर महादेव* *ब्राह्मणो का योगदान -* भारत के क्रान्तिकारियो मे *90% क्रान्तिकारी ब्राह्मण* थे । जरा देखो कुछ मशहूर ब्राह्मण क्रान्तिकारियो के नाम *ब्राह्मण स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी* चंद्रशेखर आजाद सुखदेव विनायक दामोदर सावरकर( वीर सावरकर ) बाल गंगाधर तिलक रानी लक्ष्मी बाई पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल मंगल पान्डेय लाला लाजपत राय देशबन्धु डा. राजीव दीक्षित शिवराम राजगुरु विनोबा भावे गोपाल कृष्ण गोखले कर्नल लक्ष्मी सह्गल ( आजाद हिंद फ़ौज की पहली महिला ) पण्डित मदन मोहन मालवीय डा. शंकर दयाल शर्मा रवि शंकर व्यास मोहनलाल पंड्या महादेव गोविंद रानाडे बाल गंगाधर तिलक चक्रवर्ती राजगोपालाचारी बिपिन चंद्र पाल नर हरि पारीख हरगोविन्द पंत गोविन्द बल्लभ पंत बदरी दत्त पाण्डे प्रेम बल्लभ पाण्डे भोलादत पाण्डे लक्ष्मीदत्त शास्त्री मोरारजी देसाई महावीर त्यागी बाबा राघव दास स्वामी सहजानन्द यह है ब्राह्मणो का भारत की आजादी मे योगदान , तुम्हारा क्या है ? जरा बताओ तो तुम किस अधिकार से स्वयं को भारतीय कहते हो और ब्राह्मणो का विरोध करते हो । मुझे गर्व है मैं ब्राह्मण हूं । यदि ब्राह्मण नही होगा तो किसी का भी अस्तित्व नही होगा । *अथर्व वेद के 5/19/10 मे स्पष्ट लिखा है बाह्मणो की उपेक्षा व तिरस्कार की बात सोचने मात्र से ही सोचने वाले का सर्वस्व पतन होना शुरू हो जाता है ।* क्योकि ◆ब्राह्मण दान देने पे आया तो -दधीचि, ◆दान लेने पे आया तो सुदामा ◆ परीक्षा लेने पे आया तो -भृगु, ◆तपोबल पे आया तो कपिल मुनि ◆अहंकार को दबाने पे आया तो अगस्त मुनि ◆धर्म को बचाने पे आया तो आदि शंकराचार्य ◆नीति पे आया तो ... -चाणकय, ◆नेतृत्व करने पे आया तो -अटल बिहारी, ◆बग़ावत पे आया तो -मंगल पांडे, ◆क्रांति पे आया तो -चंद्रशेखर आज़ाद, ◆संगठित करने पे आया तो -केशव बलिराम हेगड़ेवार, ◆संघर्ष करने पे आया तो -विनायक राव सावरकर ◆निराश हुआ तो -नाथु राम गोडसे और ◆क्रोध मे आया तो -परशुराम *कुछ बात तो है कि हस्ती मिटती नही हमारे ब्राह्मण देवताओं की।* *मिट गये मिटाने वाले हमारे ब्राह्मण देवताओं को* *ब्रम्हाशक्ति विजयते* *समस्त ब्राम्हण परिवार*