Thursday 30 June 2022

आम आदमी का ज्ञान व समझ तंत्र ! हिन्दू धर्म व देश की एकता का मंत्र ! हिन्दू धर्म व हिन्दुओं को मुगलों ने "तलवार से", अंग्रेजों ने "फूट डालकर", कांंग्रेस ने "संविधान विरुद्ध कानून बनाकर" व बीजेपी ने "दिखावा करके" नुकसान किया ! ★अब केवल "संविधान की पालना" सुनिश्चित करने का समय आ गया है ! ★देखना है कि संविधान की १००% पालना कौन कराये ? (कांंग्रेस / बीजेपी / आम आदमी पार्टी) एक आम आदमी (हिन्दुस्तानी) के दो मूल मंत्र है (संविधान की पालना हेतु) :- (१)संविधान विरुद्ध कानून जो हिन्दू विरोधी भी है, उन्हें तुरन्त हटाये जाये :- ◆हिन्दू धर्म दान एक्ट 1951 ◆पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991 ◆हिन्दू विरोधी 30 काले कानून ! (२)संविधान अनुरूप कानून बने व उनकी पूर्ण पालना सुनिश्चित हो :- ◆समान नागरिकता कानून बनाये ! ◆जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाये ! ◆संविधान के अनुरूप ही कानून बने ! संविधान के विरुद्ध कोई भी धर्माचरण हो, उन्हें अवैध घोषित किया जाये ! "कांंग्रेस" ने हिन्दू धर्म विरोधी कानून बनाये ! (संविधान विरुद्ध कानून) "बीजेपी" ने धर्म व दंगों की राजनीति की ! (संविधान विरुद्ध कार्य) "आम आदमी पार्टी" ने हमेशा आमजन के काम की राजनीति की है ! (संविधान की पालना के कार्य) सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी #(127) #30/06/22 #dineshapna


 

Monday 27 June 2022

★"सतत् पर्यावरण अभियान" की शुरुआत !★ एक दिन नहीं, 365 दिन मनायें पर्यावरण दिवस ! (१)28/05/2022 को नानजी भाई गुर्जर के जन्मदिन, अपनी जन्मभूमि पर, सतत् मनाने के लिए, अपनो के लिए कुछ करने, जन्म जन्मान्तर तक विरासत देने हेतु "सतत् पौधरोपण" के साथ 50 पौधे, अपने 50 वें जन्मदिन पर लगाये तथा जन्मदिन मे आपस मे मिठास बनाने के लिए 50 किलो खीर व 50 किलो लड्डू के साथ मनाया ! (२)28/06/2022 को इस अभियान में पौधारोपण, उसका संरक्षण, सुझाव, सरकारी सहयोग, जन सहयोग, विषय विशेषज्ञों के विचार तथा व्यक्तियों को प्रकृति से लगाव आदि विषय पर संगोष्ठी व कार्य की समीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । (३)आगामी "सतत् पर्यावरण अभियान" की समीक्षा व संगोष्ठी कार्यक्रम 28/07/2022 को है । (४)इस अभियान से जुड़कर "सक्रिय सदस्य" बने । (५)सम्पर्क करें :- नानजी भाई गुर्जर - संस्थापक अध्यक्ष , सीए. दिनेश सनाढ्य, - सचिव सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी #(126) #27/06/22 #dineshapna









 

Thursday 23 June 2022

आम आदमी पार्टी, राजसमन्द के एक आम आदमी का लक्ष्य ! हिन्दूओ के ●विरोध मे कांंग्रेस व ●साथ मे दिखावे मे बीजेपी ! "कांंग्रेस" को हिन्दूओ के वोट तो चाहिए किन्तु हिन्दुओं के "पीठ पिछे छुरा" मारा क्योंकि :- (१)कांंग्रेस ने "संविधान/हिन्दू विरोधी कानून" बनाये व अंग्रेजों के समय बने कानूनो को आत्मसात किये ! इस प्रकार कांंग्रेस ने हिन्दू विरोधी 30 काले कानूनों के द्वारा हिन्दुओं के पीठ पिछे छुरा मारा ! (२)कांंग्रेस यदि हिन्दुओं की हितैषी है तो केवल उक्त हिन्दू विरोधी 30 काले कानून को हटाने मे बीजेपी सरकार का साथ दे, तो यह कांंग्रेस की भूल सुधार व हिन्दुओं से सच्ची क्षमा याचना होगी ! "बीजेपी" हिन्दू राष्ट्र बनाने की सच्चे मन से बात करती है तो :- (१)बीजेपी हिन्दू राष्ट्र बनाने के सपने दिखाने व इस सपने के बदले वोट चुराने से पहले केवल एक काम करे कि उक्त हिन्दू विरोधी 30 काले कानूनो को शीघ्र एक वर्ष मे हटाये ! (२)बीजेपी हिन्दू राष्ट्र बनाने से पूर्व दम व ईमानदारी हो तो ●समान नागरिकता कानून बनाये ! ●जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाये ! ●संविधान/धर्मनिरपेक्षता के विरुद्ध 30 काले कानून हटाये ! "आम आदमी पार्टी, राजसमन्द" के एक आम आदमी का एक ही संकल्प/लक्ष्य है कि "संविधान विरुद्ध बने कानून" व हिन्दू "विरोधी 30 काले कानूनों" को हटवाने के लिए सभी विकल्पों पर कार्य करेंगे ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी #(124) #23/06/22 #dineshapna





 

Tuesday 21 June 2022

आम आदमी पार्टी, राजसमन्द की ओर से :- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं ! (21 जून) एक योग, जो शारीरिक सक्षमता देता है, और दूसरा योग, जो राजनीतिक कुटिलता देता है ! सभी योजनाओ की सार्थकता हेतु "सामाजिक समीक्षा" हो ! ★राजनीतिक योग की क्रिया व प्रतिक्रिया की हकीकत जाने !★ (१)कांंग्रेस जब "सत्ता मे" होती है तो भ्रष्टाचार के मामले मे अपने चहेतों (सरकारी अधिकारीयो) के विरुद्ध "जाँच का आदेश ही नहीं" देती है ! (भ्रष्टाचार) (२)किन्तु कांंग्रेस जब "विपक्ष मे" होती है तो भ्रष्टाचार की कानूनी "जाँच को रोकने / नहीं होने देने के लिए सत्याग्रह / आन्दोलन" करती है ! (भ्रष्टाचार) (३)कांंग्रेस मे कुछ नेता प्रत्यक्ष (Direct) तरीकों सेे भ्रष्टाचार करते है, (स्वयं को फायदा लेना) जबकि बीजेपी के कुछ नेता अप्रत्यक्ष (Indirect) तरीकों सेे भ्रष्टाचार करते है ! (चहेते काँरपोरेट को फायदा देना) (४)कांंग्रेस वोट के लिए "मुस्लिमो का पक्ष" लेती है, तो बीजेपी वोट के लिए "हिन्दूओ का पक्ष" लेती है ! आम आदमी पार्टी केवल "आम आदमी (हिन्दू - मुस्लिम - अन्य) का पक्ष" लेती है ! (५)आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के लिए Direct / Indirect कोई भी तरीका नहीं अपनाती है ! भ्रष्टाचार के विषय पर अपने अधिकारियों को बचाना तो दूर, पंजाब मे "अपने (आप पार्टी के) ही मन्त्री के विरुद्ध कार्यवाही" की है ! (जो ईमानदारी का प्रमाण है !) (६)कांंग्रेस का आम जनता के हित मे कोई भी योजना लाते है तो उसके छुपा हुआ ऐजेण्डा "स्वहित" होता है, तो बीजेपी का "काँरपोरेट हित", जबकि आम आदमी पार्टी का स्पष्ट ऐजेण्डा "आम आदमी का हित" ही रहता है ! (७)यदि कांंग्रेस / बीजेपी की जनहित की योजनाओ का कोई "छुपा हुआ ऐजेण्डा" नहीं है तो योजनाओं की "सामाजिक समीक्षा" कराये ! जिसके लिए आम आदमी तैयार है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी #(122) #21/06/22 #dineshapna








 

Monday 20 June 2022

★आम आदमी पार्टी, राजसमन्द का राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन★ (१)अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार हो ! हमारा विरोध नहीं, केवल उक्त योजना पर पुनर्विचार हो ! (२)सरकार की योजनाएँ जनहित व देशहित मे हो ! किन्तु हकीकत मे उक्त योजना दिखाने व कहने के लिए जनहित व देशहित मे है, किन्तु हकीकत मे काँरपोरेट हित या अड़ानी / अम्बानी के हित मे ही होती है ! (३)बीजेपी की सभी योजनाएं बताने के लिए जनहित व देशहित मे होती है, किन्तु उसमें से 50% योजनाएं काँरपोरेट के हित मे ही होती है ! जिसका पता जनता को परिणाम आने पर स्पष्ट हो जाता है ! (४)उदाहरण - रेलवे व एयरपोर्ट का निजीकरण, जीवन बीमा का निजीकरण, सरकारी कम्पनीयो का निजीकरण, बैको का निजीकरण, पेट्रोल पम्पों का निजीकरण आदि ! (५)सरकार जब सभी योजनाएं जनहित व देशहित मे ही बनती है, तो आम आदमी / आम जनता को उक्त योजनाओं का "सामाजिक समीक्षा" करने का अधिकार क्यों नहीं मिलना चाहिए ? सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी #(121) #20/06/22 #dineshapna















 

Sunday 19 June 2022

नाथद्वारा विकास की दुर्दशा देख, विधायक भी दुखी हो रहे होगे ! देखो ! आपकी बगीया (माँडल बस स्टैण्ड) की क्या हालत की ! 【ऐसे "फादर्स डे" नहीं मनाया जाता है ! - एक हिन्दुस्तानी】 (१)नाथद्वारा विधायक नाथद्वारा विकास के लिए करोड़ों रुपये बिना बजट के ला रहे है, इसके लिए प्रदेश के अन्य क्षैत्रों को विकास से वंचित रहना पड़ रहा होगा ! आम जनता को इसके लिए धन्यवाद देना चाहिए ! (२)नाथद्वारा विकास के करोड़ों रुपये नगरपालिका, कुछ सरकारी अधिकारी, कुछ सक्षम लोग व कुछ स्थानीय नेताओं की लापरवाही, ज्यादा अक्ल व भ्रष्टाचार के कारण बबार्द हो रहे है ! (३)सक्षम लोगों की चालाकी तो देखो कि जिस माँडल बस स्टैण्ड बनाने के एवज मे नगरपालिका से लालबाग बस स्टैण्ड की करोड़ों की जमीन मिराज ने ले ली ! तो कैसे मिराज नाम परिवर्तन करके "दीप चन्द पालीवाल, माँडल बस स्टैण्ड कर सकते है ? (४)मिराज ने अपना "फादर्स डे" (19 जून) तो मना लिया किन्तु जहाँ तक मेरी सोच है कि दीप चन्द जी पालीवाल अपने बेटे के ऐसे कृत्य को देकर कर जहाँ भी होगे, वहाँ दुखी जरूर हो रहे होगे ! (५)नगरपालिका जब माँडल बस स्टैण्ड पर पानी, सफाई व शोचालय की साफ सफाई की व्यवस्था भी नहीं कर सकती है तो ऐसी नगरपालिका की नाथद्वारा को जरूरत भी नहीं है ! (६)अन्त मे विधायक को विकास हेतु धन लाने के लिए जनता की ओर से धन्यवाद, किन्तु उस धन के दुरुपयोग को नहीं रोक सकने या नहीं देख पाने के कारण, मेरी ओर से केवल 50 % ही धन्यवाद ! (७)इस समस्या का समाधान - ★जनता की वाडँ समिति बने ! ★सामाजिक अंकेक्षण हो ! माँडल बस स्टैण्ड की वर्तमान दुर्दशा को देखिए :- https://fb.watch/dKNvQk2Gbz/ ●●●●●●●●●●●●●●●●●● http://aawazaapki.com/news-details/13965 सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी (120) #19/06/22 #dineshapna







 

Saturday 18 June 2022

आज हल्दीघाटी युद्ध दिवस पर मेवाड़ की मिट्टी व प्रताप का त्याग ताजा हुआ ! इस दिन को युद्ध दिवस बनाने के पीछे बरसों का समय व कई जीवन कुबाँन हुए ! हल्दीघाटी व अकबर तो आज भी है किन्तु महाराणा का इन्तजार है ! दिल्ली मे अकबर था तब, अब तो नगर नगर अकबर व शक्तिसिंह है ! आज हल्दीघाटी युद्ध दिवस यह याद दिलाता है कि :- ◆उस समय अकबर दिल्ली मे था और ◆उसका ईरादा पुरे हिन्दुस्तान मे अपना राज स्थापित करना व ◆ईस्लाम का प्रचार शक्ति व अत्याचार के बल पर करना था ! ◆उसका साथ देने के लिए शक्ति सिंह जैसे लोग थे ! ◆किन्तु महाराणा प्रताप के कारण अकबर के गलत मन्सूबे मेवाड़ मे पूरे नहीं हो सके ! ●●●●●●●●वर्तमान●●●●●●●●●● आज कल हल्दीघाटी युद्ध दिवस एक दिन नहीं, 365 दिन मनाने की जरूरत है ! यह आज का दिन याद दिलाता है कि :- ◆आजकल के अकबर (कुछ नेता / सक्षम लोग / कुछ सरकारी अधिकारी / मठाधीश) दिल्ली मे ही नहीं, नगर - नगर व गाँव - गाँव मे है और ◆उसका (कुछ नेता / सक्षम लोग / कुछ सरकारी अधिकारी) का ईरादा पुरे हिन्दुस्तान मे अपना (अन्याय / भ्रष्टाचार / अधर्म) का राज स्थापित कर रहे है व ◆ईस्लाम (अन्याय / भ्रष्टाचार / अधर्म) का प्रचार शक्ति (धन) व अत्याचार के बल पर कर रहे है ! ◆उसका साथ देने के लिए शक्ति सिंह (कुछ कार्यकर्ता / कुछ सरकारी अधिकारी / कुछ मठाधीश / कुछ कानून के रखवाले / स्वार्थी लोग / डरपोक लोग / लोभी लोग) जैसे लोग साथ देने के लिए तैयार है ! ◆किन्तु आजकल महाराणा प्रताप कोई बनना नहीं चाहता है और चाहते है कि गरीबी / भ्रष्टाचार / अधर्म ) से मुक्ति मिल जाये ! अतः हल्दीघाटी, अकबर, शक्तिसिंह, अधर्म जैसे सभी मैदान मे है केवल महाराणा प्रताप बनकर युद्ध शुरू करने की आवश्यकता है ! आओ ! हल्दीघाटी युद्ध दिवस (18 जून) को महाराणा प्रताप बने ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(119) #18/06/22 #dineshapnaआज हल्दीघाटी युद्ध दिवस पर मेवाड़ की मिट्टी व प्रताप का त्याग ताजा हुआ ! इस दिन को युद्ध दिवस बनाने के पीछे बरसों का समय व कई जीवन कुबाँन हुए ! हल्दीघाटी व अकबर तो आज भी है किन्तु महाराणा का इन्तजार है ! दिल्ली मे अकबर था तब, अब तो नगर नगर अकबर व शक्तिसिंह है ! आज हल्दीघाटी युद्ध दिवस यह याद दिलाता है कि :- ◆उस समय अकबर दिल्ली मे था और ◆उसका ईरादा पुरे हिन्दुस्तान मे अपना राज स्थापित करना व ◆ईस्लाम का प्रचार शक्ति व अत्याचार के बल पर करना था ! ◆उसका साथ देने के लिए शक्ति सिंह जैसे लोग थे ! ◆किन्तु महाराणा प्रताप के कारण अकबर के गलत मन्सूबे मेवाड़ मे पूरे नहीं हो सके ! ●●●●●●●●वर्तमान●●●●●●●●●● आज कल हल्दीघाटी युद्ध दिवस एक दिन नहीं, 365 दिन मनाने की जरूरत है ! यह आज का दिन याद दिलाता है कि :- ◆आजकल के अकबर (कुछ नेता / सक्षम लोग / कुछ सरकारी अधिकारी / मठाधीश) दिल्ली मे ही नहीं, नगर - नगर व गाँव - गाँव मे है और ◆उसका (कुछ नेता / सक्षम लोग / कुछ सरकारी अधिकारी) का ईरादा पुरे हिन्दुस्तान मे अपना (अन्याय / भ्रष्टाचार / अधर्म) का राज स्थापित कर रहे है व ◆ईस्लाम (अन्याय / भ्रष्टाचार / अधर्म) का प्रचार शक्ति (धन) व अत्याचार के बल पर कर रहे है ! ◆उसका साथ देने के लिए शक्ति सिंह (कुछ कार्यकर्ता / कुछ सरकारी अधिकारी / कुछ मठाधीश / कुछ कानून के रखवाले / स्वार्थी लोग / डरपोक लोग / लोभी लोग) जैसे लोग साथ देने के लिए तैयार है ! ◆किन्तु आजकल महाराणा प्रताप कोई बनना नहीं चाहता है और चाहते है कि गरीबी / भ्रष्टाचार / अधर्म ) से मुक्ति मिल जाये ! अतः हल्दीघाटी, अकबर, शक्तिसिंह, अधर्म जैसे सभी मैदान मे है केवल महाराणा प्रताप बनकर युद्ध शुरू करने की आवश्यकता है ! आओ ! हल्दीघाटी युद्ध दिवस (18 जून) को महाराणा प्रताप बने ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(119) #18/06/22 #dineshapna