Monday 31 May 2021

★★नाथद्वारा मन्दिर मे श्रीनाथजी की आज्ञा की पालना क्यों नहीं ?★★ ■बृजवासी (सनाढ्य ब्राह्मण) को श्रीनाथजी की निज सेवा से दूर क्यों किया जा रहा है ?■ (१)श्रीसद्दू पाण्डे जी (सनाढ्य ब्राह्मण) व श्रीवल्लभाचार्य जी (तैलंग ब्राह्मण) दोनों को सेवा की "श्रीनाथजी की साक्षात् आज्ञा" हुई ! तो दोनों को श्रीनाथजी की सेवा व सुरक्षा का समान अधिकार है ! (२)उसके बाद वल्लभ कुल ने निज सेवा व सुरक्षा के अधिकारो से सनाढ्य ब्राह्मण को दूर कर दिया ! इससे भी आगे बृजवासियों को सुरक्षा (बोर्ड मैम्बर्स) के कार्य से भी वंचित कर दिया, जो सर्वथा गलत है ! (३)इस प्रकार वल्लभ कुल श्रीनाथजी की निज सेवा का अधिकार केवल द्रविड़ ब्राह्मणों (तैलंग, सांचिहर, औदिच्य व गिरनारा) तक सिमित करना व सुरक्षा का कार्य केवल अपने चहेते व्यक्तियों (बोर्ड मैम्बर्स) को ही देना, सही नहीं है ! (४)पुष्टि ज्ञान, पुष्टि परम्पराओं के निर्वहन हेतु वैलनाडू महासभा, ज्ञान हेतु उपाध्याय, गुरु व विद्धानों की व्यवस्था थी, जिनकी उपस्थिति को समाप्त प्रायः करना, सही नहीं है ! "ज्ञान का बुद्धि पर नियंत्रण विवेकपूर्ण निर्णय हेतु आवश्यक है !" (५)नाथद्वारा मन्दिर मे महाराजश्री केवल पुजारियों के मुखिया (Head of Priest) है ! इसलिए एक पुष्टि मार्ग के विद्धान ब्राह्मणों की महासभा बनानी चाहिए जो सही मार्गदर्शन दे, पुष्टि परम्पराओं का संरक्षण करें व पुष्टि ज्ञान का प्रचार प्रसार करें ! (६)सनाढ्य ब्राह्मण को श्रीनाथजी की निजी सेवा करने के अधिकार को वापस लौटाये व सुरक्षा का अधिकार बृजवासियों को लौटाकर, उन्हें बोर्ड मैम्बर्स बनाये ! (७)पुष्टि मार्ग की कला व विधाओ (हवेली संगीत, कीर्तन, चित्रकला, ज्ञान, संस्कृत व संस्कृति) को आगे बढ़ाने हेतु समुचित प्रयास करें व उसके लिए गौड़ व द्रविड़ ब्राह्मणों का सहयोग ले ! (८)श्रीनाथजी मन्दिर मे दर्शन, सेवा व प्रसाद व्यवस्था सुधारने, परम्पराओं को बचाने, धन व सम्पत्ति के दुरुपयोग को रोकने के लिए श्रीकृष्ण भण्डारी, वित्त विभाग, आँडिट व बोर्ड सदस्यों मे बृजवासियों की उपस्थिति अनिवार्य रुप से सुनिश्चित की जानी चाहिए ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #01/06/2021 # dineshapna














 

★★नाथद्वारा मन्दिर मे श्रीनाथजी की आज्ञा की पालना क्यों नहीं ?★★ ■बृजवासी (सनाढ्य ब्राह्मण) को श्रीनाथजी की निज सेवा से दूर क्यों किया जा रहा है ?■ (१)श्रीनाथजी के प्राकृट्य से 97 वर्ष तक (सन् 1409 से 1506) निज सेवा श्रीसद्दू पाण्डे जी ने (श्रीनाथजी की साक्षात् आज्ञा से) की व अन्य बृजवासियों ने ही की ! (२)उसके बाद श्रीसद्दू पाण्डे जी ने निज सेवा श्रीवल्लभाचार्य जी को (सन् 1506 से) (श्रीनाथजी की साक्षात् आज्ञा से) दी ! (३)इस प्रकार श्रीनाथजी की निज सेवा का अधिकार (श्रीनाथजी की साक्षात् आज्ञा से) सनाढ्य ब्राह्मण व तैलंग ब्राह्मण को ही है ! अतः श्रीनाथजी की आज्ञानुसार सनाढ्य ब्राह्मण को श्रीनाथजी की निज सेवा करनी चाहिए ! (४)श्रीनाथजी की आज्ञा की पालना वल्लभ कुल के वंशज नहीं कर रहे है ! अतः उन्हें आज्ञा की पालना करनी चाहिए ! (५)ब्राह्मण संहिता के अनुसार ब्राह्मणो की उत्पत्ति ब्रह्मा जी से हुई ! उसके बाद उनके दो प्रकार हुए, एक "गौड़" (उत्तरी भाग मे रहने वाले) दूसरे "द्रविड़" (दक्षिण भाग मे रहने वाले) ! (६)गौड़ के पांच प्रकार व द्रविड़ के पांच प्रकार हुए, इस प्रकार कुल 10 प्रकार के ब्राह्मण है ! सनाढ्य ब्राह्मण "गौड़" है व तैलंग ब्राह्मण "द्रविड़" है ! (७)ब्राह्मण के गुण :- रिजुः तपस्वी सन्तोषी क्षमाशीलाे जितेन्र्दियः। दाता शूर दयालुश्च ब्राह्मणाे नवभिर्गुणै: ! 1- रिजु: सरल 2- तपस्वी 3- सन्तोषी 4- क्षमावान 5-इन्द्रियों का निग्रह करने वाला 6- दान करने वाला 7- बहादुर 8- दयालु 9- अभय रहे ! तो एक "तैलंग" ब्राह्मण कैसे अन्य ब्राह्मण "गौड़" के अधिकार छिन सकता है ! (८)श्रीनाथजी मन्दिर मे वल्लभाचार्य जी के वंशज व "तैलंग" ब्राह्मण एक "गौड़" ब्राह्मण के साथ अन्याय करने के साथ श्रीनाथजी की साक्षात् आज्ञा का उल्लंघन करते हुए सनाढ्य ब्राह्मण को श्रीनाथजी की निज सेवा से विमुख करने का जघन्य अपराध कर रहे है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #31/05/2021 # dineshapna





 

Sunday 30 May 2021

★स्वास्थ्य क्रांति - आम आदमी की आवाज★ आम आदमी कह रहा है कि स्वामी रामदेव (SRD) व IMA को एकजुट होकर विवाद करना चाहिए :- (१)प्राईवेट हाँस्पिटल की लूट बन्द हो :- सभी डाँक्टर की फीस, सभी टेस्ट, दवाइयों व अन्य सुविधाओं की रेट लिस्ट निश्चित हो ! (२)किसी भी डाँक्टर के ईलाज की आँडिट कराना आम आदमी के लिए सुलभ हो ! (३)सभी दवाओं पर MCP (मिनिमम काँस्ट प्राईज) MSP (मैक्सिमम सेल्स प्राईज) एक साथ प्रिंट हो ! (४)सभी दवा विक्रेताओं को जैनरिक दवाईयो को आवश्यक रूप से रखना सुनिश्चित किया जाये ! (५)दवाओं मे मिलावट करने वाले के लिए कठोर कानून बने व मृत्यु होने की दशा मे हत्या का मुकदमा चले व पिड़ित पक्ष के आर्थिक नुकसान की भरपाई सुनिश्चित हो ! (६)जीवन रक्षक दवाओं (आँक्सीजन) व उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करें ! (७)मेडिकल काँलेज मे विध्यार्थी की वर्तमान उपलब्ध सीटों की संख्या को दुगना किया जाये ! आम आदमी देखे कि कौन किसके पक्ष मे खड़ा है ? सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #30/05/2021 #dineshapna





 

■SRD v/s IMA या आर्युवेद v/s ऐलोपैथी■ इस लड़ाई को समझने से पहले कुछ तथ्यो को समझना होगा ! (१)कोई व्यक्ति या संस्था स्वयं आर्युवेदीक पद्धति या ऐलोपैथिक पद्धति नहीं है ! (२)सभी पद्धतियों के अपने अपने गुण - दोष या लाभ - हानि है ! अर्थात् कोई भी पद्धति पूर्ण या केवल गुण ही गुण हो और कोई दोष नहीं हो ऐसा नहीं है ! (३)आर्युवेद जड़ से रोगो का नाश करता है और साईड़ इफेक्ट नहीं है किन्तु शीघ्रता से लाभ प्राप्त नहीं होना व कुछ कठिन परिस्थितियों मे उपचार सम्भव नहीं है ! (४)ऐलोपैथी मे शीघ्र उपचार सम्भव है किन्तु साईड़ इफेक्ट हो सकता है व रोग को जड़ से समाप्त नहीं करती है ! इसके बावजूद कठिन परिस्थितियों मे केवल एकमात्र उपाय है ! (५)आर्युवेद से सभी शोध कार्य पूर्ण होने के कारण दवाओं मे परिवर्तन नहीं होता है, किन्तु ऐलोपैथी मे शोध कार्य चालू होने से उसमें निरन्तर परिवर्तन हो रहे है ! (६)आर्युवेद रोग व उसके कारण को ही समाप्त करने के कारण नये तरीकों के रोग पैदा होने की समस्या नहीं होती है किन्तु ऐलोपैथी मे केवल अस्थायी रोग का ईलाज होने से व वर्तमान जीवन पद्धति व खानपान सही नहीं होने के कारण अनेकानेक नये रोग पैदा हो रहे है ! (७)ऐलोपैथी मे कुछ डाँक्टर धन के लालच मे गलत ईलाज करते है, दवाइयों के मूल्य अत्यधिक मुनाफे के लिए लूटते है, अनावश्यक जाँच के नाम पर लूटा जा रहा है ! यह जनविरोधी कार्य ऐलोपैथी पद्धति नहीं कर रही है बल्कि कुछ लोभी डाँक्टर, दवा कम्पनियां व उसको नियन्त्रण करने वाली संस्था या सरकार कर रही है ! इसमें कोई संसय नहीं है ! अब स्वामी रामदेव व IMA के कुछ डाँक्टरों के बीच हो रहे विवाद को उक्त सात बिन्दुओं को ध्यान रखते हुए देखे तो हम पायेंगे कि हकीकत मे कोई विवाद ही नहीं है ! इसे जबरदस्ती तूल दिया जा रहा है ! यदि स्वामी रामदेव (SRD) ने कुछ डाँक्टरों की गलत कार्य पद्धति व कुछ दवाओं की सीमाओं के बारे मे कहा है तो IMA को फालतू विवाद को नहीं बढ़ाना चाहिए और अगर स्वामी रामदेव (SRD) ने सभी डाँक्टरों व ऐलोपैथी पद्धति के लिए कहा है तो गलत है, अत: इसके लिए उन्हें माफी माँगनी चाहिए ! ★इति विवाद: समाप्त:★ सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी - 30/05/2021 #dineshapna


 

Monday 24 May 2021

पी. एम. केयर फण्ड से खरीदे गये वेन्टीलेटर खराब होने से मरीजों की मौत का जिम्मेदार कौन ? (अ) केन्द्र सरकार जिसने खरीद कर वेन्टीलेटर दिये ! ( ब) निर्माता / विक्रेता कम्पनी जिसने वेन्टीलेटर राज्य सरकार को भेजे ! (स) अस्पताल प्रशासन जिसने वेन्टीलेटर आने के छ: माह बाद भी वेन्टीलेटर खराब होने की सूचना सरकार को उसी समय नहीं दी ! (द) राज्य सरकार जिसनें वेन्टीलेटर छ: माह पूर्व आने के बावजूद उनके चालू होने की जांच नहीं कराई, और ऐन वक्त पर वेन्टीलेटर चालू नहीं होने पर, खराब होने की बात कर रहे है और दूसरी ओर कोरोना मरीज वेन्टीलेटर के बिना मर रहे है ! सीए. दिनेश सनाढ्य जिलाध्यक्ष - आम आदमी पार्टी, राजसमन्द #24/05/2021 #dineshapna



 

Sunday 23 May 2021

नगर की सड़कों पर घुमते गायो के लिए जिम्मेदार कौन ? (अ) चारागाह जमीन पर अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति ! (ब) चारागाह जमीन पर अतिक्रमण पर चुपी साधे अधिकारी ! (स) जनता को दूध पिलाने वाले पशुपालक ! (द) बेजुबान गाय ! फैसला आम आदमी को करना है ! सीए. दिनेश सनाढ्य जिलाध्यक्ष - आम आदमी पार्टी #23/05/2021


 

★नाथद्वारा श्रीनाथजी मन्दिर "सरकारी" व "स्वहितैषी" के नियंत्रण से मुक्त हो !★ 【【क्योंकि इस कारण ● (१)नाथद्वारा मन्दिर की जमीन, सम्पत्ति व धन का नुकसान, लूट व दुरुपयोग हो रहा है ! (२)पुष्टिमार्गीय परम्पराओं को तोड़ा व बदला जा रहा है व पुष्टि संस्कृति को नुकसान हो रहा है ! (३)बृजवासियों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है ! (४)सरकार व गैर पुष्टिमार्गीय वैष्णवो के बेवजह हस्तक्षेप व नियंत्रण बढ़ने से श्रीनाथजी मन्दिर मे सेवा के स्थान पर व्यापार हो रहा है !】】 ■नाथद्वारा मन्दिर की स्थिति छ: दशकों से दिन प्रतिदिन ठीक नहीं चल रही है :- १- मन्दिर पर बेवजह सरकारी हस्तक्षेप व नियंत्रण बढ़ रहा हैं ! २- मन्दिर मे सेवा व भावनाओं के स्थान पर व्यापार हो रहा है ! ३- मन्दिर की जमीनों को बेचा जा रहा है या लूटा जा रहा है ! ४- मन्दिर के धन का दुरुपयोग कर अनावश्यक निर्माण किया जा रहा है ! ५- मन्दिर के प्रसाद की गुणवत्ता घटाई जा रही है ! ६- मन्दिर मे गैर वैष्णवों का हस्तक्षेप व अधिकार बढ़ रहा है ! ७- बृजवासियों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है ! ८- पुष्टिमार्ग की परम्पराओं को तोड़ा या बदला जा रहा है ! ■कारण व जिम्मेदार कौन :- १- बोर्ड मैम्बर्स :- क्योंकि मन्दिर की जमीन व धन की सुरक्षा व सदुपयोग की जिम्मेदारी आपकी ही है ! वर्तमान मे बोर्ड मैम्बर्स अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने मे पूर्णतः असफल रहे है ! २- सरकार व अधिकारी :- क्योंकि बोर्ड के निर्णयों के अनुसार मन्दिर सम्पत्तियों की सुरक्षा व व्यवस्था का काम है किन्तु इसके विपरीत सरकार व अधिकारी स्वयं सम्पत्तियों का नुकसान कर रहे है और देखते व जानते हुए भी चुप है ! ३- महाराजश्री :- क्योंकि मन्दिर की व्यवस्था व परम्पराओं की रक्षा की जिम्मेदारी आप पर ही है फिर भी आप अपनी जिम्मेदारी निभाने मे असफल रह रहे हैं ! ■समाधान :- १- श्रीनाथजी की सेवा व सुरक्षा का प्रथम अधिकार व जिम्मेदारी बृजवासियों की है ! २- पुष्टिमार्ग मे वैष्णवों की सेवा व समर्पण महत्त्वपूर्ण है ! ३- हिन्दू मन्दिरो पर से सरकारी नियंत्रण हटना चाहिए क्योंकि यह संविधान के विरुद्ध है ! ४- इसके लिए बृजवासियों, समर्पित वैष्णवों, समर्पित नाथद्वारावासी, विद्धानों व महाराणा के प्रतिनिधियों को मिलाकर एक मार्गदर्शक मण्डल बनाने की आवश्यकता है ! हिन्दू जाग गया :: बृजवासी जाग गया सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #12/05/2021 #dineshapna ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★नाथद्वारा मन्दिर सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो !★ ●नाथद्वारा मन्दिर की स्थिति छ: दशकों से दिन प्रतिदिन ठीक नहीं चल रही है :- १- मन्दिर पर बेवजह सरकारी हस्तक्षेप व नियंत्रण बढ़ रहा हैं ! ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• 1959 मे नाथद्वारा मन्दिर का नियंत्रण बृजवासियों व समर्पित वैष्णवों को देने के स्थान पर स्वयं अपने हाथ मे लेकर मन्दिर की सम्पत्तियों को लूटना व लूटाना चालू कर दिया ! क्योंकि जो अधिकारी लूट रोकने के लिए लगाये गये वह भी मूक दर्शक व कर्तव्य विमुख हो गये ! ●नगरपालिका मन्दिर की जमीन लूटकर बेच रही है और अधिकारी चुप है ! जैसे:- लालबाग की जमीन, बड़ा मगरा की जमीन, कच्छवाई, कांटीमाला की जमीन, भीलवाड़ा की जमीन आदी अन्य जमीने ! ●मन्दिर की करोड़ों की जमीन सरकार लूटा रही है और सम्पदा अधिकारी चुप व लाखो रुपये का वेतन उठा रहा है ! ●मन्दिर की जमीनों से फूल, फल, सब्जी आदि अपेक्षित उपज नहीं हो रही है, और हम कृषि अधिकारी को लाखो रुपये वेतन के रुप मे व्यर्थ दे रहे है ! ●मन्दिर की जमीन लुटाई जा रही है, धन का अपव्यय हो रहा है, बोर्ड उल्टे सुलटे निर्णय ले रहा है तो भी मुख्य अधिकारी चुप है ? जनता की आवाज को बोर्ड के सामने नहीं रख रहे है, क्योंकि उन्हें श्रीनाथजी से ज्यादा नौकरी की फिक्र है ? इस प्रकार सरकार नाथद्वारा मन्दिर मे अनावश्यक हस्तक्षेप व नियंत्रण कर रही है ! सरकारी हस्तक्षेप संविधान के विरुद्ध है ! हिन्दू जाग गया :: बृजवासी जाग गया सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #12/05/2021 #dineshapna ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★नाथद्वारा मन्दिर सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो !★ ●नाथद्वारा मन्दिर की स्थिति छ: दशकों से दिन प्रतिदिन ठीक नहीं चल रही है :- २- मन्दिर मे सेवा व भावनाओं के स्थान पर व्यापार हो रहा है ! ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• पुष्टिमार्ग के अनुसार नाथद्वारा मन्दिर मे पूजा सेवा व समर्पण के साथ की जाती है तथा पुष्टिमार्ग मे श्रीनाथजी की सेवा बाल भाव व निस्वार्थ भाव से की जाती है किन्तु वर्तमान मे सेवा व समर्पण भाव का स्थान प्रतिफल प्राप्ति से भी ज्यादा इसको पूर्णरुप से लाभार्जन हेतु व्यापार बना दिया है ! क्योंकि ज्यादातर बोर्ड मैम्बर्स व्यापारी है तथा शेष की सोच व्यापारिक है, अधिकारी की सोच लाभ दर्शाने की है व बोर्ड अध्यक्ष तो केवल लक्ष्मी के दास मात्र है ! ऐसी स्थिति मे सेवावालों मे समर्पण के भाव कैसे आयेंगे ? ●मन्दिर के प्रसाद जनता को वितरित कराने के स्थान पर मुनाफा कमाकर बेचा जा रहा है ! ●सेवा का पद तोलमोल के दिया जाता है तो हम उनसे सेवा की उम्मीद कैसे करें ? ●जब संचालन करने वाले (बोर्ड मैम्बर्स, अधिकारी व अध्यक्ष) स्वयं पूर्णरूप से पुष्टिमार्गीय वैष्णव ही नहीं है तो श्रीनाथजी की सेवा पुष्टि भावनाओं से कैसे होगी ? ●जब सभी का उद्देश्य व मापदंड ही आर्थिक है तो सेवा भावना कैसे होगी ? कोरानाकाल मे श्रीजी के नित्य भोग मे कटौती इसका अकाट्य प्रमाण है ! ■■पुष्टिमार्ग के अनुसार श्रीनाथजी की सेवा व भावना प्रधान परम्पराओं से कार्य होना चाहिए !■■ हिन्दू जाग गया :: बृजवासी जाग गया सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #16/05/2021 #dineshapna ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★नाथद्वारा मन्दिर सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो !★ ●नाथद्वारा मन्दिर की स्थिति छ: दशकों से दिन प्रतिदिन ठीक नहीं चल रही है :- ३- मन्दिर की जमीनों को बेचा जा रहा है या लूटा जा रहा है ! ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• बृजवासीयो ने बृज मे अपनी सम्पत्ति छोड़कर 350 वर्ष पूर्व श्रीनाथजी के साथ आये तथा श्रीनाथजी व उनकी सम्पत्ति की रक्षा कर रहे है किन्तु 1959 से यह जिम्मेदारी बोर्ड सदस्यों ने ली । बोर्ड सदस्य सम्पत्ति की रक्षा करने मे असफल रह रहे है ! क्योंकि 1959 से अभी तक श्रीनाथजी की जमीनों को सरकार व अन्य द्वारा हथियाने के बावजूद चुप है ! ●नाथद्वारा मे बड़ा मगरा, कच्छवाई, लालबाग व उदयपुर मे हिरण मगरी व भीलवाड़ा की जमीने हाथ से निकल गई ! ●बृज मे गोकुल, कोटा, सूरत, मुम्बई आदि की जमीने हाथ से निकल रही है या नाममात्र की आय हो रही है ! ●श्रीनाथजी की जमीनों को नुकसान सरकार स्वयं पहुँचा रही है और जिम्मेदार मन्दिर अधिकारी चुप है ! तो इनके विरुद्ध कार्यवाही क्यों नहीं हो ? ●श्रीनाथजी की जमीनों की रक्षा करने मे बोर्ड मैम्बर्स, अध्यक्ष व अधिकारी असमर्थ रह रहे है ! तो इसके लिए कुछ करना होगा ? बृजवासियों को 350 वर्ष पूर्व श्रीनाथजी की रक्षा का संकल्प याद कर, अमल मे लाना होगा ! अपना अधिकार स्वयं लेना होगा ! हिन्दू जाग गया :: बृजवासी जाग गया सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #17/05/2021 #dineshapna ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★नाथद्वारा मन्दिर सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो !★ ●नाथद्वारा मन्दिर की स्थिति छ: दशकों से दिन प्रतिदिन ठीक नहीं चल रही है :- ४- मन्दिर के धन का दुरुपयोग कर अनावश्यक निर्माण किया जा रहा है ! ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• नाथद्वारा मन्दिर मण्डल के द्वारा कई अच्छे व मजबूत निर्माण को तोड़कर, पुनः उसी प्रकार का नया निर्माण कराकर धन का दुरुपयोग किया जा रहा है, क्योंकि निर्माणकर्ता (बोर्ड मैम्बर्स, अध्यक्ष व अधिकारी) मे पुष्टिमार्ग अनुसार "समर्पण" के स्थान पर "स्व अर्पण" भाव प्रधान है ! ●पायगा काटेज को तोड़कर, पुन: वल्लभ विलास का निर्माण किया, जो सफेद हाथी साबित हो रहा है ! ●बड़ा बाजार दो मंजिला स्कूल को तोड़कर, पुनः दो मंजिला स्कूल बनाना, क्या यह धन का दुरुपयोग नहीं है ? ●मन्दिर द्वारा होटल व धर्मशाला का बिना पार्किंग के निर्माण करना, क्या यह सुविधाजनक व धन का सदुपयोग है ? ●लालबाग के पुराने निर्माण को तोड़कर, पुनः निर्माण करना क्या है ? नवनिर्माण आमजन की सुविधा व धन के सदुपयोग के साथ हो, न की अपनी मनमर्जी से नियम विरुद्ध निर्माण हो ! हिन्दू जाग गया :: बृजवासी जाग गया सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #18/05/2021 #dineshapna ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★नाथद्वारा मन्दिर सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो !★ ●नाथद्वारा मन्दिर की स्थिति छ: दशकों से दिन प्रतिदिन ठीक नहीं चल रही है :- ५- मन्दिर के प्रसाद की गुणवत्ता घटाई जा रही है ! ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• पुष्टिमार्ग व श्रीवल्लभाचार्य जी के अनुसार वैष्णव को सर्वश्रेष्ठ भोजन श्रीनाथजी के भोग लगाना चाहिए तथा उस भोग को हमें प्रसाद के रुप मे ग्रहण करना चाहिए, परन्तु वर्तमान मे ऐसा नहीं हो रहा है ! क्योंकि जो कच्ची सामग्री खरीदी जा रही है वह उच्च गुणवत्ता पूर्ण नहीं है ! ●श्रीनाथजी का प्रसाद पूर्व मे जैसा मिलता था, वैसा आजकल नहीं मिल रहा है क्यों ? ●पूर्व मे कच्ची सामग्री - घी व अन्य, जो काम मे ली जाती थी उसके मुकाबले वर्तमान मे उतनी गुणवत्ता पूर्ण नहीं है, जबकि यह कार्य बोर्ड सदस्य व अधिकारी कर रहे है ! ●पूर्व मे जो प्रसाद की मात्रा व गुणवत्ता थी, जो वर्तमान मे नहीं है क्यों ? ●पूर्व मे सामग्रियों का निर्माण "समर्पण भाव" से सही तरीके व मात्रा के द्वारा किया जाता था, किन्तु आजकल सभी कार्य "व्यापारिक भाव" से किये जाते है ! इस सभी की जिम्मेदारी महाराजश्री की है, यदि वह यह जिम्मेदारी उठाने मे असमर्थ है तो उन्हें यह जिम्मेदारी एक बृजवासी को देनी चाहिए ! हिन्दू जाग गया :: बृजवासी जाग गया सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #19/05/2021 #dineshapna ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★नाथद्वारा मन्दिर सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो ★ ●नाथद्वारा मन्दिर की स्थिति छ: दशकों से दिन प्रतिदिन ठीक नहीं चल रही है :- ६- मन्दिर मे गैर वैष्णवों का हस्तक्षेप व अधिकार बढ़ रहा है ! ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• पुष्टिमार्ग व श्रीवल्लभाचार्य जी के अनुसार श्रीनाथजी के सेवा वहीं व्यक्ति करे जिसमें वैष्णव के गुण हो ! अर्थात् ब्रह्म सम्बंध ले, पुष्टिमार्ग को माने व अपनाये, श्रीनाथजी के प्रति पूर्ण समर्पण भाव हो, केवल श्रीनाथजी का आश्रय ले ! किन्तु वर्तमान मे उच्च पदों पर आसीन ज्यादातर लोग वैष्णव नहीं है ! तो भी श्रीनाथजी मन्दिर व मण्डल मे सेवाएं दे रहे है ! ●क्या मन्दिर मे कार्यरत अधिकारी वैष्णव है ? ●क्या मन्दिर मण्डल द्वारा नियुक्त ठेकेदार, उनके कर्मचारी व आँडिटर वैष्णव है ? ●क्या सभी बोर्ड मैम्बर्स व अध्यक्ष वैष्णव है ? ●क्या नाथद्वारा मन्दिर मण्डल के सभी अधिकारी व कर्मचारी वैष्णव है ? यदि ऐसा नहीं है तो पुष्टिमार्ग के अनुसार कार्य हो, उसकी जिम्मेदारी महाराजश्री की है ! कोई श्रीनाथजी के सेवा की जिम्मेदारी नहीं उठा सकता है, तो एक बृजवासी तैयार है ! हिन्दू जाग गया :: बृजवासी जाग गया सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #20/05/2021 #dineshapna ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★नाथद्वारा मन्दिर सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो !★ ●नाथद्वारा मन्दिर की स्थिति छ: दशकों से दिन प्रतिदिन ठीक नहीं चल रही है :- ७- बृजवासियों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है ! ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• सर्वप्रथम सन् 1409 (वि.सं. १४६६) मे श्रीनाथजी के प्राकृट्य का अनुभव बृजवासियों को हुआ, उसके बाद सन् 1478 (वि.सं. १५३५) मे श्रीनाथजी के दर्शन श्रीसद्दू पाण्डे को हुए व श्रीनाथजी स्वयं ने सेवा की आज्ञा दी ! उसके बाद 97 वर्षों तक केवल बृजवासियों ने ही सेवा की ! इसलिए किसी को भी अधिकार नहीं है कि बृजवासियों को श्रीनाथजी की किसी भी प्रकार की सेवा करने से रोके ! इसके बावजूद भी वल्लभ कुल द्वारा रोका जा रहा है, जो गलत व श्रीनाथजी की आज्ञा के विरुद्ध है ! ●बृजवासियों को नाथद्वारा मन्दिर मण्डल मे सदस्य नहीं बनाया गया ! ●मन्दिर अधिकारी के पद पर बृजवासियों के स्थान पर अन्य को लगा रखा है ! ●श्रीनाथजी की निज सेवा मे बृजवासियों के स्थान पर अन्य लोगों को लगा रखा है ! ●बृजवासियों को सम्पूर्ण सेवा व सुरक्षा के अधिकार होते हुए भी उसके स्थान पर केवल नाममात्र की सेवा करने दी जा रही है ! जिनको केवल सेवा पूजा करने, दर्शन करने व दर्शन कराने, पुष्टिज्ञान का प्रचार प्रसार करने मात्र का अधिकार है, वह बोर्ड के सदस्य बनने के साथ बृजवासियों के अधिकारो का हनन कर रहे है, सो गलत है ! हिन्दू जाग गया :: बृजवासी जाग गया सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #21/05/2021 #dineshapna ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★नाथद्वारा मन्दिर सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो !★ ●नाथद्वारा मन्दिर की स्थिति छ: दशकों से दिन प्रतिदिन ठीक नहीं चल रही है :- ८- पुष्टिमार्ग की परम्पराओं को तोड़ा या बदला जा रहा है ! ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• किसी भी धर्म की मौलिकता व सार्थकता तब तक है जब तक उसकी परम्पराओं को मौलिक रुप मे बनाई रखी जाये ! किन्तु नाथद्वारा मे पुष्टिमार्ग की परम्पराओं को तोड़ा व बदला जा रहा है ! क्योंकि सत्ताधीश को स्वार्थ या धन के प्रति अति प्रेम हो गया है, जो गलत है ! ●नाथद्वारा मन्दिर की निजसेवा ब्राह्मण धर्म का पालन करने वालों के द्वारा ही करनी चाहिए, जो ब्रह्मसंबंध, जनेऊ, चोटी, तिलक, समर्पण भाव को रखे ! किन्तु मन्दिर मे ऐसा नहीं हो रहा है ! ●नाथद्वारा मन्दिर मे प्रसाद निर्माण पारम्परिक तरीकों से नहीं हो रहा है जैसे - गैस, मोटर की चक्की, पानी की मोटर व अन्य का प्रयोग ! जबकि जगन्नाथपुरी मन्दिर मे आज भी उसी परम्परागत तरीको से प्रसाद बनता भी है व बँटता भी है ! ●श्रीनाथजी की निजसेवा का प्रथम अधिकार बृजवासियों का था किन्तु वर्तमान मे उनका अधिकार केवल परचना विभाग तक सीमित कर दिया, जो गलत है ! ●श्रीनाथजी मन्दिर मे श्रीकृष्ण भण्डार का अधिकारी बृजवासी बनने की परम्परा व अधिकार है किन्तु वर्तमान मे अन्य को बना दिया, जो गलत है ! इन सभी परम्पराओं के टूटने व बदलाव का कारण मठाधीश का स्वार्थ व मनमानी है व इसमे बृजवासियों का दोष केवल यह है कि श्रीनाथजी के प्रति अति समर्पण भाव, जिसके कारण "मुख्य पुजारी" को अति सम्मान देकर "मठाधीश" बना दिया ! जबकि मठाधीश श्रीनाथजी व उनके सखा के सेवक मात्र ही है ! हिन्दू जाग गया :: बृजवासी जाग गया सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #22/05/2021 #dineshapna










 

Saturday 22 May 2021

★स्वास्थ्य क्रांति 21 मई, 2021 से★ ◆पहला सुख निरोगी काया::दूसरा सुखअण्टी मे माया! ◆आओ ! हम चले सनातन की ओर ! आमजनता क्या करें :- ●अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाये ! ●स्वास्थ्य सम्बंधित शिकायतों (दवाओं की कालाबाजारी) की आवाज उठाये! ●स्वास्थ्य सेवाओं की कालाबाजारी व मिलावट करने वालों का सामाजिक बहिष्कार करें ! ●सकारात्मकता के साथ एक दूसरे का सहयोग करें ! सरकार क्या करें :- ●सरकार निजी चिकित्सालय की लूट पर कठोरता से रोक लगाये ! ●जीवन रक्षक औषधियो मे मिलावट करने वालो के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज हो ! ●सभी दवाईयों मे मिलावट व कालाबाजारी पर कठोर कानून व पीड़ित पक्षकार को पूरा मुआवजा मिलना सुनिश्चित करें ! ●चिकित्सक व नर्सिंग कर्मियों की संख्या मे वृद्धि करें ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी #22/05/2021 #dineshapna



 

★नाथद्वारा मन्दिर सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो !★ ●नाथद्वारा मन्दिर की स्थिति छ: दशकों से दिन प्रतिदिन ठीक नहीं चल रही है :- ८- पुष्टिमार्ग की परम्पराओं को तोड़ा या बदला जा रहा है ! ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ किसी भी धर्म की मौलिकता व सार्थकता तब तक है जब तक उसकी परम्पराओं को मौलिक रुप मे बनाई रखी जाये ! किन्तु नाथद्वारा मे पुष्टिमार्ग की परम्पराओं को तोड़ा व बदला जा रहा है ! क्योंकि सत्ताधीश को स्वार्थ या धन के प्रति अति प्रेम हो गया है, जो गलत है ! ●नाथद्वारा मन्दिर की निजसेवा ब्राह्मण धर्म का पालन करने वालों के द्वारा ही करनी चाहिए, जो ब्रह्मसंबंध, जनेऊ, चोटी, तिलक, समर्पण भाव को रखे ! किन्तु मन्दिर मे ऐसा नहीं हो रहा है ! ●नाथद्वारा मन्दिर मे प्रसाद निर्माण पारम्परिक तरीकों से नहीं हो रहा है जैसे - गैस, मोटर की चक्की, पानी की मोटर व अन्य का प्रयोग ! जबकि जगन्नाथपुरी मन्दिर मे आज भी उसी परम्परागत तरीको से प्रसाद बनता भी है व बँटता भी है ! ●श्रीनाथजी की निजसेवा का प्रथम अधिकार बृजवासियों का था किन्तु वर्तमान मे उनका अधिकार केवल परचना विभाग तक सीमित कर दिया, जो गलत है ! ●श्रीनाथजी मन्दिर मे श्रीकृष्ण भण्डार का अधिकारी बृजवासी बनने की परम्परा व अधिकार है किन्तु वर्तमान मे अन्य को बना दिया, जो गलत है ! इन सभी परम्पराओं के टूटने व बदलाव का कारण मठाधीश का स्वार्थ व मनमानी है व इसमे बृजवासियों का दोष केवल यह है कि श्रीनाथजी के प्रति अति समर्पण भाव, जिसके कारण "मुख्य पुजारी" को अति सम्मान देकर "मठाधीश" बना दिया ! जबकि मठाधीश श्रीनाथजी व उनके सखा के सेवक मात्र ही है ! हिन्दू जाग गया :: बृजवासी जाग गया सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #22/05/2021 #dineshapna












 

Thursday 20 May 2021

★स्वास्थ्य क्रांति 2021 से प्रतिमाह व प्रतिदिन 21★ ★पहला सुख निरोगी काया :: दूसरा सुख अण्टी मे माया ★कोरोना से क्यों नहीं सीखें हम ! आमजनता क्या करें :- ●प्रतिदिन 21 मिनट अपने स्वयं के स्वास्थ्य के लिए ! ●खानपान व जीवनशैली मे बदलाव करें ! ●तन, मन, बुद्धि व आत्मा से शुद्ध व स्वास्थ्य रहे ! ●सनातन जीवन पद्धति को अपनाये ! सरकार क्या करें :- ●सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करें ! ●जीवन रक्षक औषधि व उपकरणों की नि:शुल्क व्यवस्था सुनिश्चित करें ! ●सभी दवाईयों पर MCP (मिनिमम कोस्ट प्राईज) MRP (मैक्सिमम रिटेल प्राईज) एक साथ प्रत्येक दवाइयों पर प्रिन्ट सुनिश्चित करें ! ●मेडिकल कालेज मे सीटें दुगनी करें ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी #21/05/2021 #dineshapna


 

★नाथद्वारा मन्दिर सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो !★ ●नाथद्वारा मन्दिर की स्थिति छ: दशकों से दिन प्रतिदिन ठीक नहीं चल रही है :- ७- बृजवासियों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है ! ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ सर्वप्रथम सन् 1409 (वि.सं. १४६६) मे श्रीनाथजी के प्राकृट्य का अनुभव बृजवासियों को हुआ, उसके बाद सन् 1478 (वि.सं. १५३५) मे श्रीनाथजी के दर्शन श्रीसद्दू पाण्डे को हुए व श्रीनाथजी स्वयं ने सेवा की आज्ञा दी ! उसके बाद 97 वर्षों तक केवल बृजवासियों ने ही सेवा की ! इसलिए किसी को भी अधिकार नहीं है कि बृजवासियों को श्रीनाथजी की किसी भी प्रकार की सेवा करने से रोके ! इसके बावजूद भी वल्लभ कुल द्वारा रोका जा रहा है, जो गलत व श्रीनाथजी की आज्ञा के विरुद्ध है ! ●बृजवासियों को नाथद्वारा मन्दिर मण्डल मे सदस्य नहीं बनाया गया ! ●मन्दिर अधिकारी के पद पर बृजवासियों के स्थान पर अन्य को लगा रखा है ! ●श्रीनाथजी की निज सेवा मे बृजवासियों के स्थान पर अन्य लोगों को लगा रखा है ! ●बृजवासियों को सम्पूर्ण सेवा व सुरक्षा के अधिकार होते हुए भी उसके स्थान पर केवल नाममात्र की सेवा करने दी जा रही है ! जिनको केवल सेवा पूजा करने, दर्शन करने व दर्शन कराने, पुष्टिज्ञान का प्रचार प्रसार करने मात्र का अधिकार है, वह बोर्ड के सदस्य बनने के साथ बृजवासियों के अधिकारो का हनन कर रहे है, सो गलत है ! हिन्दू जाग गया :: बृजवासी जाग गया सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #21/05/2021 #dineshapna