Wednesday 30 March 2022

★राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं !★ दिल्ली व पंजाब मे ईमानदार सरकार के बाद ! अब राजस्थान मे भी आम आदमी की सरकार ! ★बीजेपी पक्ष लेती एक धर्म का, कांग्रेस पक्ष लेती है दूसरे धर्म का, किन्तु आम आदमी पार्टी पक्ष लेती है आम आदमी (दोनों धर्मों) का ! ★बीजेपी बात करती है हिन्दुओं के हित की, किन्तु हिन्दुओं के विरुद्ध बने 30 काले कानूनो पर चुप्पी साध रखी है ! ★बीजेपी बात करती है हिन्दुओं के हित की, किन्तु हिन्दुओं के 4 लाख मन्दिर सरकारी नियंत्रण है तो भी चुप है ! ★भारत के संविधान के अनुसार भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है अर्थात् सरकार का किसी धर्म मे हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए ! किन्तु सरकार ने संविधान विरुद्ध 30 हिन्दू विरोधी कानून बनाकर 4 लाख मन्दिरों पर सरकारी नियंत्रण मे कर रखा है, जो गलत व संविधान विरुद्ध है ! ★हम आम आदमी पार्टी संविधान को बचाने के लिए प्रतिबद्ध है, इसके लिए संविधान विरुद्ध कानून को हटाने के लिए कार्य करके, संविधान को बचायेगी ! सीए. दिनेश सनाढ्य - जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी, राजसमन्द (76) #30/03/22 #dineshapna



 

Sunday 27 March 2022

हम समाज की समस्याओं के समाधान व विकास के लिए संगठन को खड़ा करते है ! किन्तु अन्त मे संगठित होने के स्थान पर खण्ड़ खण्ड़ होकर जातियों मे बँट जाते है ! (१)हम ब्राह्मण एकता की बात करने के पहले हिन्दू एकता की बात करें ! अन्य जातियों का भी समान रुप से सम्मान करें ! (२)हम अपने हिरो व विलेन जाति से नहीं, कर्म से चुने ! (जैसे- रावण को हिरो नहीं चुना !) सच को सच कहने की हिम्मत रखे ! सच कहने से हमारी जाति के कुछ लोगों को बुरा लग सकता है किन्तु इससे सम्पूर्ण समाज को जरूर फायदा होगा ! (३)श्रीनाथजी मन्दिर की सम्पत्तियों को नुकसान कोई अन्य नहीं, हमारे ब्राह्मण भाई ही नुकसान पहुँचा रहे है ! अतः निष्पक्ष होकर रावण को पहचाने ! (बोर्ड मैम्बर्स/सरकार/अधिकारी) (४)देश को नुकसान मुगलों व अंग्रेजों से ज्यादा जयचन्दों व चुप्पी ने पहुँचाया है ! अतः जयचन्दों को पहचाने व सच के लिए संघर्ष करे ! परशुरामजी को पूजने के साथ आत्मसात करें ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी (74) #27/03/22 #dineshapna





 

Friday 25 March 2022

हम समाज की समस्याओं के समाधान व विकास के लिए संगठन को खड़ा करते है ! किन्तु अन्त मे एक बहुत बड़ी गलती कर देते है, जो नहीं होनी चाहिए ! (१)यह अच्छा व सराहनीय प्रयास है, इससे हम सही को सही कहकर, व गलत को गलत कहके, समाज को फायदा दिलाने का प्रयास करते है ! (२)किन्तु हकीकत मे होता है इसके विपरीत ! क्योंकि हम एक सबसे बड़ी गलती करते है कि अच्छे उद्देश्य के साथ संगठन तो खड़ा कर तो देते है किन्तु अन्त मे व मुख्य कमान उन्हीं के हाथ मे दे देते है जो मूल परेशानी की जड़ है ! (३)हमारे समाज के संगठन के नेतृत्वकर्ता समाज को उनके अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करने के स्थान पर समझौते के रास्ते पर आ जाते है ! उदाहरण - हमें आजादी समझौते से मिली है जिसका परिणाम हमारे सामने है ! (४)अभी वहीं गलती वापस करने जा रहे है कि ब्राह्मण को अपना पूर्ण अधिकार दिलाने के स्थान पर हम उन्हें ही कमान सौप रहे है जो हमारे अधिकार छिन रहे है ! उदाहरण - नाथद्वारा श्रीनाथजी मन्दिर व (मठाधीश / नेता / उद्योगपति / अधिकारी) व बृजवासियों के अधिकार ! ★★(ब्राह्मण एकता समग्र रूप से हो !)★★ सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी (73) #26/03/22 #dineshapna





 

Tuesday 22 March 2022

हम ब्राह्मण ज्ञानी है, अतः निवेदन है कि ज्ञान के साथ कर्म भी करें ! 26 - 27 मार्च को राजसमंद मे विप्र फाउंडेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन ! (१)श्रीनाथजी के मन्दिर की देखरेख व सुरक्षा की जिम्मेदारी ब्राह्मण व महाजनों के जिम्मे है ! किन्तु इस जिम्मेदारी को निभाने मे "सरकार व कुछ ब्राह्मण" असफल रहे है और जो ब्राह्मण (श्री सद्दू पाण्डे & ........) जिम्मेदारी निभा सकते है, उन्हें जिम्मेदारी से दूर कर रखा है ! (२)"सरकार व सरकारी ब्राह्मण" श्रीनाथजी की जमीन व धन लूटा रहे है या लूट की जानकारी मिलने के बाद भी चुप क्यों है ? (३)"मठाधीश व मठाधीश के सरकारी अधिकारी ब्राह्मण" श्रीनाथजी की जमीन व धन लूटा रहे है या लूट की जानकारी नहीं है ? या कुछ और कारण है ? (४)"मठाधीश व मठाधीश के सरकारी अधिकारी ब्राह्मण" श्रीनाथजी की जमीन व धन लूट रोकने के बजाय "नये बोर्ड सदस्य ब्राह्मण" का स्वागत करना, क्या दर्शाता है ? अब एक ब्राह्मण क्या करें ? ब्राह्मणों को कैसे समझाये व इन ब्राह्मणों को कैसे रोके ? सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी (72) #22/03/22 #dineshapna