Saturday 30 March 2024

★ राजस्थान दिवस की आम जनता को "विशेष" शुभकामनाएँ ! ★ राजस्थान वीर व वीरांगनाओं की धरती है ! भक्ति व शक्ति की धरती है ! प्रेम व त्याग की धरती है ! गीत व संगीत की धरती है ! मर्यादा व संस्कृति की धरती है ! शिक्षा व ज्ञान की धरती है ! देव व भक्त की धरती है ! आन, बान व शान की धरती है ! (१) "राजाओं का स्थान" होने से नाम राजस्थान रखा गया ! वर्तमान मे लोकतंत्र है जिसमें "आम जनता राजा" है ! इसलिए राजस्थान नाम सार्थक है ! (२) लोकतंत्र मे आम जनता 1725 दिन का राजा होता है, किन्तु राजनैतिक पार्टियों व नेताओं ने आम जनता को एक (1) दिन (मतदान के दिन) का राजा बना दिया, जो अन्याय पूर्ण होकर गलत है ! (३) आम जनता को 1725 दिन का राजा बनने के लिए, आमजनता को ही स्वयं युद्ध लड़ना होगा ! इसके लिए युद्ध शत्रुओं के साथ अपनो (अपनी पार्टी / अपने समाज / अपने मित्र / अपने परिवार) से भी लड़ना होगा ! यह धर्म युद्ध है ! अतः ध्यान रहे ! यह युद्ध "नीति" के साथ "धर्म" के लिए भी लड़ना होगा ! (४) आम जनता को युद्ध लड़ने के लिए "कृष्ण नीति" का अनुसरण करना होगा ! श्रीकृष्ण के अनुसार (i) धर्म की रक्षा के लिए युद्ध लड़ना जरूरी है ! (ii) युद्ध नीति वालों से नीति से तथा अनीति वालों से अनीति से युद्ध लड़ना होगा, क्योंकि धर्म की रक्षा के लिए यह जरूरी है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(140) #30/03/24 #dineshapna


 

Monday 25 March 2024

★ "सत्य के लिए युद्ध" अभियान★ ★ होली पर रंगों की बहार ! गालियों की बौछार ! ★ होली पर अनेकों प्रकार के रंग लगाये जाते किन्तु हम केवल तीन रंग - तीन प्रकार के लोगो को लगायेंगे :- (१) केसरिया रंग - त्याग व बलिदान का भाव - यह रंग उसे लगाया जाये जो अपने धर्म / ईष्ट / श्रीनाथजी / सरकार / कर्तव्य / वेतन देने वाले के प्रति समर्पित / त्याग / कर्तव्य पालन करता हो ! जो दूसरों के लिये जीता हो ! (२) लाल रंग - भौतिकता का भाव - यह रंग उसे लगाया जाये जो भौतिकता का भाव रखता हो, जो धन व सम्पत्ति के लिए धर्म / श्रीनाथजी / नैतिकता / रिश्ते / गुरु-शिष्य-सखा / कानून / कर्तव्यों को भी भूल जाता हो ! जिसे अपना स्वार्थ व धन ही नजर आता हो ! जो अपने लिए जीता हो व दूसरों का हक छिनता हो ! (३) काला रंग - धर्म / कानून विरुद्ध का भाव - यह रंग उसे लगाया जाये जो धर्म / कानून विरुद्ध कार्य करता हो ! जो धन व सम्पत्ति के लिए किसी का भी नुकसान करता हो ! जो धर्म विरुद्ध / श्रीनाथजी विरुद्ध / कानून विरुद्ध कार्य करता हो ! जो अपने लिए जीता हो व दूसरों को नुकसान पहुँचाता हो ! हम सरकारी अधिकारी , मठाधीश व बोर्ड मैम्बर्स को तीन प्रकार के रंग लगायेगे :- (१) सरकारी अधिकारी का मन्दिर पर नियंत्रण होना ही संविधान विरुद्ध है ! तो भी कुछ अधिकारी जो श्रीनाथजी के प्रति समर्पित है उनको केसरिया रंग लगाया जाये ! शेष अधिकांश अधिकारीयो को लाल व काला रंग लगाया जाये ! (२) आचार्य श्री / महाराज श्री / मठाधीश का मन्दिर मे पुजारी / श्रीजी सेवक का कार्य करते हुए श्रीनाथजी की सम्पत्तियों पर नियंत्रण व लूट होना ही श्रीनाथजी की साक्षात् आज्ञा के विरुद्ध है ! श्रीवल्लभाचार्य जी व उनकी कुछ वंशज जो श्रीनाथजी के प्रति समर्पित थे उनको केसरिया रंग लगाया जाये ! शेष महाराज श्री / मठाधीश को लाल व काला रंग लगाया जाये ! (३) बोर्ड सदस्यों का मन्दिर मे हस्तक्षेप व नियंत्रण होना तथा जो बृजवासियों के अधिकारो को छिनना ही, श्रीनाथजी की साक्षात् आज्ञा के विरुद्ध है ! तो भी कुछ बोर्ड सदस्य जो श्रीनाथजी के प्रति समर्पित है उनको केसरिया रंग लगाया जाये ! शेष बोर्ड सदस्यों को लाल व काला रंग लगाया जाये ! ----------------------------------------- ●●●● आओ ! कुछ होली की गालीयाँ दे ! ●●●● [ मन्दिर पर सरकारी नियंत्रण करने वाले व श्रीनाथजी की सम्पत्ति लूटने वाले "सम्पत्ति चोर" व "आधुनिक मुगल" है ! ] [मठाधीश जो बृजवासियों के अधिकार छिनकर श्रीनाथजी की आज्ञा नहीं मानने वाले "आज्ञा चोर" है !] [बोर्ड सदस्य जो पुष्टि मार्ग के आत्मसमर्पण के भाव को आत्मसात नहीं करते है व चुप रहते है, वह "जमीन चोर" है !] ●●●● बुरा मत मानो होली है ! ●●●● सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(139) #25/03/24 #dineshapna






 

Sunday 24 March 2024

★ "सत्य के लिए युद्ध" अभियान★ ★ होली की शुभकामनाएँ ! होलिका दहन की सच्चाई ! ★ (१) होलिका दहन मे प्रहलाद व होलिका (सच व झूठ) (धर्म व अधर्म) (प्रभु भक्त व अंहकारी व्यक्ति) के बीच "सत्य / धर्म" की रक्षा करने के लिए दोनों को एक साथ परीक्षा देनी पडी तथा अन्त मे "सत्य / धर्म" की जीत हुई ! ("सत युग मे" दोनों को एक साथ परीक्षा देनी पड़ी !) (२) उसके बाद "सत्य / धर्म" की रक्षा करने के लिए "त्रैता युग मे" श्रीराम को अवतार लेना पड़ा व स्वयं को युद्ध लड़ना पड़ा ! उसके बाद "सत्य / धर्म" की रक्षा करने के लिए "द्वापर युग मे" श्रीकृष्ण को अवतार लेना पड़ा व स्वयं को सारथी बनाकर अर्जुन से युद्ध लड़ाना पड़ा ! (३) किन्तु "सत्य / धर्म" की रक्षा करने के लिए "कल युग मे" ◆ न तो दोनों को साथ मे परीक्षा देनी होगी, ◆ न ही श्रीराम जैसे स्वयं को युद्ध करना होगा, ◆ न ही श्रीकृष्ण को सारथी बनाकर अर्जुन से युद्ध लड़ाना पड़ेगा ! (४) वर्तमान मे अब केवल "कानून व संविधान" का सहारा लेकर अधर्म ( मन्दिरों मे सरकारी नियंत्रण से सम्पत्ति/धन की लूट व श्रीजीसेवा मे चूक ) का नाश करने व धर्म ( इन से मुक्ति ) की स्थापना करने के लिए श्रीसद्दू पाण्डे ( एक बृजवासी ) व सभी बृजवासियों को ही आगे आना होगा ! इसके साथ सभी धर्म प्रेमियों को साथ भी देना होगा ! आज होली बन गई है, कल केवल उक्त तरीको से केवल होली जलाने की ही जरूरत है ! होलिका दहन की श्रीजी कार्य हेतु कुछ कर्म करने की शुभकामनाएँ ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(138) #24/03/24 #dineshapna







 

Saturday 23 March 2024

★ "सत्य के लिए युद्ध" अभियान★ ★ संविधान विरुद्ध कानून असंवैधानिक है, ऐसे कानून रद्द हो ! ★ (१) नाथद्वारा मन्दिर मण्डल एक्ट, 1959 संविधान के धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत के खिलाफ है, इसलिए यह कानून रद्द हो ! (२) नाथद्वारा मन्दिर मण्डल मे नियुक्त होने वाले अधिकारियों को पुष्टि मार्ग, धार्मिक मान्यताओं, धार्मिक परम्पराओं व श्रीनाथजी के सखा (बृजवासियों) के समर्पण से कोई लेना देना नहीं है ! (३) नाथद्वारा मन्दिर मण्डल मे नियुक्त सरकारी अधिकारी श्रीनाथजी की सम्पत्ति / जमीन व धन की लूट को रोकने मे असमर्थ या लूट पर मौन स्वीकृति क्यों ? (४) इसलिए नाथद्वारा मन्दिर को सरकारी नियंत्रण से मुक्ति हेतु "अभियान" की शुरुआत हो चुकी है तथा मन्दिर को सरकारी नियंत्रण से मुक्ति 2025 तक होना निश्चित है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(137) #23/03/24 #dineshapna




 

★ "सत्य के लिए युद्ध" अभियान★ ★ CAA कानून का विरोध करे, किन्तु विरोध "सत्य व तथ्य" पर आधारित हो ! ★ (१) CAA कानून "सत्य या धर्म या न्याय" पर आधारित है ! इसका विरोध नहीं होना चाहिए ! (२) किसी राजनैतिक पार्टीयो या नेताओं का विरोध किसी भी तरह से कर सकते हो, किन्तु किसी कानून या देश या आमजन का विरोध करें तो "सत्य व तथ्य" पर आधारित हो ! (३) CAA कानून से नागरिकता दी जा रही है, तो क्या बिना वीजा या अवैध रूप से भारत मे रह रहे विदेशी नागरिकों को देश से निकालने के लिए कठोर कानून नहीं बनना चाहिए ? (४) CAA विरोधी क्या इस पोस्ट मे दिये जा रहे तथ्यों के समान "सत्य व तथ्य" पर आधारित अपना विरोध कर सकते है ? सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(136) #17/03/24 #dineshapna


 

Sunday 10 March 2024

★ यह थोड़ा है, थोड़े की और जरूरत है ! ★ ★ नाथद्वारा मे विकास के गलीचे मे टाँट का पैबन्द - BJP /CONG. ★ (१) नाथद्वारा नगरपालिका के वाडँ नाथूवास मे "हाईवे के पास" व श्रीनाथजी "गौशाला के सामने" पिछले 15 वर्ष से भी अधिक समय से बड़े - बड़े खड्डे बने हुए है किन्तु आज तक ठीक नहीं हुए है ! इसके लिए जिम्मेदार बीजेपी व कांग्रेस के नेता है ! (२) नाथद्वारा नगरपालिका के वाडँ नाथूवास मे "हाईवे के पास" खड्डे होने से दुघर्टना हो रही है, वाहन चालकों को हाईवे से नाथूवास की ओर मुडते ही खड्डे व चढाई का सामना करना पड़ता है, जो खतरनाक है ! तथा श्रीनाथजी "गौशाला के सामने" खड्डों का सामना एयरपोर्ट से आने वाले नेताओं / मठाधीश / वैष्णवों को परेशानियों का सामना होता है ! गौशाला की गायो / उत्सवो पर वैष्णवों व नगरवासियों / मठाधीश / मन्दिर मण्डल के अधिकारी उक्त समस्याओं का सामना करते है, किन्तु इसका समाधान नहीं करते है ! (३) पिछले 15 वर्षों से "नगरपालिका" बीजेपी या कांग्रेस की रही थी किन्तु दोनों पार्टियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया ! (४) पिछले 15 वर्षों से "विधायक" बीजेपी या कांग्रेस के रहे थे किन्तु दोनों पार्टियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया ! इसके विपरीत स्वघोषित "विकास पुरुष" या "मन्दिर / धर्म हितैषी" बनते है और 15 वर्षों से आमजन को मूर्ख बना रहे है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(135) #10/03/24 #dineshapna







 

★महिला सशक्तिकरण शिक्षा,रोजगार व संस्कार से हो - आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट ! ★ अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को सशक्तिकरण करने के लिए प्रयास करना जरूरी है । ट्रस्ट के द्वारा पर्यावरण से महिलाओं को रोजगार दिलाने का कार्य करने की शुरुआत आज से कर रहे है तथा उपस्थित सभी महिलाओं ने रोजगार हेतु कार्य करने की अपनी सहमति दी । यह विचार आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष नानजी भाई गुर्जर ने व्यक्त किये । पर्यावरण व वृक्षारोपण के लिए पानी की मूलभूत आवश्यकता होती है, जिसकी सरकार से सहायता दिलाने की सहमति जिला प्रमुख रतनी देवी जाट ने दी । इस समारोह की अध्यक्षता नानजी भाई गुर्जर, मुख्य अतिथि जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सविता सनाढ्य विशिष्ट अतिथि सरपंच मन्जू गुर्जर, अमित वर्मा, धर्मेंद्र बन्धु, रविनन्दन चारण थे । सरकार के द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चला रखी है, जिसका फायदा सभी महिलाओं को उठाना चाहिए । सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी नमो एप मे मिलती है, इसके लिए सभी महिलाओं नमो एप अपने मोबाइल पर डाऊनलोड करना चाहिए, यह विचार सविता सनाढ्य ने रखें । आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट की स्थापना 21 फरवरी 2015 को शिक्षा, पर्यावरण, रोजगार, संस्कार व विकास के लिए की । इस क्षैत्रों मे ट्रस्ट द्वारा लगातार किया जा रहा है । शिक्षा से पर्यावरण संरक्षण मे सहायता मिलती है और पर्यावरण से रोजगार मिलता है । यदि इसके साथ संस्कार हो तो सही व सार्थक विकास सम्भव है । यह विचार ट्रस्ट महासचिव सीए. दिनेश सनाढ्य ने व्यक्त किये । राष्ट्रमाता पन्ना धाय के त्याग का चित्रण कविता के माध्यम से रविनन्दन चारण ने किया । अतिथियों ने वृक्षारोपण व पर्यावरण चेतना केन्द्र (पर्यावरण कार्यालय) का उद्घाटन किया । रेखा कुँवर व टीम ने प्रार्थना व कविता पाठ किया । शंकर गुर्जर, खेम जी कोरना, चतर सिंह, संजय सनाढ्य, गाँव की करीब 100 महिला व बच्चे उपस्थित थे । मंच संचालन देवी सिंह बल्ला व शंकर सिंह चदाना ने किया । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(134) #10/03/24 #dineshapna