Saturday 31 July 2021

सावन की शुभकामनाएं !७! शिव की पूजा करें ! शिव बने ! ★अपने घमंड को काबू में रखें :- आपका घमंड कभी-कभी आपके लक्ष्‍यों को हासिल करने और आपके सपनों के चूर-चूर होने की वजह में तब्‍दील हो सकता है । कहते हैं कि भगवान शिव अगर हाथ में त्रिशूल लेकर चलते थे तो इसका मकसद था कि वह अपने घमंड को काबू में रख सकें । उन्‍होंने न तो कभी अपने घमंड को अपने ऊपर हावी होने दिया और न ही किसी के घमंड को बर्दाश्‍त किया । ★हर चीज सिर्फ कुछ क्षण के लिए :- भगवान शिव एक महायोगी है और महायोगी कभी भी मोहमाया में नहीं पड़ते हैं । वह इस बात को जानते हैं कि जिंदगी सिर्फ कुछ पल की ही है और आज जो कुछ भी है वह कल कभी नहीं मौजूद रहेगा । जिंदगी में बदलाव आते हैं और हमें भी उन बदलावों को स्‍वीकार करना होगा । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #01/08/2021 #dineshapna














 

सावन की शुभकामनाएं !६! शिव की पूजा करें ! शिव बने ! ★जुनून विनाश की ओर ले जाता है :- भगवान शिव हमेशा हर तरह की इच्‍छाओं से दूर रहे । उन्‍होंने कभी किसी चीज को हासिल करने का जुनून नहीं रखा । उनसे एक सच आपको सीखने को मिल सकता है कि इच्‍छाएं हमेशा जुनून की ओर ले जाती हैं और जुनून कभी-कभी आपके विनाश की वजह बन सकता है । ★आत्‍मनियंत्रण सफलता की कुंजी :- एक अनियंत्रित मन और दिमाग आपको विनाश की ओर ले जा सकता है । जब तक आपका ध्‍यान भटकता रहेगा तो आप कभी कोई युद्ध या लड़ाई जीत नहीं सकेंगे । ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि आप अपने दिमाग और दिल को अपने लक्ष्‍य की ओर ही केंद्रित रखें और इसे कभी भटकनें न दें । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #31/07/2021 #dineshapna










 

Friday 30 July 2021

सावन की शुभकामनाएं !४! शिव की पूजा करें ! शिव बने ! ★कभी बुराई या नाइंसाफी बर्दाश्‍त न करें :- भगवान शिव को बुराई का नाश करने वाला माना जाता है । उन्‍होंने कभी भी अन्‍याय नहीं सहा और बुराई के प्रतीक राक्षसों का नाश किया । इसी तरह से आप भी अपनी जीवन में हर बुराई के खिलाफ लड़ें और हर होने वाले अन्‍याय के खिलाफ आवाज जरूर उठाएं । ★भौतिक चीजों के पीछे न भागे :- भगवान शिव हमेशा धन और संपदा से दूर रहे । उनके पास अगर कुछ था तो वह था एक त्रिशूल और एक डमरू । वह आपको सिखा सकते हैं कि अगर आप भौतिकवाद के पीछे भागेंगे तो फिर कभी खुशियों को हासिल नहीं कर पाएंगे । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #29/07/2021. #dineshapna


 

सावन की शुभकामनाएं !५! शिव की पूजा करें ! शिव बने ! ★नकारात्‍मक माहौल को हावी मत होने दें :- भगवान शिव को विष का पान करने की वजह से नीलकंठ नाम मिला था । समुद्र मंथन से निकले विष को सिर्फ भगवान शिव ही अपने कंठ में रख सकते थे । इस घटना से भगवान शिव ने दुनिया को हमेशा सकारात्‍मक रहने का संदेश दिया । उन्‍होंने बताया कि नकरात्‍मक माहौल या कोई घटना हमें सिर्फ कमजोर कर सकती है । ★शांतचित्‍त होकर आगे बढ़ें :- भगवान शिव को 'महायोगी' भी कहते हैं क्‍योंकि वह घंटों तक इस ब्रह्मांड के सुखी रहने के लिए तप किया करते थे । भगवान शिव का यह गुण आपको सीखा सकता है कि अगर आपका दिमाग शांत है तो फिर आप कोई भी लड़ाई जीत सकते हैं । किसी भी समस्‍या से बाहर निकलने के लिए यह एक बेहतर रणनीति होती है । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #30/07/2021. #dineshapna









 

Wednesday 28 July 2021

विपक्ष का संसद विरोधी व्यवहार ! विपक्ष के पास संसद मे जनता के हित मे बहस के दो मसले थे :- ★मंहगाई व ★किसान किन्तु प्राथमिकता दी आधारहीन मसले को :- ★जासूसी कांड . दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #29/07/2021. #dineshapna


 

सावन की शुभकामनाएं ! ३! शिव की पूजा करें ! शिव बने ! ★भगवान शिव रामावतार मे श्रीराम के बाल स्वरूप के दर्शन करने स्वयं पधारे, तो श्रीराम ने रावण युद्ध से पूर्व अपने आराध्य देव शिव की स्थापना कर पूजा की ! किन्तु तो भी शिवजी ने राजा वीरमणि के कारण श्रीराम से युद्ध किया ! ★भगवान शिव कृष्णावतार मे श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप के दर्शन करने स्वयं पधारे, तो श्रीकृष्ण सर्वसम्पन्न होते हुए भी भगवान शिव का सम्मान करते थे ! किन्तु तो भी शिवजी ने राजा बाणासुर के कारण श्रीकृष्ण से युद्ध किया ! ★भगवान शिव सन्देश देते है कि अपने भक्त को दिये गये वचन के लिए भक्त की रक्षार्थ अपने आराध्य देय श्रीराम / श्रीकृष्ण से भी युद्व करे ! ■भक्त की रक्षार्थ किसी से भी युद्ध करने को तैयार रहे !■ सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #28/07/2021. #dineshapna









 

Tuesday 27 July 2021

सावन की शुभकामनाएं ! शिव को पूजे ! शिव बने ! ★भगवान शिव हमेशा "डमरू" के साथ "त्रिशूल" रखते है ! ★भगवान श्रीकृष्ण "बाँसुरी" के साथ "सुदर्शन चक्र" भी रखते है ! ★भगवान शिव सन्देश देते है कि जीवन मे आनंद ले, डमरू के साथ किन्तु यदि कोई आपके आनंद मे अनावश्यक व्यवधान डाले, अन्याय करें, तो त्रिशूल का प्रयोग कर शत्रु का संहार करें ! ★भगवान श्रीकृष्ण सन्देश देते है कि जीवन मे आनंद ले, बाँसुरी के साथ किन्तु यदि कोई आपके आनंद मे अनावश्यक व्यवधान डाले, अन्याय करें, तो सुर्दशन चक्र का प्रयोग कर शत्रु का संहार करें ! ■आजकल "त्रिशूल / सुर्दशन चक्र" के स्थान पर "कानून" का उपयोग करे !■ सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #27/07/2021 #dineshapna



 

Sunday 25 July 2021

सरकारी नियंत्रण से हिन्दू मन्दिर मुक्त हो ! हिन्दू समझौता नहीं, संघर्ष करे ! एकजुट हो ! ★समझौता नहीं, संघर्ष करे :- हिन्दू व हिन्दुस्तान गुलाम इसलिए हुआ क्योंकि हमारे अधिकत्तर राजाओं ने समझौता किया, समझौते से उन राजाओ को कुछ आंशिक फायदा हुआ किन्तु पूरे देश, हिन्दू धर्म व हिन्दू मन्दिरो को अपूरणीय क्षति हुई ! इसके विपरीत मेवाड़ ने संघर्ष का रास्ता अपनाया जिससे मेवाड़ को गुलाम होने से बचाया जा सका ! यदि सभी मिलकर संघर्ष करते तो अपना देश गुलाम नहीं होता व अपने हिन्दू धर्म व मन्दिरो को नुकसान नहीं होता ! अतः हमें मन्दिरो को बचाने के लिए मिलकर संघर्ष करना होगा ! ★सभी हिन्दू एकजुट हो :- मुगलों व अंग्रेजों ने हमारी आपसी फूट का फायदा उठाकर राज किया व हमारे धर्म व मन्दिरो को नष्ट किया ! आजादी के बाद भी इसी फूट का फायदा उठाया जा रहा है, आज भी धर्मनिरपेक्ष देश मे केवल हिन्दू धर्म व मन्दिरो के विरुद्ध 30 काले कानून प्रभावी है जिसकी सहायता से 18 राज्यों के 4.00 लाख मन्दिरो पर सरकार ने नियन्त्रित कर रखा है जबकि एक भी मस्जिद / चर्च सरकार के नियन्त्रण मे नहीं है ! यह 30 काले कानून संविधान के विरुद्ध है और सरकार हमारे मन्दिरो पर नियंत्रण करके लूट रही है ! इसलिए हम सभी हिन्दुओं को अपने अपने ईष्ट देव के लिए आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होना होगा ! ★दूसरो का ध्यान रखे,अपना फायदा स्वतः होगा :- हिन्दू धर्म मे कहा जाता है कि परमार्थ की जड़ पाताल तक होती है ! यदि हम पडोसी की दुश्मनों से रक्षा के लिए सहायता करेंगे तो हमारी सुरक्षा स्वतः हो जायेगी, क्योंकि दुश्मन का नाश पडौसी के यहाँ ही हो रहा है ! पहले राजा महाराजाओं ने गलती कि उस कारण हम मुगलों व अंग्रेजों के गुलाम रहे ! अब हमें यह गलती नहीं करनी है ! ★मठाधीश / मन्दिर नेतृत्व कर्ता आगे आये :- मठाधीश / मन्दिर नेतृत्व कर्ता के हाथो मे मन्दिर का नियंत्रण होता है किन्तु वह केवल आय पर ही ध्यान देते है, उसकी सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं देते है ! तथा इनके द्वारा आम जनता की उपेक्षा की जाती है इस कारण आम जनता का समर्पण के साथ सहयोग नहीं मिलता है इस कारण सरकार कानून बनाकर मन्दिरो पर नियंत्रण कायम कर रही है ! मठाधीश / मन्दिर नेतृत्व कर्ता निजी स्वार्थ के कारण चुप रहते है ! हकीकत मे मन्दिर मे पैसा तो आमजनता का होता है व उसका मन्दिर पर कोई नियंत्रण नहीं होने व मठाधीश / मन्दिर नियंत्रण कर्ता के चुप रहने का फायदा सरकार उठाकर मन्दिरो को अपने नियंत्रण मे ले रही है ! अतः मठाधीश / मन्दिर नियंत्रण कर्ता को आमजनता का साथ लेकर आगे आये व सरकारी नियंत्रण का विरोध करे ! ★हथियार (कानून का) उठाये :- मुगलों ने बलपूर्वक मन्दिरो को लूटा व अंग्रेजों ने कानून बनाकर लूटा ! अब सरकार संविधान विरोधी 30 काले कानून के द्वारा मन्दिरो को अपने नियंत्रण मे लेकर लूट रही है, जो गलत है ! हमें इन संविधान विरोधी कानूनो को कोर्ट के द्वारा हटाना होगा ! ◆◆◆◆◆>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>◆◆◆◆◆ कौन क्या करे ? ? ?;? ? ★आम जनता एकजुट होकर जन आन्दोलन खड़ा करें ! ★जब ईश्वर एक है तो हम सभी हिन्दू जाति / सम्प्रदायों मे न बँटकर एकजुट हो ! ★मठाधीश / मन्दिर नेतृत्व कर्ता निजी स्वार्थ त्याग कर एकजुट हो ! ★जब सभी हिन्दुओं के विरुद्ध संविधान विरुद्ध जाकर कानून बनाया जाता है तो हमे भी सभी मिलकर इसके विरुद्ध कोर्ट / संसद मे लडना होगा ! ★सबसे पहले इस संघर्ष के लिए एक बृजवासी तैयार है ! आपका क्या विचार है ? ? ? ? ? सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #25/07/2021 #dineshapna