Wednesday 17 November 2021

★नाथद्वारा मे विकास के नाम पर व्यवधान !★ (१)नाथद्वारा मे ऐलिवेटेड पुल जान लेवा पुल बनाया गया, जो गलत है ! (२)अब इस पुल के नीचे की जगह पार्किंग व वाहन आने जाने के लिए होनी चाहिए किन्तु उस जगह दीवार व गाडँन बनाया जा रहा है, जो गलत है ! एक गलती/मनमानी (नम्बर १) नेताओं ने की ! दूसरी गलती/मनमानी (नम्बर २) अफसर कर रहे है ! फोरलेन जनता की सुविधाओं के लिए है किन्तु नेताओं व अफसरों ने यह जनता के लिए आफत बना दी, जो गलत है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी - 17/11/2021 #dineshapna एलेवेटेड पुल के नीचे दीवार व गार्डन बनाने के प्रस्ताव का शहरवासियों द्वारा तीव्र विरोध गाङेन नहीं बनाने के लिये कलेक्टर को ज्ञापन ! नाथद्वारा वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथ द्वारा नगर के मध्य से गुजरने वाले गोमती उदयपुर फोरलेन पर एक एलेवेटेड पुल का निर्माण किया गया जिसके चलते इस नेशनल हाईवे8पर गुजर ने वाले बड़े वाहन नाथूवास से लालबाग इस पुल से गुजर जारहे है परन्तु नगर में रहवासियों के वाहन के साथ देश भर से आने वाले वैष्णवो के वाहन तो इस एलिवेटेड पुल के नीचे से गुजर ते है साथ ही स्कूल बसों का भी इसीपुल के नीचे से गुजरती है साथ देश भर में चलने वाली वीडियो कोच बसे राजस्थान रोडवेज बसों भी इसी पुल के नीचे से गुजरती हैं जिसके चलते आये दिन ट्राफिक जाम जेशे हालात बने रहते हैं व आएदिन दुर्घटना होती है साथ इस पुल के नीचे कई गरीब लोगों द्वारा अपना जीवन व्यापन के लिए हाथ लारियों में सब्जियां व फल बेच कर जीवन व्यापन कर रहे उन सबको नजर अंदाज करके पुल के निचे पर्यावरण के नाम पर गार्डन का निर्माण किया जा रहा है जिससे आम जनता को व गरीब लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जिसको लेकर नगर के जागरूक लोगो ने बताया की विकास तो होना चाहिए परन्तु फोरलेन के दोनों ओर पर्याप्त सर्विस रोड का निर्माण नही किया गया, जिस कारण वाहन आने जाने में परेशानी हो रही है । इसके अतिरिक्त अब पुल के नीचे दीवार बनाई जा रही है । इस पुल के नीचे दीवार बनाने से चौधरी पेट्रोल पंप से आगे मकान व दुकानों के सामने १५ से २० फ़ीट रोड बचती है । इस कारण यहाँ रहने वालो को अपने वाहन से आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है व आगे रास्ता नही होने के कारण वाहन को टर्न लेने में परेशानी हो रही है तथा जब दीवार बन जाएगी तो यातायात की समस्या ओर बढ़ जाएगी ।उकत समस्या के लिए अपना राजसमंद के सयोजक सीए.दिनेश सनाढ्य ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया और बताया कि एलेवेटेड पुल का उपयोग वाहन आने जाने के लिए किया जा रहा है तो पुल के नीचे की जमीन का उपयोग भी वाहन आने जाने के लिए ही किया जाना चाहिए । किन्तु यदि पुल के नीचे अनावश्यक दीवार बनाकर गार्डन निर्माण करके यातायात की समस्या बढ़ायी जा रही है । यह जमीन सरकार ने यातायात सुगम करने के लिए जनता से अयाप्त की तो नगर पालिका नाथद्वारा गार्ड़न निर्माण करवा रही हैं जो गलत है । नाथद्वारा एलेवेटेड पुल के नीचे अनावश्यक दीवार बनाकर गार्डन निर्माण करने से दुकानदारों के रोजगार पर असर पड़ेगा व वहाँ रहने वालो को आने जाने में परेशानी बढ़ेगी । इससमस्या को एक प्रतिनिधिमंडल अपना राजसमंद के सयोजक दिनेश सनाढ्य सहित दीपक गुर्जर . जयंत कुमार , प्रकश चंद्र , तुलसी राम , बाबू लाल , महेंद्र सिंह सहित कई जागरूक लोग जिला कलेक्टर से मुलाकात कर राहत प्रदान करवाने की मांग की।