Sunday 11 August 2019

★"शिक्षा मे आम जनता किया भागीदारी व वृक्षारोपण समारोह'"★ ----- राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय व अपना ट्रस्ट के द्वारा ---- वृक्षारोपण व सहयोग बैठक --------- चिकित्सा व पर्यावरण के साथ शिक्षा के क्षैत्र मे अपना ट्रस्ट सराहनीय कार्य कर रहा है, समाज के अन्य लोगों को भी आपस मे मिलकर कार्य करना चाहिए । स्टाफ की कमी की समस्या का भी शीघ्र समाधान किया जायेगा । नारायण सिंह भाटी , पूर्व जिला प्रमुख ने मुख्य अतिथि के रूप मे विचार व्यक्त किये । अध्यक्षता जे.पी. बुनकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने की ! विशिष्ट अतिथि दिनेश सनाढ्य, अपना ट्रस्ट थे ! स्टाफ की कमी व खेलने हेतु ग्राऊंड नही होना व दोनों विद्यालय के भवन की बाऊण्डरी अलग अलग होने से होने वाली समस्याओं के बारे मे प्रधानाचायाँ श्रीमति चन्द्रा चण्डालिया ने बताया । इस अवसर पर अपना ट्रस्ट की ओर से संस्थापक दिनेश सनाढ्य, रविनन्दन सिंह चारण, प्रहलाद वैष्णव, भँवर लाल टेलर, हेमेंद्र, पप्पू सेन, युगल किशोर नन्दवाना, राजीव पाठक, गणपत चपलोत ने वृक्षारोपण किया । स्कूल कमेटी के मदन धोका, निलेश खत्री, हिम्मत मेहता ने स्कूल की समस्याओं के बारे मे बताया। सभी मिलकर सरकार व नगर परिषद से समस्याओं के समाधान मे सहयोग करने की सहमति बनाई। ■"सहयोग व सामन्जस्य से समस्या का समाधान" करें तथा पहल स्वयं करें ।■ यह विचार दिनेश सनाढ्य संस्थापक ने रखे ! रेणु सनाढ्य व अन्य अध्यापिका व स्कूल स्टाफ उपस्थित थे । अतिथियों को जामुन के पौधे भेट स्वरूप दिये व धन्यवाद प्रहलाद वैष्णव ने व संचालन रविनन्दन सिंह चारण ने किया ।
















































No comments:

Post a Comment