Sunday 15 September 2024

★अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस (15 सितंबर) की शुभकामनाएँ !★ (१) "लोकतंत्र" के चार स्तम्भ (विधायिका, न्यायपालिका, कार्यपालिका व मिडिया) मिलकर आम जनता के लिए कार्य करते है ! (२) न्यायपालिका ने अतिक्रमण हटाने व जल संरक्षण (नाथूवास तालाब, नाथद्वारा) के लिए दो आदेश देकर अपना कर्तव्य निभा दिया ! (३) किन्तु "विधायिका" (एक विधायक जल संरक्षण की तो दूसरा विधायक जल बर्बादी के कार्य कर रहा है !) "कार्यपालिका" (एक जल बर्बादी के आदेश दे रहा है तो दूसरा जल बर्बादी पर चुप है !) "मिडिया" (जल संरक्षण व जल बबाँदी की न्यूज तो छाप रहा है किन्तु हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना व विधायिका / कार्यपालिका की हकीकत को नहीं छाप रहा है !) (४) आम जनता को न्याय कैसे मिले ? लोकतंत्र के चार स्तम्भों मे से तीन स्तम्भ (नाथूवास तालाब, नाथद्वारा के सन्दर्भ मे) असफल / फेल हो रहे है ! अब आज आम जनता को "अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस" पर केवल एक स्तम्भ (न्यायपालिका) पर भरोसा टिका हुआ है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(185) #15/09/24 #dineshapna











 

★आम जनता असमंजस मे "जल संरक्षण" करें या "जल बर्बादी" करें ?★ (१) नंदसमंद बांध पर जल महोत्सव मे "जल संरक्षण" का सन्देश देने के लिए "धन्यवाद" ! (२) नाथूवास तालाब पर जल दहनोत्सव मे "जल बर्बादी" का कार्य करने के लिए "बहुत धन्यवाद" ! (३) हाईकोर्ट के आदेशों के विरुद्ध जाकर "जल संरक्षण" के स्थान पर "जल बर्बादी" करने का कठिन कार्य करने वालो व उसमें प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष सहयोग करने वालों को "बहुत - बहुत धन्यवाद" ! (४) देश भर के सभी बांध /तालाबों का "जल स्तर बढ़" रहा है किन्तु देश का एकमात्र तालाब जिसका दिन प्रतिदिन "जल स्तर घट" रहा है ! इस अद्भुत, अद्वितीय व विलक्षण कार्य करने वालों को "बहुत - बहुत - बहुत धन्यवाद ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(184) #15/09/24 #dineshapna













 

Saturday 7 September 2024

★गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ !★ आइए ! हम इस शुभ दिन पर भगवान श्री गणेश जी से विश्व ●शांति, ●सद्भाव और ●समृद्धि के लिए "प्रार्थना करें" ! (१) हम प्रार्थना के साथ ●शांति, ●सद्भाव और ●समृद्धि के लिए "कर्म भी करे" ! (२) श्रीकृष्ण के "कर्म के सिद्धांत" के अनुसार कर्म करने पर ही श्री गणेश जी हमारी प्रार्थना सुनकर ●शांति, ●सद्भाव और ●समृद्धि देगे ! (३) इसके साथ ही हमें श्रीकृष्ण के अनुसार "धर्म की पालना व रक्षा" भी करनी होगी तथा "अधर्म" फैलाने वालों को रोकना भी होगा ! (४)आजकल अधर्म कुछ "नेता, अधिकारी व सक्षम लोग" फैला रहे है, इसलिए हमे इनका विरोध करने के साथ संविधान / कानून के हथियार का साथ लेकर लड़ना होगा ! तब ही हम सभी ●शांति, ●सद्भाव और ●समृद्धि के साथ रह सकते है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(183) #07/09/24 #dineshapna


 

Monday 2 September 2024

★ BJP / CONGRESS / AAP मे से किसका साथ दे ? ★ BJP - देश व सनातन के लिए किये कार्यों का धन्यवाद ! किन्तु आम जनता का हक अडानी व अम्बानी को देना गलत है ! 【20% गलत है ?】 CONGRESS - देश को आजादी व विकास कार्यों के लिए धन्यवाद ! किन्तु हिन्दू विरोधी कानून व भ्रष्टाचार की अति करना गलत है ! 【80% गलत है ?】 AAP - आम जनता व ईमानदारी के साथ किये कार्यों का धन्यवाद ! किन्तु कांग्रेस के साथ जाना व हिन्दुओं के विरुद्ध बने कानून पर चुप रहना गलत है ! 【20% गलत है ?】 सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(182) #02/09/24 #dineshapna


 

★पुष्टिमार्ग के धर्म रथ से अधर्म पर विजय पाने के लिए धन नहीं, श्रीकृष्ण जैसा सारथी चाहिए - एक बृजवासी !★ (१) यदि आपको ऐसा लगता है कि यह पुष्टि मार्ग पर हो रहे दुष्प्रहार के नाश हेतु लड़ी जाने वाली लड़ाई है तो आपके साथ एक बृजवासी भी है ! (२) जिस प्रकार रथ मे विराजकर श्रीकृष्ण ने पाण्डवों को अधर्म पर विजय दिलाई थी ! तो मै यहाँ स्पष्ट करना चाहता हूँ कि श्रीकृष्ण अर्जुन के रथ पर विराजकर नहीं, सारथी बनकर अधर्म पर विजय दिलाई ! (३) वर्तमान मे श्रीकृष्ण सारथी के रूप मे नहीं आ सकते है तो श्रीकृष्ण के सखा बृजवासी तैयार है ! इसके लिए आपको एक बृजवासी को सारथी बनाना होगा ! (४) श्रीकृष्ण जब अर्जुन के रथ के सारथी बने तो केवल स्वयं ही साथ आये, उनकी सेना व धन उनके साथ नहीं लाये थे ! इसलिए श्रीनाथजी मन्दिर मण्डल से 5 (पांच) करोड़ रुपये का प्रोविजन पारित करने की कोई आवश्यकता नहीं है ! केवल श्रीकृष्ण के सखा (एक बृजवासी) को ही लेना पर्याप्त है ! 【आप इस धन माया के चक्कर को छोड़कर केवल श्रीकृष्ण के सखा को सारथी बनाये ! उसके बाद हमारा धर्म रुपी रथ का पहिया कभी रुकने वाला नहीं है !】 सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(181) #31/08/24 #dineshapna