Saturday 22 April 2017

राजसमंद मेडिकेयर सिविल सोसाइटी , राजसमंद 20/04/2017 नशा मुक्ति एवं सद्भाव के लिए सीधी बात समाज में सामाजिक सद्भाव बनाये रखने के लिए नैतिक शिक्षा,सकारात्मक सोच होना आवश्यक है ! इसके लिए पुलिस प्रशासन तो कार्य कर रहा है ,किन्तु जनता के सक्रिय व् प्रभावी भागीदारी भी होनी चाहिये ! इस कार्य के लिए राजसमंद मेडिकेयर सिविल सोसाइटी के दवारा दोनों समुदायों के लोगो को व् युवाओ को बुलाकर सीधा सवाद किया जो सराहनीय है ! यह विचार राम सुमेर मीणा थाना अधिकारी , राजनगर ने व्यक्त किये ! दिनेश सनाढ्य ने कहा के धर्म भी हमने बनाये है तथा कानून भी हमने बनाये है ! किन्तु देश के एकता के लिए सभी भारतीयो को धर्म से ऊपर कानून को मानना चाहिये तथा स्वयं अपनी जिमेदारी महसूस करते हुए कानून के पालना सुनिशित करनी चाहिये !सभी पक्षकारो एवं प्रशाशन को सीधी बात करके समाधान करना चाहिये !प्रशाशन को भी कानून सभी पर समान रूप से लागू करना चाहिए एवं किसी के साथ भी पक्षपात नही करना चाहिए तथा जनता का सहयोग रहे , तभी समाज में अमन , चेन , व् शांति कायम रह सकती हे ! फिरोज खान अधिवक्ता ने कहा कि नशा मुक्ति कि शुरुआत स्वयं से करनी चाहिए तथा रात्रि में बिना काम के रोड पर बैठे रहते हे , उन पर रोक लगने चाहिए ! गांजा , चरस , अफीम के व्यापार करने वाले मूल लोगो को पकड़ कर कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही होनी चाहिए ! सीधी बात में निम्न प्रस्ताव आम सहमति से लिए गये कि प्रत्येक मोहल्ला में "जागरूक नागरिक कमेटी " बनानी चाहिए जिसमे दस - दस लोग दोनों समुदाय के होने चाहिए तथा जिसकी मीटिंग नियमित होनी चाहिए तथा सभी कमेटियों का एक "जागरूक नागरिक मंच " होना चाहिए ! सभी बड़ो को अपने - अपने बच्चो पर नियंत्रण रखना चाहिए ! दोनों समुदायों के मोतबीर यह सुनिशित करे की गलत लोगो का पक्ष न ले ! व्हाट्सप में प्रचारित अपवाहों पर धयान न दे ! इस पर सहमति ऍम .ए. खान , भूरा लाल खींची , किशन कबीरा , मोहम्मद सकील, इक़बाल मोहम्मद, रफीक मोहम्मद , अब्दुल सत्तार , रविनंदन चारण, आनंद सिंह चारण , प्रताप सिंह चारण , सतिया देव सिंह चारण , सरीफ साह, लियाकत अली , सतय प्रकश , हेमेंद्र , नरेश यादव , दुर्गेश यादव , प्रह्लाद वैष्णव , मोहिंन खान , इकतारे खान , अर्पित जैन, विनोद खींची, भंवर लाल टेलर, गोरी संकर, सुरेंद्र यादव ! हेमेंद्र ने कहा कि स्वस्थ रहना , व्यस्थ रहना व् मस्त रहना चाहिए तथा लोगो को नशे से दूर रहना चाहिए ! रविनंदन चारण ने कहा कि किशोर नगर कि पुराने हॉस्पिटल में प्रति माह नशा मुक्ति शिविर लगाया जायेगा ! इस कार्य में प्रशासन व् आम जनता सहयोग करे ! (दिनेश सनाढ्य )











No comments:

Post a Comment