Monday 10 April 2017

■■■आओ ! कुछ सोचो ! ■■■ ■■नाथद्वारा मे गोवद्वँन चिकित्सालय कैसा हो ! ■क्या इस चिकित्सालय मे सुधार होना चाहिए ! (1)चिकित्सालय मे साफ सफाई का अभाव है ! ★सफाई क्यो नही हो रही है ? सफाई का पैसा कहाँ जा रहा है ? (2)चिकित्सालय मे टूट फूट है ! ★भवन की मरम्मत का पैसा कहाँ खर्च हो रह है ? (3)चिकित्सालय डाँक्टरो व स्टाफ की कमी ! ★अभी 14 डाँक्टर कार्यरत है तो 200 बेड़ के हाँस्पीटल को कैसे सभ्भाल सकते है ? (4)चिकित्सालय मे ईमरजेन्सी कक्ष मुख्य गेट के पास होना चाहिए ! ★ईमरजेन्सी व ट्रोमा हेतु अन्तिम छोर पर नया भवन बनाना, जबकि आगे की बिल्डिग खाली पड़ी है ? पैसौ की बरबाद व असुविधा भी, ऐसा क्यो ? ◆◆ आम जनता के *सकारात्मक सुझाव* आंमन्त्रित है ! ◆◆ आम जनता जुड़ने के लिए *मोबाईल नं. कमेन्ट* करे ! CA.Dinesh Sanadhya【56-09.04.17】 www.dineshapna.blogspot.com









No comments:

Post a Comment