Tuesday 9 May 2017

राजसमंद मेडिकेयर सिविल सोसाईटी, राजसमन्द "समर्पण से सेवा " विषय पर आयोजीत बैठक जनहित को सर्वोपरि मानकर पूर्ण समर्पण भाव से की गई सेवा ही सच्ची सेवा है ! हमारी सोसाइटी के व्यक्ति नीस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे है जो उसी का परिणाम है की किशोर नगर हॉस्पिटल में अच्छी स्वास्थय सेवाये प्राप्त हो रही है ! वतमान में करीब 200 मरीजों को इसका लाभ प्राप्त हो रहा है ! अभी तक की प्रयाश से 25 % सफलता मिली है सेष 75 % के लिये एकजुट होकर कार्य करने की आवशकता है जिसमे चौबीस घंटे चिकित्षा , बिल्डिंग की मरमत जरुरी है ! यह विचार "समर्पण से सेवा " विषय पर आयाजित बैठक में सी. ए, दिनेश सनाढ्य ने व्यक्त किये ! डॉ. शिव सिंह ने कहा कि हम पूर्ण ईमानदारी से सेवाएं दे रहे है तथा जनता का साथ मिलता है तो हम और अच्छी तरहे से काम कर सकते है ! रेड क्रॉस के स्थापना दिवस पर सोसाइटी के सेवा भावी हेमेंद्र खत्री , भूरा लाल खीची, भंवर लाल , रमेश चपलोत का सम्मान किया गया ! हेमेंद्र सिंह ने कहा कि आर. के. हॉस्पिटल में पार्किंग ठेके सी 50000/- की आय होती है जबकि ठेकेदार जनता से ६ लाख रुपये वसूल कर जनता को लूट रहा है !किशन कबीरा ने कहा कि लेबोटरी कि जांच का समय ओ.पी.डी. का समय ही होना चाहिये ताकि मरीजों को पूरा फायदा मेल सके ! सत्तर हुसैन ने कहा कि स्कूली बच्चो को सिक्षा के साथ फर्स्ट ऐड उपचार के जानकारी मिलने चाहिए ! रविनंदन चारण ने कहा कि सभी को जिम्बेदारी से काम काना चाहिए जिससे हमे सफलता मेल सके ! प्रह्लाद वैष्णव को सोमवार , विनोद खीची को मंगलवार एवं हेमेंद्र सिंह को बुधवार का सयोजक बना कर जिम्भेदारी सौंपी गई ! अमित वर्मा ने कहा कि एम्बुलेंस चालक को प्राथमिक उपचार कि ट्रैंनिंग दी जानी चाहिए ! गोपी लाल ने कहा कि सभी को एक जुट होकर कार्य करना चाहिए ! राजीव पाठक , नारायण लाल , हीरा लाल , भगवन सिंह , पुखराज खटीक , दुर्गेश यादव , सोहन लाल देवनारायण , अर्जुन नायक उपस्थित थे ! प्रह्लाद वैष्णव ने धन्यवाद दिया ! (दिनेश सनाढ्य )











No comments:

Post a Comment