Tuesday 2 May 2017

*मजदूरो व किसानो को आत्म निर्भर बनाने का प्रयास* मजदूर एवं किसान को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गांव में ही उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए रोजगार के अवसर पड़ा करने की आवश्यकता है ! इसके लिए सरकार, बैंक , उधोगपतियो से सहायता ली जा सकती है ! गांववासी अपनी जमीन एवं अपना श्रम दे सकते है शेष अन्य स्रोत्र से उपलब्ध करवाकर रोजगार एवं आमदनी बढाने की लिए सार्थक काम करेंगे ! जो जनता इस प्रोग्राम में जुड़ना चाये वह अपना रजिस्ट्रेशन करावे ! यह विचार दिनेश सनाढ्य ने बडगुल्ला में आयोजित जल सावलम्बन एवं रोजगार कार्यषाला में मुख्य अथिति की रूप में बोलते हुए कहे ! मानव कल्याण की लिए स्वयं को पुरषार्थ करना चाहिए तभी भगवान एवं इंसान सहायता करेगा ! यह विचार महात्मा गुरुशरण जी महाराज ने व्यक्त किये ! प्रह्लाद सिंह ने कहा कि जल स्वालम्बन हेतु सरकार की कई योजनाए है जिसमे एनीकट , मेड़बंदी आदि के लिए सरकार अनुदान देती है ! चन्ना राम फारेस्ट गॉर्ड ने कहा कि वन विभाग सरकारी एवं निजी जमीन पर पैड लगाने एवं पांच वर्ष तक उन पड़ो की देखरेख करते है , अतः गाववालो को इसका फायदा उठाना चाहिए ! नानजी गुर्जर अध्यक्ष आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट ने कहा कि अमनजल महादेव जी मंदिर के विकास के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए ! इसके लिए सर्व प्रथम यहाँ आने का 60 फ़ीट चौड़ा रास्ता बनाने की आवशकता है , इस काम की लिए कालू सिंह एवं देवी सिंह ने जिम्मेदारी ली है ! गांव में रोजगार की लिए 22 व्यक्ति ने रजिस्ट्रेशन कराया ! अमित वर्मा , रविनंदन चरण ने भी विचार रखे ! लाल सिंह,लक्समन सिंह, सज्जन सिंह , गोपाल दास, नाथू दास , जय सिंह , भंवर सिंह , रमेश दास , संभु दास , मोहन लाल , रमेश बहेड़िया , शंकर , गणेश दास , कालू सिंह आदि उपस्थित थे ! (दिनेश सनाढ्य )









No comments:

Post a Comment