Monday 17 September 2018

अधिकारों की रक्षा के लिए आमजन एकजुट हो ! - लोक अधिकार मंच लोक अधिकार मंच का वर्षा कालीन अधिवेशन नाथद्वारा में हुआ साथ में नाथद्वारा लोक अधिकार मंच की नाथद्वारा इकाई राजेंद्र कोठारी अध्यक्ष तथा कार्येकरिणी को पूर्व न्यायधीश डॉ. बसंती लाल बाबेल ने पद व संकल्प की सपथ दिलाई ! बाबेल ने कहा कि नाथद्वारा इकाई ने माणक लाल वसिष्ट की अध्यक्षता में कई अच्छे व जनहित के कार्य हुए जिन्हे नए अध्यक्ष आगे बढ़ाएंगे ! दिनेश सनाढ्य अध्यक्ष केंद्रीय शीर्ष परिषद् , केंद्रीय लोक अधिकार मंच ने कहा कि मंच ने पिछले अठारह वर्षो में कई जनहक के कार्य किये ! अब स्थानीय स्तर पर फोरलेन की कमियों के कारन होने वाली मोतो के लिए इसमें में सुधार हो तथा नाथद्वारा धर्मनगरी को शराब मुकत बनाने की आवश्यकता हे अतः लोक अधिकार मंच के साथ अन्य मंचो व आम जनता को साथ लेने की आवश्यकता हे ! तथा राष्ट्रीय स्तर पर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के नाम से विदेशी कंपनीयो को दोनों पार्टी देश को बेच रही हे इसको बचाने की आवश्यकता हे ! राजेंद्र कोठारी ने कहा कि नाथद्वारा इकाई कि प्राथमिकता सिहाड़ तालाब , नाथूवास तालाब व बनास नदी को बचाना जरुरी हे ! सम्पत लड्ढा राजसमंद जिला अध्यक्ष ने कहा कि नाथद्वारा इकाई ने अच्छा कार्य किया हे किन्तु अन्य अच्छा कार्य नही कर रही हे ! अतः प्रत्येक इकाई प्रति माह बैठक कार्यवाही भेजना आवश्यकता हे , नही तो उन्हे पद से हटा दिया जायेगा ! देश हित में आरक्षण को हटाने की आवश्यकता हे ! कन्हैया लाल त्रिपाठी महासचिव ने धन्यवाद दिया ! इस अवसर पर हेमंत गुर्जर , राम चंद्र पालीवाल,अनीता चौधरी , प्रमोद सनाढ्य,फ़तेह लाल गुर्जर, मोहन लाल श्रीमाली , रविनंदन चारण आदि ने अपने विचार रखे ! 15.09.2018
















No comments:

Post a Comment