Saturday 29 September 2018

★ राजसमन्द के "किसानो की भूमि" को "भूमि विकास बैक" से कौन बचायेगा ? ★ ■"नाथद्वारा के किसान नेता" 30.09.18 किसान महासम्मेलन मे बैक द्वारा लूटी "किसानो की भूमि" के लिए बोलेगे ? ■"राजसमन्द के प्रत्याशी" जबरदस्ती भरकर ले जाने वाली बसो मे "भूमि विकास बैक से लूटे किसानो" को भी ले जायेगे ? ■"राजस्थान के पप्पू' किसान महासम्मेलन मे "बैक से लूटे किसानो" के लिए 140 शब्द (Twitter) बोलेगे ? ●● राजस्थान सरकार (BJP) चुप क्यो ? ●● ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ■"सरकार" को दो वर्ष पूर्व आँडिट मे "फर्जीवाड़ा" पता चल गया तो "कार्यवाही क्यो नही" ? ■"राजसमन्द विधायक" को उद्घाटन से फुर्सत मिले तो "बैक से लूटे किसानो" के लिए भी "कुछ करे नही" तो कम से कम "बोले तो जरुर" ! ★★★★ निष्कर्ष ★★★★ ◆"आम आदमी" ने सबसे पहले "बैक से लूटे किसानो" के लिए केवल बोला ही नही, कुछ प्रयास किया ! ◆"कांग्रेस" ने घोटाला किया व "बीजेपी" ने चुप रहकर साथ दिया ! दोनो मिले हुए है ! ◆अब "आम आदमी पार्टी" आम आदमी के साथ है ! "कांग्रेस - बीजेपी" की जोडी अब बेनकाब है ! CA.Dinesh Sanadhya - 29.09.2018 www.dineshapna.blogspot.in


















2 comments:

  1. खबर चल रही है कि एक और व्यवसायी 5000 करोड़ रुपये का बैंक लोन लेकर बिना चुकाए देश छोड़ कर नाइजीरिया भाग चुका है लेकिन शुरुआती आक्रोश के बाद कांग्रेस ने अचानक इस व्यवसायी के मुद्दे को लेकर मोदी पर तंज कसने बंद कर दिए हैं....आपको इसका कारण पता है क्यों? आइये बताता हूँ.. .

    जैसे ही खबर आई कि 5000 करोड़ रुपये लेकर एक और गुजराती व्यवसायी नितिन संदेसरा नाइजीरिया भाग गया है तत्काल कांग्रेस ने कहना प्रारम्भ कर दिया कि एक और व्यवसायी को मोदी ने भगा दिया लेकिन कुछ घंटे के आक्रोश के बाद कांग्रेस शांत हो गयी जिसके कुछ कारण निम्न हैं...

    1. कांग्रेस इस मुद्दे पर अब शांत ही रहेगी क्योंकि नितिन संदेसरा अहमद पटेल का बिजनेस पार्टनर है।

    2. अहमद पटेल का बेटा और दामाद स्टर्लिंग बायोटेक नाम की इस कंपनी के असली मालिक बताए जाते हैं।

    3. कुछ महीने पहले ही कंपनी की चल-अचल संपत्तियां ईडी ने जब्त कर ली हैं। जिसकी वैल्यू करीब 5000 करोड़ रुपये है।

    4. 2016 में नोटबंदी के बाद पहली बार पता चला कि इस कंपनी ने आंध्रा बैंक से 5000 करोड़ रुपये ले रखे हैं।

    5. नोटबंदी के पहले से नितिन संदेसरा दुबई में रह रहा था। फिर वापस कभी नहीं आया। अब वहां से नाइजीरिया चला गया क्योंकि सरकार दुबई से उसके प्रत्यर्पण की बात कर रही है।

    6. इस केस में कंपनी के कई अफसर और आंध्रा बैंक के डायरेक्टर जेल जा चुके हैं।

    7. बस अब किसी दिन अहमद पटेल का दामाद और बेटा गिरफ्तार होगा, फिर नैरेटिव बदल जाएगा और कहा जाएगा कि मोदी सरकार बदले की कार्रवाई कर रही है....

    तो आइये हम कांग्रेस के इस वक्तव्य का इन्तेजार करें

    ReplyDelete
  2. खबर चल रही है कि एक और व्यवसायी 5000 करोड़ रुपये का बैंक लोन लेकर बिना चुकाए देश छोड़ कर नाइजीरिया भाग चुका है लेकिन शुरुआती आक्रोश के बाद कांग्रेस ने अचानक इस व्यवसायी के मुद्दे को लेकर मोदी पर तंज कसने बंद कर दिए हैं....आपको इसका कारण पता है क्यों? आइये बताता हूँ.. .

    जैसे ही खबर आई कि 5000 करोड़ रुपये लेकर एक और गुजराती व्यवसायी नितिन संदेसरा नाइजीरिया भाग गया है तत्काल कांग्रेस ने कहना प्रारम्भ कर दिया कि एक और व्यवसायी को मोदी ने भगा दिया लेकिन कुछ घंटे के आक्रोश के बाद कांग्रेस शांत हो गयी जिसके कुछ कारण निम्न हैं...

    1. कांग्रेस इस मुद्दे पर अब शांत ही रहेगी क्योंकि नितिन संदेसरा अहमद पटेल का बिजनेस पार्टनर है।

    2. अहमद पटेल का बेटा और दामाद स्टर्लिंग बायोटेक नाम की इस कंपनी के असली मालिक बताए जाते हैं।

    3. कुछ महीने पहले ही कंपनी की चल-अचल संपत्तियां ईडी ने जब्त कर ली हैं। जिसकी वैल्यू करीब 5000 करोड़ रुपये है।

    4. 2016 में नोटबंदी के बाद पहली बार पता चला कि इस कंपनी ने आंध्रा बैंक से 5000 करोड़ रुपये ले रखे हैं।

    5. नोटबंदी के पहले से नितिन संदेसरा दुबई में रह रहा था। फिर वापस कभी नहीं आया। अब वहां से नाइजीरिया चला गया क्योंकि सरकार दुबई से उसके प्रत्यर्पण की बात कर रही है।

    6. इस केस में कंपनी के कई अफसर और आंध्रा बैंक के डायरेक्टर जेल जा चुके हैं।

    7. बस अब किसी दिन अहमद पटेल का दामाद और बेटा गिरफ्तार होगा, फिर नैरेटिव बदल जाएगा और कहा जाएगा कि मोदी सरकार बदले की कार्रवाई कर रही है....

    तो आइये हम कांग्रेस के इस वक्तव्य का इन्तेजार करें

    ReplyDelete