Saturday 13 July 2019

राजसमन्द जिला कलेक्टर को व मुख्यमंत्री को आदर्श क्रेडिट कोआँपरेटीव के विरुद्ध ज्ञापन राजसमन्द संघर्ष समिति के दिनेश चंद्र सनाढ्य, अमित वर्मा, पप्पूलाल कीर,सूर्य प्रकाश सनाढ्य,मांगीलाल सेठी भी मौजूद थे व उदयपुर संघर्ष समिति के भरत कुमावत ! ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव निवेशक हितार्थ संघर्ष समिति की संभागीय जनजागरण यात्रा के क्रम में आज समिति के हीरालाल सोनी, मनोरमा कोठारी, भरत कुमावत, विष्णुदत्त भट्ट,सुरेश सेन,तँवर आदि सदस्य प्रातः राजसमन्द प्रवास पर निकले जहां सर्वप्रथम समिति ने नाथूवास, आदर्श पीड़ित नाथद्वारा निवासी दिवंगत कालू लाल मीणा के घर पहुंचे और उनके परिवारजन से मिलकर उन्हें सांत्वना दी व दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित कीजिसमे नाथद्वारा संघर्ष समिति के सूर्यप्रकाश सनाढ्य, मांगीलाल सेठी,जसवंत मीणा, लीलाधर मीणा व दिवंगत की पत्नी केशी बाई, पुत्र निर्मल,कमल व पुत्री रेणु भी थी। उल्लेखनीय है कि दिवंगत कालूलाल ने भी 45 लाख रुपये आदर्श में जमा करवाये थे और 6 7 माह से पैसे प्राप्त करने के प्रयास कर रहा था 25 जनवरी को भी वह आदर्श की नाथद्वारा ब्रान्च पर जाकर पैसे मांगे पर उसे पैसे नहीं मिले जिससे क्षुब्ध होकर तड़के 26 जनवरी 2019 को अपने पुश्तेनी घर पर फाँसी लगा ली।। जिसपर कार्यवाही करते हुए संघर्ष समिति ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर दिवंगत के परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता प्रदान कर राहत देने की बात कही जिसपर कलक्टर महोदय नई सकारत्मक कार्यवाही करने का विश्वास दिलवाया। संघर्ष समिति ने राजसमन्द में भी पोस्ट कार्ड लिखवाकर प्रधानमंत्री को भेजे। साथ ही समिति ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर आदर्श पीड़ितों की व्यथा पर संवेदनशील होने के आग्रह के साथ इस प्रकार के हज़ारों पीड़ितों की राहतार्थ आपात जनहित कोष बनाने और इस सम्पूर्ण प्रकरण को शीग्रह सहजता से निपटाने हेतु उच्चाधिकार प्राप्त समिति एवम प्रत्येक जिले पर नोडल अधिकारी नियुक्त कर समाधान करने की मांग की।। राजसमन्द जिला कलेक्टर से भेंट करने में राजसमन्द संघर्ष समिति के दिनेश चंद्र सनाढ्य, अमित वर्मा, पप्पूलाल कीर,सूर्य प्रकाश सनाढ्य,मांगीलाल सेठी भी मौजूद थे। उदयपुर में संघर्ष समिति 13 जुलाई,शनिवार शाम 6 बजे फतहसागर पाल पर मौन कैंडल मार्च निकालकर दिवंगत को श्रद्धांजलि दी जाएगी।









No comments:

Post a Comment