Monday 8 July 2019

★पहली बारिश में नमाना पंचायत की खुली पोल !★ ★जगह-जगह पानी का भराव - आम आदमी पार्टी की ग्राउंड रिपोर्ट !★ राजसमंद , मानसून की पहली बारिश आम आदमी पार्टी ने नमाना पंचायत के गांव सांगा का खेडा मैनपुरीया व कुमारिया खेड़ा का दौरा किया वह जनता की समस्याओं को जाना लोगों ने बताया कि अधिकतर गांव में जहां रोड है वहां नाली नहीं है! और जहां नाली है वहां सफाई नहीं है ! तथा अधिकतर जगह न रोड है न नालियाँ है। जिस कारण बरसात का पानी वह घरों से निकला गंदा पानी भर जाता है तो आमजन को कई समस्याओं का वह बीमारियों का सामना करना पड़ता है ! इसके अलावा आम आदमी पार्टी राजसमंद में 4 गांव में मीटिंग की और वहां की जन समस्याएं भी सुनी ग्रामीणों ने बताया कि कई समय से उन्हें राशन नहीं मिल रहा, राशन डीलर उन्हें समय पर राशन नहीं देता। अधिकतर ग्रामीणों से राशन देने से पहले अंगूठे को स्कैन करवा देता है , उसके बाद कहता है दो-तीन दिन बाद राशन मिलेगा, अभी नेटवर्क नहीं मिल रहा ! अनपढ़ ग्रामीणों को नेटवर्क के नाम पर बहला-फुसलाकर बेवकूफ बनाकर उनका राशन गलत हाथों में बेचने का भी ग्रामीणों ने आरोप लगाया। लोगों ने बताया गेहूं के अलावा शक्कर चावल केरोसिन यह तो कभी भी नहीं दिया जाता बहाना बनाकर टाल दिया जाता है। मीटिंग में उक्त डीलरों पर ठोस कार्रवाई का निर्णय लिया गया ! मीटिंग में आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष दिनेश सनाढ्य, जिला सचिव अमित वर्मा , यूथ विंग संभाग अध्यक्ष पप्पू लाल कीर , महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रियंका कीर , कैलाश जाट व गीता जाट मीटिंग में उपस्थित थे।















































No comments:

Post a Comment