Sunday 14 November 2021

श्रीनाथजी मन्दिर मे सरकारी नियंत्रण क्यों ? नाथद्वारा मठाधीश के समझ मे आयगा कब ? हम दो वर्षों से कह रहे है कि नाथद्वारा मन्दिर मे सरकारी नियन्त्रण नहीं होना चाहिए ! हिन्दू मन्दिरों के धर्म ठेकेदार (मठाधीश/पुजारी) ने अपने निजी स्वार्थ के कारण आफत आने पर समझौता किया, आम जनता की उपेक्षा की तथा सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया, इस कारण मन्दिरों पर अत्याचार , लूट, अन्याय व सरकारी नियंत्रण हुआ ! नाथद्वारा मठाधीश ने भी अपने निजी स्वार्थ के कारण आफत आने पर समझौता किया, बृजवासीयो की उपेक्षा की तथा सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया, इस कारण नाथद्वारा मन्दिर को सरकारी नियंन्त्रण मे जाने दिया, जो गलत है ! मन्दिर को सरकारी नियंत्रण से बचा सकता है तो केवल ●"एक बृजवासी"● ! दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी 14/11/2021 #dinesjapna





 

No comments:

Post a Comment