Friday 12 November 2021

श्रीनाथजी मन्दिर मे सरकारी नियंत्रण क्यों ? नाथद्वारा मठाधीश के समझ मे आयगा कब ? हम दो वर्षों से कह रहे है कि नाथद्वारा मन्दिर मे सरकारी नियन्त्रण नहीं होना चाहिए ! हिन्दुओं मे एकता की कमी, संगठन/सहयोग की कमी, त्याग/समर्पण की कमी व विरोध करने की शक्ति की कमी के कारण मन्दिरों पर अत्याचार , लूट, अन्याय व सरकारी नियंत्रण हुआ ! नाथद्वारा मठाधीश बृजवासीयो के साथ एकता बनाये रखने, बृजवासीयो के साथ संगठन/सहयोग बनाये रखने, बृजवासीयो के लिए त्याग/समर्पण करने व अन्याय का विरोध नहीं करने के कारण मन्दिर को सरकारी नियंन्त्रण मे जाने दिया, जो गलत है ! मन्दिर को सरकारी नियंत्रण से बचा सकता है तो केवल ●"एक बृजवासी"● ! दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी 12/11/2021 #dinesjapna







 

No comments:

Post a Comment