Wednesday 15 March 2023

★धर्म को समझे ! सभी धर्मों का मूल सनातन है !★ (१)भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, जबकि हकीकत मे कोई भी व्यक्ति/समाज/देश धर्म के बिना नहीं रह सकता है ! (२)भारत का संविधान धर्मनिरपेक्षता की बात करता है जबकि हकीकत मे हिन्दू धर्म विरोधी 30 कानून है, मुस्लिम धर्म के पक्ष मे 13 कानून है, धर्म व सम्प्रदायों मे भेद करने वाले कई कानून है ! (३)अतः रहीम दास जी की सुने :- एकै साधे सब सधै, सब साधै सब जाय। रहिमन मूलहिं सींचिबो, फूलै फलै अघाय॥ (४)हमने 800 साल तक ईस्लाम धर्म , 200 साल ईसाई धर्म , 75 साल से धर्मनिरपेक्षता को लागू करने का प्रयास किया किन्तु शान्ति नहीं मिली, तो अब केवल 10 साल के लिए सनातन धर्म अपना कर देखने मे क्या बुरा है ? (५)सभी धर्मों का मूल "सनातन धर्म" है अतः सभी देशवासियों के हित के लिए भारत के संविधान मे "धर्मनिरपेक्षता" के स्थान पर "सनातन धर्म" शब्द लिखे, जिससे सभी धर्म शान्ति व सौहार्दपूर्ण रुप से रह सकेंगे ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(287) #14/03/23 #dineshapna













 

No comments:

Post a Comment