Tuesday 21 March 2023

★एक ब्राह्मण के सच की आवाज !★ ★अब ब्राह्मण महापंचायत का आगाज !★ (१)नाथद्वारा मन्दिर को सरकारी नियंत्रण से मुक्ति के लिए सर्वप्रथम "एक बृजवासी" (एक ब्राह्मण) ने 2020 मे आवाज उठाई ! (२)नाथद्वारा मन्दिर को सरकारी नियंत्रण से मुक्ति के लिए "विप्र फांउडेशन" को आवाज उठाने के लिए 2022 मे निवेदन किया ! (३)अब मन्दिर को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करके उसका नियंत्रण समाज के हाथो मे देने के लिए "ब्राह्मण महापंचायत" ने 2023 मे माँग की ! (४)अब हमे मन्दिर / धर्म स्थलों को समाज / भक्तों के नियंत्रण मे लाने के लिए कार्य योजना बनानी होगी ! (५)अब मन्दिर / धर्म स्थलों का संचालन / नियंत्रण के लिए ईमानदारी, समर्पण, पारदर्शिता, सुरक्षा व सामाजिक अंकेक्षण की निरंतरता व निष्पक्षता जरूरी हैं ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(288) #21/03/23 #dineshapna





 

No comments:

Post a Comment