Saturday 26 January 2019

★★गणतंत्र दिवस पर आम आदमी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो !★★ 26 जनवरी 2019 को किशोर नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे झण्डारोहण किया ! मुख्य अतिथी नारायण सिंह भाटी, पूर्व जिला प्रमुख, विशिष्ट अतिथि डाँ. पंकज गौड़ CMHO, अध्यक्षता CA. दिनेश सनाढ्य,अध्यक्ष RMCS , विशिष्ठ अतिथि डाँ. महेश जाट ने की । दिनेश सनाढ्य ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना मे सभी के लिए न्याय, स्वतंत्रता, समानता व भ्रातृत्व हो इसके लिए हम अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो !हमारी समिति ने इसी स्थान पर आज से दो वर्ष पूर्व गणतंत्र दिवस को इस हाँस्पिटल के लिए कार्य शुरू किया जिसका नींव का पत्थर "सूचना का अधिकार“ था ! आज जो हमें सफलता मिली है उसमें RTI व जनता का सहयोग है ! इसलिए गणतन्त्र दिवस यानि संविधान दिवस " मनाने ” के साथ उसे 365 दिन “ अपनाने ” की आवश्यकता है । यदि आम जनता गणतंत्र दिवस को 365 दिन अपनाती है तथा सरकार व प्रशासन के साथ सतत सहभागिता करती है तो आम जनता को इसका पूरा फायदा मिलेगा। पिछले 70 वर्षों से लोकतंत्र में “लोक” गौण हो गए केवल “तंत्र” ही रह गया है ।इसका एक मात्र उपाय आम जनता आगे आये, “सहभागी लोकतंत्र” की स्थापना करें । सरकार व प्रशासन के साथ सतत सहभागिता निभाते हुए जनहित के कार्य में सहयोग करे ! सोसाइटी आने वाले वर्षों मे पर्यावरण, नशा मुक्ति, अतिक्रमण मुक्ति, आर.के. हाँस्पीटल, रक्त दान, मानसिक, शारिरिक व आध्यात्मिक स्वास्थ्य के क्षैत्रों मे कार्य किया जायेगा ! डॉ. पंकज गौड़ ने कहा कि इस हॉस्पिटल में जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है जिस कारण कम समय में ही हम आम जनता की इतनी अच्छी चिकित्सा सुविधा इस हॉस्पिटल के माध्यम से दे पा रहे हैं । इसमें राजसमंद मेडिकेयर सिविल सोसाइटी का पूर्ण सहयोग मिल रहा है । नारायण सिंह भाटी ने कहा कि यह सोसायटी अच्छा कार्य कर रही है, मेरी तथा सरकार से इस हाँस्पिटल को 12 घण्टे चालू रखने के लिए हर सम्भव कार्य करने का प्रयत्न करुंगा ! इस अवसर पर राजसमन्द मेडिकेयर सिविल सोसायटी द्वारा 17 समाजसेवी व चिकित्सा क्षैत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने के वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया । पीरदान चारण (इस हाँस्पिटल की जमीन दानदाता) रामविलास मीणा (यातायात पुलिस) डाँ. कृपा शंकर, डाँ. अमित कुमार चौधरी, रायसिंह राठौड़, विकास रेगर, पुनीत शर्मा, संतोष पायक, कविता गर्ग (चिकित्सा क्षैत्र) सुरेश चन्द्र भाट, अश्वनी प्रताप सिंह, नरेन्द्र पूबिँया (पत्रकारिता क्षैत्र) किशन कबीरा, माँगीलाल मादरेचा, किशन लाल सोलंकी, मुकेश कुमार खिंची, राकेश कुमार पंवार (समाज सेवा क्षैत्र)। इस अवसर पर रविंनन्दन चारण, डाँ. विरेन्द्र महात्मा, राजीव पाठक, सज्जन मीणा, भैया लाल सैन व सम्पत लाल आदी उपस्थित थे ! CA.Dinesh Sanadhya =26.01.2019 अध्यक्ष - राजसमन्द मेडिकेयर सिविल सोसायटी www.dineshapna.blogspot.in

















































No comments:

Post a Comment