Thursday 31 January 2019

■■ कांग्रेस का "वोट" के लिए "धोखा'" ? ■■ ★★न्यूनतम आय गारन्टी = 3 लाख करोड़ रु बजट जरूरी★★ ••••••∆∆∆∆•••••∆∆∆∆•••••• ◆क्या "न्यूनतम आय गारन्टी" कांग्रेस का बीजेपी "15 लाख रु" जैसा जुमला है ? ◆क्या इस गारन्टी योजना का बजट के लिए अन्य बजट से कटौती करके पूरा करना "जनता के साथ धोखा" है ? ◆क्या इसके बजट के लिए वर्तमान प्रायोजित "योजनाओं मे कटौती/समाप्ति करना धोखा" है ? ◆क्या इसके बजट के लिए "एलपीजी सब्सिडी को खत्म करना हमारे साथ धोखा" है ? ◆क्या इसके बजट के लिए खाद, ब्याज, विमान ईधन जैसी "आधा दर्जन सब्सिडियों को खत्म करना आम आदमी के साथ धोखा" है ? ◆क्या इसके बजट के लिए मध्य वर्ग को "आयकर मे मिलने वाली राहतो मे कटौती/खत्म कर राशि जुटाना, जनता के साथ धोखा" है ? ◆सरकारी कम्पनियों की "हिस्सेदारी बेचकर राशि जुटाना, जनता के साथ धोखा" है ? ■■■■■■■■■■■■■■ इसका सीधा व सपाट अर्थ है :- एक फायदा (न्यूनतम आय गारन्टी) के लिए (गरीब किसानों, आम आदमी, मध्य वर्ग आदमी की सब्सिडी) खत्म करना या सरकारी कम्पनियों को बेचना उचित है ! ■■◆◆■■◆◆■■◆◆■■ एकबार "बीजेपी" ने आम आदमी को धोखा दिया, अबकी बार "कांग्रेस" की बारी !



No comments:

Post a Comment