Thursday 19 December 2019

दो दिवसीय सामुदायिक जागृति चेतना यात्रा संपन्न...... शिक्षा व सहयोग से ही समाज का उत्थान संभव - डॉ रूप सिंह गुर्जर ऐतिहासिक स्थानों का किया भ्रमण व अवलोकन.... राजसमंद, दिनांक 17 दिसंबर 2019 सामाजिक सरोकार व जागृति की मुहिम को समाज के निचले पायदान तक पहुंचाने तथा उन्हें प्रेरित करने के लिए, विभिन्न सामाजिक संस्थानों पारस डेयरी में हॉस्पिटल, ग्रुप निरोगी राजस्थान, आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट, शिक्षा ज्योति संस्थान तथा ऑल इंडिया डॉक्टर्स एसोसिएशन की समन्वित कार्यशाला व जागृति यात्रा ने समाज को आपसी सहयोग तथा शिक्षा के साथ जोड़ने का अभियान, मेवाड़ क्षेत्र के उदयपुर व राजसमंद जिले में 15 व 16 दिसंबर 2019 दो दिवसीय चेतना यात्रा कर समाज के लोगों को जागृत करने का अनूठा प्रयास किया ! सामाजिक जागृति यात्रा में प्रतिभा सम्मान, इतिहास का सम्मान व शिक्षा जागृति कार्यक्रम आयोजित हुए....... आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट व ऑल इंडिया डॉक्टर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में गुर्जर समाज के डॉक्टर, प्रोफेसर, समाज सेवियो, व्यवसायियों तथा जनप्रतिनिधियों ने उदयपुर पारस हॉस्पिटल कॉमन हॉल में गुर्जर समाज की मेडिकल के क्षेत्र में नवोदय डॉक्टर्स तथा नर्सिंग स्टाफ का सम्मान किया, जिसमें अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर रूप सिंह गुर्जर, लोकपाल महेश चंद्र गुर्जर, डॉक्टर धर्मेंद्र पवार, कैप्टन बैंसला तथा आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर के प्रिंसिपल प्रोफेसर गुर्जर ने समाज के भावी चिकित्सकों का सम्मान किया ! पर्यावरण हितैषी संस्थान आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट की ओर से सभी प्रतिभाओं व अतिथियों को हरे पौधे उपहार स्वरूप भेंट किए ! नाथद्वारा में देवकीनंदन काका ने चेतना यात्रा का किया सम्मान.... सामुदायिक जागृति व शिक्षा जागृति के लिए गुर्जर समाज के प्रतिनिधि मंडल का सम्मान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवकीनंदन काका व मनीष भाई गुर्जर ने मंदिर दर्शन के साथ साथ ऊपरना व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया ! श्री गणेश अस्वसाला कांकरोली का किया अवलोकन...... अपनी प्रतिभा व मेहनत के दम पर मोटर व्हीकल में अपना नाम व बना चुके तथा देश-विदेश में घोड़ों के खरीद-फरोख्त तथा उनके पालन-पोषण कर रहे गणेश गुर्जर टीवीएस सुजुकी वाले के यहां घुड़साल का अवलोकन किया , जिसमें मेवाड़ी नस्ल सहित देश के विभिन्न नस्लों के घोड़ों का अवलोकन किया गया, जिनकी लागत एक करोड़ तक है ! कमेरी स्थित बलिदानी मां पन्नालाल मनोरमा का किया अवलोकन ....... विश्व में एकमात्र बलिदान की प्रतिमूर्ति मां पन्नाधाय मनोरमा कमेरी का अवलोकन कर, पन्नाधाय की वंशजों का शिष्टमंडल मंडल की ओर से सम्मान किया गया तथा जीरन सरपंच गहरी लाल गुर्जर का ऐतिहासिक कार्य के लिए पगड़ी पहनाकर सम्मान किया ! चारभुजा में हुई शिक्षा संगोष्ठी.... समाजसेवी डिंपल गुर्जर व लक्ष्मण गुर्जर के सानिध्य में सामाजिक जागृति यात्रा की बुद्धिजीवियों व विद्यार्थियों के साथ मंदिर चौक , चारभुजा में शिक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया , जिसमें अध्यक्षता करते हुए मेवाड़ की प्रसिद्ध कवि माधव दरक कुंभलगढ़ ने मेवाड़ का इतिहास अपनी कविताओं के माध्यम से यात्रा के बुद्धिजीवियों को दिया ! कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ रूप सिंह गुर्जर ने इस अवसर पर विद्यार्थियों व आमजन से आग्रह किया कि शिक्षा व सहयोग की भावना से ही समाज का उत्थान संभव है ! अतः आप सभी लोग अपने अर्थ उपार्जन का कुछ हिस्सा शिक्षा व समाज के वंचित वर्ग के लोगों की सहायता में लगावे ! इस अवसर पर डॉ कुलदीप सिंह महुआ ने चारभुजा में जन सहयोग से पन्नाधाय बालिका महाविद्यालय खोलने का सुझाव दिया ! कालिंजर स्थित गंगा सागर तालाब का अवलोकन किया... कालिंजर ग्राम पंचायत स्थित आशापुरा माता मंदिर परिसर में सामुदायिक जागृति चेतना यात्रा का समापन ,आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट वापी गुजरात के संस्थापक नानजीभाई गुर्जर, महामंत्री कैलाश सामोता, जिलाध्यक्ष देवी सिंह बल्ला, दिनेश सनाढ्य, डॉ कैलाश गुर्जर, गणेश सिंह गुर्जर ,श्याम लाल गुर्जर, सिकंदर सिंह धाकड़ सहित सैकड़ों ग्रामीणों विद्यार्थियों की उपस्थिति में, समाज में शिक्षा का उजाला फैलाने के संकल्प के साथ हुआ !



































No comments:

Post a Comment