Monday 2 December 2019

★★नाथद्वारा नगरपालिका के नये अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को सपथ ग्रहण की बधाइयाँ !★★ ★आम जनता को आशा है कि अब "आदर्श घोषणा पत्र" पर अमल हो,तथा आम जनता को फायदा मिले !★ ■■■■◆◆◆◆■■■■★★★★■■■■★★★★ ★★★★★ आदर्श घोषणा - पत्र ★★★★★ ★★★★★आम जनता का ईच्छा - पत्र★★★★★ ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● ■1■ नगर पालिका आपके द्वार :- प्रमाण - पत्र, निर्माण स्वीकृति आदी कार्य घर पर ही भिजवाने की व्यवस्था ! ■2■ विकास कार्यों मे पारर्दशिता :- विकास कार्य के तथ्यों का सार्वजनिक प्रदर्शन व सामाजिक अंकेक्षण ! ■3■ सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पारर्दशिता से पहुँचाना ! ■4■ जनता को रोजगार के अवसर प्रदान करना ! ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● www.dineshapna.blogspot.com ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● (1) पानी :- ■ ◆१- जनता के लिए 24 घण्टे स्वच्छ पानी की व्यवस्था करना ! ◆२- सिंहाड़ तालाब , नाथूवास तालाब व जल स्त्रोतों का संरक्षण व अतिक्रमण मुक्ति के लिए कार्य करना ! (2) बिजली :- ■ ◆३- स्ट्रीट लाईट बराबर जलने की व्यवस्था करना ! ◆४- सोलर लाईट लगाई जायेगी ! (3) सड़क :- ■ ◆५- नगर की नाली निर्माण व सड़कों को हमेशा खड्डे मुक्त रखने का प्रयास करना ! ◆६- नल / टेलीफोन हेतु रोड़ कटिंग का पैसा जमा होने के बाद सडकों के खड्डे तुरंत ठीक किये जायेंगे ! (4) सफाई :- ■ ◆७- नगर की नियमित सफाई की व्यवस्था ! ◆८- कचरा निस्तारण व गन्दे पानी के निस्तारण की व्यवस्था ! (5) स्वास्थ्य :- ■ ◆९- मच्छरों के लिए वाडँ/नगर मे नियमित फोगिंग की व्यवस्था ! ◆१०- बहुमंजिला ईमारत व होटल निर्माण मे नियमानुसार सेट बेक छोडकर पडौसी के लिए हवा/प्रकाश का ध्यान रखकर उनके स्वास्थ्य की रक्षा की व्यवस्था ! (6) पर्यावरण :- ■ ◆११- नगरपालिका की जमीन पर वृक्षारोपण व मकान की स्वीकृति के समय वृक्षारोपण की शर्त लगाई गई तो उसका भौतिक सत्यापन करना ! ◆१२- बहुमंजिला ईमारत व होटलो के निर्माण मे नियमानुसार पर्यावरण व पेड़ लगाने के नियमों की पालना कराना ! (7) विकास :- ■ ◆१३- बहुमंजिला ईमारत व होटलों मे नियमानुसार पार्किंग रखी गई व उसका भौतिक सत्यापन कराना ! ◆१४- नगरपालिका की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराना ! ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● CA.Dinesh Sanadhya - 03.12.2019 www.dineshapna.blogspot.com









No comments:

Post a Comment