Wednesday 18 December 2019

★किसे देश व देशवासियों की चिन्ता है ?★ ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● ★नागरिक संशोधन कानून CAA पर " विरोध " करनेवाले कह रहे है कि उन्हें ● देश की ● देश के अर्थव्यवस्था की ● देशवासियों के रोजगार की ● देश की एकता की ● देश के संविधान की चिन्ता है ? ◆◆◆◆या सभी पार्टियां केवल "नाटक" कर रही है ? यदि चिन्ता है तो इस कानून का "विरोध" क्यों नहीं ? ◆◆◆◆◆◆◆◆◆●●●◆◆◆◆◆◆◆◆●●●◆◆ ★आरक्षण कानून★ पर सभी पार्टियां " चुप " क्यों ?◆◆◆ ◆◆◆ ◆◆◆ ◆◆◆ ◆◆◆ ● क्या इससे देश की प्रतिभाओं का नुकसान नहीं हो रहा है ? ● क्या देश को नुकसान नहीं हो रहा है ? ● क्या पिछड़ो को आगे लाने का अन्य कोई विकल्प नहीं है ? ● क्या इस कानून से देश की एकता मे फर्क नहीं पड़ रहा है ? ■■ सभी पार्टियां जनता को मूर्ख बना रही है ! ■■ CA. Dinesh Sanadhya - 18/12/19 www.dineshapna.blogspot.com



No comments:

Post a Comment