Thursday 25 February 2021

राजसमन्द क्षेत्र में चल रहे अवैध बुचड़खानो व अवैध शराब की दुकाने बंद हो ! - आम आदमी पार्टी राजसमन्द जिला मुख्यालय नगरपरिषद क्षेत्र राजनगर मुख्य बाजार व कांकरोली संतोषी व नगर भील बस्ती व कांकरोली भीलवाड़ा रोड व धोईन्दा क्षेत्रो मे अनेक बुचड़ खाने बिना नगर परिषद स्वीकृति व् अवैध शराब की दुकाने बिना गाइड लाइन पालना के चल रही उन्हें तत्काल बन्द करवाने के लिए आम आदमी पार्टी राजसमंद के जिलाध्यक्ष दिनेश चन्द्र सनाढ्य के नेतृत्व मे जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया । पूर्व में भी इस प्रकार की अनेक शिकायते समन्धित विभागों व आपके कार्यालय को कर रखी है किन्तु उन पर कोई कार्यवाही नही हुई है । कहा कि यदि कलेक्टर द्वारा 7 दिवस में कोई कार्यवाही न करने पर जनता द्वारा आन्दोलन किया जायेगा । कहा कि जिला कलेक्टर स्वयं या अधीनस्त अधिकारी को भेज जांच करवा सकते है कि बुचड़ खानो की जो स्थिति तो ऐसी दिखाई पड़ती जानवरो के अवसिष्ठ नालियों में बहते रहते है । अवैध शराब की दुकाने में लोगो को वहीं बिठाने व पास में नास्ते की सशुल्क व्यवस्था कर रखी रात्रि को 8 बजे बाद अवैध लेनदेन भी यही से होता है । ज्ञापन मे कहा कि निम्न बिन्दुओ के अनुसार कार्यवाही हो :- 1 राजसमन्द नगर परिषद क्षेत्र में स्थित अवैध बुचड़ खानो व अवैध शराब दुकानों की जांच करवा कर । सूची बनवा कर । क़ानूनी कारवाही करवाई जाये । 2 राजसमन्द नगर परिषद क्षेत्र के वैध बुचड़ खानो व वैध शराब की दुकानों को सूची बद्ध कर सरकारी गाइड लाइन पालना निश्चित करवाई जावे । 3 आज दिन तक राजसमन्द नगर परिषद क्षेत्र के अवैध बुचड़ खानो व अवैध शराब की दुकानों के सम्बन्धित शिकायतों का विवरण व उन पर हुई कार्य वाही का विवरण दिया जाये । 4 राजसमन्द नगर परिषद को प्राप्त शिकायतों का रजिस्टर बनवाया जावे व शिकायतों के निस्तारण का विवरण अंकित किया जावे जिससे जनता को राहत महसूस हों । (दिनेश चन्द्र सनाढ्य) जिला अघ्यक्ष - आम आदमी पार्टी, राजसमंद








 

No comments:

Post a Comment