Saturday 13 February 2021

कलेक्टर की जिम्मेदारी है जनता को सुरक्षा दे ! सद्भाव के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करें ! ◆फोरलेन जनता की सुविधा व सुरक्षा के लिए बनाई गई ! ◆कलेक्टर ने फोरलेन के लिए जमीन व स्वीकृति दी ! जनता की आपत्ति सुनी, जनता की शिकायतें सुनी !किन्तु उनका उचित समाधान नहीं किया ! ◆जनता ने 5 वर्ष मे 500 शिकायतें की, व उचित कार्यवाही नहीं होने के कारण सद्भाव कम्पनी के द्वारा फोरलेन बनाने मे कई कमियाँ रखी, जो आम जनता के मौत का मुख्य कारण बन रही है ! (मौत की सड़क) ◆सद्भाव कम्पनी पैसा बचाने के लोभ के कारण ही फोरलेन सड़क मे कमियाँ रखने से जनता के लिए यह खतरनाक सड़क बन गई है जो जनता के लिए मौत का मुख्य कारण व जरीया / हथियार है ! इसलिए सद्भाव कम्पनी पैसों के लिए खराब/घटिया सड़क से जनता की हत्या कर रही है ! ◆जिले की जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी कलेक्टर की है, अत: कलेक्टर ही जनता की सुरक्षा के लिए सद्भाव कम्पनी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा धारा 302 मे अविलंब दर्ज कराये ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #13/02/2021 #dineshapna



 

No comments:

Post a Comment