Saturday 2 October 2021

★गाँधी जयन्ती की शुभकामनाएं !★ सच को सहायता/सहारे की जरूरत नही ! सच परेशान हो सकता है, पराजित नही ! गाँधीजी ने हमें "सत्य" व "अहिंसा" का पाठ पढा़या ! आज हमे गाँधीजी से (१) सत्य (२) अहिंसा की शिक्षा लेकर, उन्हें आत्मसात करने की आवश्यकता है ! (१) हमें "अहिंसा" 【अहिंसा परमो धर्म: 】को आत्मसात करने के साथ महाभारत के इस पूर्ण श्लोक 【अहिंसा परमों धर्मः धर्म हिंसा तथैव च:】 को समझना व आत्मसात करना होगा ! (२)हमें गाँधीजी से "सत्य" बोलने की शिक्षा लेनी चाहिए ! इसके साथ यह सत्य बोलना व समझना होगा कि गाँधीजी ने देशवासियों को "अधूरा श्लोक" ही बताया था ! इस अधूरे श्लोक से देश को फायदा होने से ज्यादा नुकसान हुआ ? इस सत्य को देशवासियों के सामने रखने व सत्य बोलने के लिए गाँधीजी ने ही कहा था ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #02/10/2021 #dineshapna

















 

No comments:

Post a Comment