Saturday 9 October 2021

★"विकास पुरुष" को "जाँच पुरुष" बनना होगा !★ ★"अतिक्रमण/भ्रष्टाचार युक्त व अनुपयोगी/व्यक्ति केन्द्रित विकास"! क्या "विनाश" नहीं है ?★ नाथद्वारा मे ◆अतिक्रमण/भ्रष्टाचार युक्त विकास - (फोरलेन निर्माण, माँडल बस स्टैण्ड, मन्दिर की लालबाग जमीन पर माँल, घटीया पार्क/सड़क निर्माण, वनभूमि पर निर्माण) ◆अनुपयोगी/व्यक्ति केन्द्रित विकास - (आईकोनिक गेट, कोबल स्टोन रोड़, गाँधी पार्क, हाई मास्क लाईट, शिवमूर्ति की अनावश्यक जमीन, बिना पार्किंग के होटल/बहुमंजिला ईमारतें, वनभूमि पर होटल निर्माण) इस प्रकार के विकास से आम जनता को तो नुकसान हो रहा है व केवल कुछ सक्षम लोगों को ही फायदा हो रहा है ! ★★★★【शेष विकास के लिए बधाई !】★★★★ केवल कुछ अधिकारी व स्थानीय नेताओं / स्वघोषित समाजसेवी पर अन्ध विश्वास किया, जिससे धन का दुरुपयोग, जनता को परेशानी व अतिक्रमण युक्त निर्माण हुआ, जो गलत है ! उक्त निर्माण कार्यों से आमजन को नुकसान हो रहा है व संविधान/कोर्ट/मन्दिर की भावनाओं का हनन हो रहा है ! अतः विकास पुरुष को इसकी निष्पक्ष जाँच कराकर सामाजिक अंकेक्षण कराना चाहिए ! अब "अतिक्रमण/भ्रष्टाचार मुक्त विकास" करने के लिए "विकास पुरुष" के साथ "जाँच पुरुष" बने ! इस प्रकार ही सही व पूर्ण विकास होगा ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #09/10/2021 #dineshapna

















 

No comments:

Post a Comment