Sunday 17 September 2017

★★★★★★★कड़वी बात★★★★★★★ नाथद्वारा का विकास कैसे हो ! - "सबका बलिदान :: सबका विकास" हो ! (1)विकास कैसा हो ? :- ●# नाथद्वारा में चौड़ी सड़के हो ! ●# व्यस्थित पार्किंग हो ! ●# वैष्णवों के लिए रहने व भोजन के उचित व्यवस्था हो ! ●# दर्शन व प्रसाद की अच्छी व्यवस्था हो ! ●# सुन्दर व व्यस्थित बाजार हो ! ●# उचित सुरक्षा व्यवस्था हो ! (2)विकास के लिए जिम्मेदार कौन ? :- ●# नगरपालिका ! ●# सरकार ! ●# मंदिर मंडल ! ●# बोर्ड मेंबर्स ! ●# महाराजश्री ! ●# ब्रजवासी ! ●# नगरवासी ! ● #आमजनता ! (3)विकास में बाधक कौन ? :- ●# मंदिर में धर्म के स्थान पर राजनीति का प्रवेश ! ●# कुछ सक्षम व स्वार्थी बोर्ड मेंबर ! ●# बेईमान व मूकदर्शक अधिकारी ! ●# नगरपालिका का भ्रष्ट आचरण ! ●# सक्षम लोगो की मनमानी ! # आमजनता की अवहेलना ! ●# धृतराष्ट्र बने महाराजश्री ! (4)विकास कैसे हो ? :- ●# नगर विकास की योजना आमजनता की सहभागिता के साथ पारदर्शी हो ! ●# निर्माण करने का व अतिक्रमण हटाने का नियम आमजनता व सक्षम लोगो पर सामान रूप से लागू हो ! ●# दुकान व मकान हटाने से पूर्व उनको पहले उचित स्थान दिया जाये ! ●# पिछले दस सालो में दी गई निर्माण स्वीकृति के अनुसार हुए निर्माण कार्यो की निष्पक्ष जांच हो ! ●# नेता व अधिकारी आमजनता का कार्य करने के लिए हो,न की केवल सक्षम लोगो के फायदा पहुंचाने के लिए ! ★यदि आमजनता (बृजवासी , वैष्णव , नगरवासी ) को केंद्र में रखते हुए व उनकी सहभागिता से निर्णय लिए जाते है तथा उसकी पालना आमजनता व सक्षम लोगो के द्वारा समान रूप से ही हो ! इसके साथ विकास योजना लागू करने से पूर्व योजना के आर्थिक पक्ष व सामाजिक लाभहानि के साथ आमजनता के सामने रखना चाहिए ! तभी इस तरीके से "सबका साथ :: सबका विकास" होगा ! ★किन्तु नाथद्वारा विकास का काम "कुछ का बलिदान :: कुछ का विकास" की तर्ज पर हो रहा है ! नाथद्वारा में " आमजनता " का बलिदान हो रहा है व " सक्षम लोगो " का विकास हो रहा है ! सड़क चौड़ी करने व पार्किंग की लिए अतिक्रमण केवल दुकानों का हटाया जा रहा है , जबकि कई बहुमंजिल इमारतों व होटलो में पार्किंग सुविधा नही होने की कारण वे अनधिकृत रूप से वाहन सड़क पर खड़े रखने से सड़क पर अतिक्रमण हो रहा है ! नियम की अनुसार इन बहुमंजिल इमारतों व होटलो को पार्किंग व्यवस्था करनी चाहिए ! यदि "सबका साथ :: सबका विकास" करना है तो आमजनता ( दुकानदारों ) की अतिक्रमण के साथ खास लोगो ( बहुमंजिल इमारतों व होटलो ) के अतिक्रमण भी हटने चाहिए ! ◆◆ # इसके अलावा सरकारी जमीन का उपयोग (अतिक्रमण) " सड़क व पार्किंग " के स्थान पर " गेट व गार्डन " बनाने के लिए हो रहा है !#◆◆ ★★★★"सबका साथ :: सबका विकास" सही तभी होगा जब "सबका बलिदान :: सबका विकास" हो !★★★★ ##### जय हिन्द★जय भारत ##### Dinesh Sanadhya – 17.09.2017 www.dineshapna.blogspot.com


No comments:

Post a Comment