Sunday 3 September 2017

जनहित में प्रसारित - राजनैतिक दलों व सक्षम व्यक्तियो के लिए (1) हमारे प्रधानमंत्री ने " भ्रस्टाचार दूर करने " , " गरीबो को अधिकार दिलाने " के लिए संकल्प लिया ! ...........(2017 - 2022 ) (करेंगे………… व करके रहेंगे……………… ) (2) "भ्रस्टाचार मुक्त भारत" 80 % व्यक्ति चाहते है ! * TOP स्तर - 10 % (प्रधानमंत्री , दिल्ली मुखयमंत्री , न्यायपालिका, कुछ कार्यपालिका , कुछ समाज सेवी ) * BOTTOM स्तर - 70 % (आम जनता ) चाहते है ! * MIDDLE स्तर - 20 % (बेईमान नेता , बेईमान नौकरशाह , बेईमान सक्षम व्यक्ति ) नही चाहते है ! .........तो क्यो 80 % पर 20 % भारी है ? (3) उक्त 20 % व्यक्ति हमारे नाथद्वारा में भी रहते है ! ............ जो कोई सरकारी धन को विकास के नाम पर मनमानी तरीके से बर्बाद करते है ! जो कोई निजी धन को जनहित के नाम पर खर्च कर सरकारी जमीन का दुरुपयोग कर रहे है ! जो कोई पद का दुरुपयोग कर बहु मंजिल ईमारत बना रहे है! जो कोई सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रहे ! (4) कौन क्या करे ? …………………………….. न्यायालय न्याय करे व न्याय कर रहा है ! प्रशासन नियम विरुद्ध कार्यो को रोके किन्तु रोक नही रहा है ! आम जनता जागे ! बोले ! करे ! जबकि कुछ लोग है ! जाग रहे है ! बोल रहे है ! कर रहे है ! सभी की जरुरत है! (5) निवेदन है ! ………………………………….. बीजेपी से ------ प्रधानमंत्री की कहे अनुसार स्थानीय नेता कार्य करे ! ------ 2017 - 2022 तक "नया भारत" बनाने से पहले "अपना भारत" बनाये ! "नया भारत" बनाने से पहले "नया नाथद्वारा" बनाये ! "नया नाथद्वारा" बनाने से पहले "अपना नाथद्वारा" बनाये ! कांग्रेस से ----- भ्रस्टाचार की कारण "सत्ता" खोई ! अबतो "सिद्धांत" तो न खोये ! ----- "नया भारत" न बनाये तो कोही बात नही ! गांधी जी का "पुराना भारत" ही सही "रामराज वाला भारत" तो बनाये ! NOTE :- DO NOT TAKE THIS MASSAGE AS A PERSONALLY. CA.DINESH SANADHYA - 03.09.2017






No comments:

Post a Comment