Wednesday 17 January 2018

★गुलामी मुक्ति अभियान :: •••••••••••••••• जमीन पर मालिकाना हक़ किसान या सरकार का ही हो !★ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में जमीन का अधिग्रहण आधारभूत सुविधाओं (सड़क,रेल,एयरपोर्ट आदी) या फैक्ट्री (प्रोजेक्ट) के लिए होगा ! ★ आधारभूत सुविधाओं के लिए अधिग्रहण करे , तो जमीन सरकार के नाम ही हो , किसी कंपनी (कॉर्पोरेट) के नाम नही हो ! किसान को जमीन की कीमत बाजार मूल्य से मिले व साथ में 25% जमीन व्यावसायिक उपयोग हेतु मिले ! ★ फैक्ट्री (प्रोजेक्ट) के लिए अधिग्रहण करे , तो किसान को कंपनी (कॉर्पोरेट) में 25% शेयर दिया जाये व जमीन के बाजार कीमत का 12% किराया दिया जाये ! साथ में यह शर्त हो कि कंपनी (कॉर्पोरेट) जमीन को लोन के लिए गिरवी नही रख सकते है तथा कंपनी (कॉर्पोरेट) द्वारा व्यापार बंद करने के स्थिती में जमीन पुनः किसान को ही मिले ! ★ जमीन का मालिकाना हक़ केवल किसान के पास रहे या सरकार के पास रहे ! किन्तु किसी भी स्थिती में मालिकाना हक़ कंपनी (कॉर्पोरेट) के नाम नही हो, केवल जमीन का उपयोग व उपभोग व्यापार के लिए ही हो ! CA.Dinesh Sanadhya = 17.01.2018 www.dineshapna.blogspot.in





No comments:

Post a Comment