Tuesday 23 April 2019

कांग्रेस व बीजेपी में से कौन ? @@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@(1) एक ओर कांग्रेस के “55 वर्ष” के काम है, तो दूसरी ओर बीजेपी के “5 वर्ष” के काम है ! (2)एक ओर कांग्रेस का “भ्रस्ट्राचार मय सबूत”, कोर्ट की बेल, अकूत सम्पति, दस्तावेज व थर्ड पार्टी के बयान है, तो दूसरी ओर बीजेपी पर “भ्रस्ट्राचार बिना सबूत” के आरोप व केवल बयान बाजी है ! (3) एक ओर कांग्रेस के “देश विरोधी बयान” व काम है, तो दूसरी ओर बीजेपी “देश हित की बाते” व काम है ! (4) एक ओर कांग्रेस का “विशेष समुदाय व परिवार का पक्ष” लेती है, तो दूसरी ओर बीजेपी “सभी समुदाय के साथ” समान व्यवहार करती है ! (5) एक ओर कांग्रेस का “मुखिया व सोच विदेशी” है, तो दूसरी ओर बीजेपी का “मुखिया व सोच स्वदेशी” है ! (6) एक ओर कांग्रेस का “परिवारवाद” भारी है, तो दूसरी ओर बीजेपी का “राष्ट्रवाद” भारी है ! @@@@@@@@@@@@@@@@कांग्रेस व बीजेपी में समानता ?@@@@@@@@@@@@@@@@ (1) दोनों पार्टियाँ गरीबी,मॅहगाई व बेरोज़गारी हटाने में फेल ! (2) दोनों पार्टियाँ झूठे वादे करने के कारण, वादे निभाने में फेल ! (3) दोनों पार्टियाँ मजदूर, किसान व आम आदमी को मुर्ख बनाने में पास ! (4) दोनों पार्टियाँ व नेता सरकारी धन लूटने में पास ! ################"मतदान" जरूर करे ! किन्तु "मति" का उपयोग करे ! ################ (1) “आम आदमी” सोचे ! समझे ! (2) किन्तु "आमआदमी , देश व पुराना इतिहास" की ओर देखकर व सोचकर “मतदान” करे ! CA. Dinesh Sanadhya – 14.04.2019 www.dineshapna.blogspot.com



No comments:

Post a Comment