Wednesday 8 May 2019

★अतिक्रमण करना , फायदा कम नुकसान ज्यादा★ ★केवल समझ समझ का फर्क है !★ ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● ◆कांकरोली, राजसमन्द (नया बाजार, ईमली वाला बाजार, रामधुन गली) मे दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है, ग्राहकों को असुविधा, आने जाने मे परेशानी, किन्तु प्रशासन चुप व सुस्त ! ◆दुकानदार को फायदा कम - क्योंकि एक ओर अतिक्रमण तथा दूसरी ओर मोटरसाइकिल खड़ी होने से ग्राहकों को आने मे दिक्कत होती है, इसलिए ग्राहक अन्दर आकर खरीददारी मे कम इच्छुक रहते है ! ◆दुकानदार केवल दो फीट अतिक्रमण करता है, तो दुसरी ओर वाला दुकानदार दो फीट, इस प्रकार चार फीट अतिक्रमण हो जाता है , जिसके बाद एक एक दुकानदार की स्वयं की मोटरसाइकिल ! इसके बाद 4 - 5 फीट सड़क बचती है, उसमे कैसे ग्राहक आये व आसानी से खरीददारी करें ? ◆समस्या यह है कि ....... बोले कौन ? (1)दुकानदार को अल्पकालीन लाभ के कारण चुप ? (2)ग्राहक बोले तो सुने कौन ? इसलिए बाहर की दुकानों से खरीद करना पसंद करते है ! (3)प्रशासन काम नही करना चाहता है ! अगर कोई शिकायत करें तो जेब गर्म होने पर चुप हो जाते है ! ◆समाधान◆............. (1)प्रशासन नियमानुसार कार्यवाही करे ! (2) दुकानदार अतिक्रमण नही करे, अल्प लाभ को छोड़े तो ज्यादा ग्राहक आयेगे ! ■सावधान■ प्रशासन 100% अतिक्रमण हटाये व कोई रिश्वत ले या दे तो आयुक्त पुलिस अधिक्षक कार्यवाही करें ! CA. Dinesh Sanadhya www.Dineshapna.blogspot.com www.apnarajsamand.blogspot.com











No comments:

Post a Comment