Tuesday 21 May 2019

★नाथद्वारा मन्दिर मे लूट :: जिम्मेदार चुप क्यों !★ जिम्मेदार कौन ? - ●प्रशासन (CEO)●कर्मचारी●बोडँ मेम्बर्स●आँडिटर्स ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆●◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★प्रशासन की जिम्मेदारी है कि उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग हो, अनावश्यक खर्च को रोके, व बोडँ मेम्बर्स को सूचित करें ! केवल वेतन व अन्य फायदे लेने की ही नही सोचे ! ★कर्मचारी की जिम्मेदारी है कि काम करे व मन्दिर को ज्यादा से ज्यादा फायदा करने का प्रयास करें ! ★बोडँ मेम्बर्स की जिम्मेदारी है कि खर्चे कम करने व मन्दिर की आय बढाने का कार्य करे ! केवल दर्शन करने या प्रसाद खाने मे ही व्यस्त न रहे ! ★आँडिटर की जिम्मेदारी है कि आवश्यक सुझाव दे ! केवल फ्री की फिस न ले ! ■■ एक बृजवासी की जिम्मेदारी है कि "श्रीजी के घर मे लूट" हो रही हो, ◆ तो आवाज उठाये व लूट को रोकने का प्रयास करें ! ◆ जैसा हमारे पूर्वज करते आये हैं ! मैं भी वैसा ही कर रहा हूँ आप भी साथ दे ! ■■ 【जयश्रीकृष्ण बोले ही नहीं, जयश्रीकृष्ण करें !】 CA. Dinesh Sanadhya - 22.05.2019







No comments:

Post a Comment