Wednesday 5 June 2019

★■★महाराणा प्रताप जयंती - 6 जून,2019★■★ ★5 जून, पर्यावरण दिवस - (पर्यावरण बचाने के लिए युद्ध) ★6 जून, प्रताप जयंती - (मातृभूमि रक्षा के लिए युद्ध) ★7 जून, न्याय दिवस - (भूमि विकास बैंक द्वारा लोन के नाम पर लूट से रक्षा के लिए न्याय युद्ध हेतु जागरण) ★362 दिन शेष, दैनिक युद्ध दिवस - (आजकल "आम आदमी" प्रतिदिन अपने रोटी, कपड़ा व मकान मे ही व्यस्त रहते हुए जिन्दगी बिता देता है, और इसका फायदा उठाते है (नेता, कारपोरेट, अफसर, खास लोग, बैंक व अन्य भ्रष्टाचारी लोग) , ●●●●●●●●क्योंकि आम आदमी के पास अन्याय के खिलाफ बोलने का समय नहीं, या बोलने पर चुप कर दिया जाता है या उनकी आवाज को सुना ही नहीं जाता है या कानून के मकडज़ाल मे उलझा दिया जाता है ! ●●●●●●●●अब जरूरत है आम आदमी के साथ खडे होने व "न्याय युद्ध" (लोकतांत्रिक तरीकों से) लड़ने की ! ◆◆◆◆◆◆अपना राजसमन्द, इस "न्याय युद्ध" के लिए आगे आया है, आप भी साथ आये ! ■■■■"महाराणा प्रताप" का साथ देने "भामाशाह" स्वेच्छा से (धन के साथ) आगे आये ! आप भी भामाशाह बने (धन, ज्ञान व समय से) ! ■□■□■ आज 6 जून को प्रताप जयंती पर "प्रताप व भामाशाह" से प्रेरणा लेकर हम भी मेवाड़ के प्रताप (आम आदमी) के लिए "भामाशाह" बनकर 7 जून को आगे आये व धन , ज्ञान व उपस्थिति देकर 【आम आदमी के भामाशाह】बने ! तथा #"लोन के नाम पर लूट" से आम आदमी को बचाए ! CA.Dinesh Sanadhya- 6.6.19 www.apnarajsamand.blogspot.com

























No comments:

Post a Comment