Wednesday 5 June 2019

★★★★★"5 जून" पर्यावरण दिवस★★★★★★ (1)"दो जून" की "रोटी के लिए" परेशान आम आदमी, क्या व "कैसे सोचे पर्यावरण" के बारे मे ! (2)"एक पेड़" आम आदमी लगता है, तो दूसरी ओर कारपोरेट व सक्षम लोग "100 पेड़" काट रहे है तो पर्यावरण कैसे बचे ! (3)"आम आदमी" "जमीन पर" पेड़ लगाता है, खास आदमी "फोटो मे" तो वन विभाग "कागजों मे" पेड़ लगा कर पर्यावरण बचा रहे है ! (4)"आम आदमी" "सरकारी जमीन पर" पेड़ लगा रहे है, तो नाथद्वारा मे "मिराज" "सरकारी जमीन लेकर" पेड़ लगाने का दिखावा कर रहे है ! (5)"पेड़ लगाने'' से ज्यादा जरुरी है, "पेड़ काटने से रोकने" व "पेड़ के नाम पर धन लूटने व घोटाले" को रोक कर पर्यावरण संरक्षण करें !



















No comments:

Post a Comment