Wednesday 23 October 2019

★★★★नाथद्वारा मंदिर मंडल का सामाजिक अंकेक्षण क्यों आवश्यक ?★★★★ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ●श्रीनाथजी ब्रजवासियों के सखा है तथा गोस्वामी परिवार श्रीनाथजी के सेवक व पुजारी हैं ! ●नाथद्वारा मंदिर मंडल का गठन मंदिर की संपत्तियों की सुरक्षा, मंदिर व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित व आमजन तथा वैष्णवो के हित में संचालित करने के लिए किया गया ! ●मंदिर मंडल का संचालन बोर्ड मेंबर्स व मुख्य निष्पादन अधिकारी के मार्फत होता है ! ●पहले मंदिर की "सेवा" व "सुरक्षा" ब्रजवासियों व गोस्वामी परिवार के हाथों में थी तथा बाहरी सुरक्षा मेवाड़ व महाराणा जी के हाथों में थी ! ●किन्तु वर्तमान में केवल "सेवा" ही ब्रजवासियों व गोस्वामी परिवार के पास है तथा "सुरक्षा" मंदिर मंडल, बोर्ड मेंबर्स व मुख्य निष्पादन अधिकारी के हाथों में है ! ●पिछले कुछ वर्षों से बोर्ड मेंबर्स अपनी जिम्मेदारी ठीक ढंग से नहीं निभाने के कारण मंदिर मंडल की "संपत्ति व धन" का सदुपयोग नहीं हो रहा है ? बोर्ड मेंबर्स मंदिर मंडल की संपत्ति की "सुरक्षा करने के स्थान पर दोनों हाथों से लूटा रहे" हैं ? ●यह संपूर्ण संपत्ति श्रीनाथजी, मंदिर व हम सभी ब्रजवासियों की है तथा इसमें वैष्णवो व नगर वासियों का भी महत्वपूर्ण योगदान है ! ●इसके साथ ही मंदिर मंडल की स्थापना का "मुख्य उद्देश्य" संपत्तियों की सुरक्षा व वैष्णव की सुविधाओं का ध्यान रखना है ! ●अतः सार्वजनिक धन का उपयोग मंदिर व वैष्णव के हितार्थ व आमजन की उपयोगिता हेतु सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक अंकेक्षण किया जाना आवश्यक है ! ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ■आज तक मंदिर मंडल की ज्यादातर धर्मशाला व कोटेजो का निर्माण वैष्णवो के द्वारा किया जा रहा है, जिसके निर्माण का पूरा खर्च वैष्णवो के द्वारा वहन किया जाता है तथा उसकी संपूर्ण आय या 11 महीने की आय मंदिर मंडल को प्राप्त होती है , किंतु वल्लभ विलास के निर्माण में ऐसा नहीं हुआ है ? क्यों ?●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● (1) वल्लभ विलास मे दानदाताओं के कोटेजो को तोड़कर पुन: कोटेज निर्माण क्यों किया गया ? (2) उक्त निर्माण में मंदिर मंडल के द्वारा अनावश्यक व अत्यधिक धन खर्च क्यों किया गया ? (3) वल्लभ विलास का निर्माण क्या पूर्ण गुणवत्तापूर्ण रूप से हुआ है ? (4) वल्लभ विलास से मंदिर मंडल को आय होना तो दूर रखरखाव भी महंगा पड़ रहा है ? क्यों ? (5) इसमें अंडर ग्राउंड पार्किंग बनाकर वैष्णवो के लिए पार्किंग की समस्या का समाधान किया जा सकता था ! (6) इसमें ग्राउण्ड पर दुकानों का निर्माण कर रोजगार के अवसर व मंदिर की आए बढ़ाई जा सकती थी ! (7) इसमें जमीन व धन का आम जनहित में सदुपयोग नहीं किया गया ? (8) जिन बड़े दानदाताओं व अन्य ने दान की घोषणा की थी उसका क्या हुआ ? (9) वल्लभ विलास भाग 1 व 2 की क्या जनहित में उपयोगिता है ? ■ इसके अलावा मंदिर मंडल द्वारा अन्य विकास कार्य किए गए हैं, उनका भी जनहित में सामाजिक अंकेक्षण किया जाना आवश्यक है ! ■निष्कर्ष:- जब मंदिर मंडल में "धन" आम जनता व वैष्णव के द्वारा दिया जाता है, तो उसका "उपयोग" भी आमजन के हित में सुनिश्चित होना चाहिए ! अतः सामाजिक अंकेक्षण आवश्यक है ! ★★■■ अपनी महत्वपूर्ण विचार/सुझाव shreeji24365@gmail.com पर ही दे ! ■■★★ CA. Dinesh Sanadhya - 23.10.2019 www.dineshapna.blogspot.com



























No comments:

Post a Comment