Monday 23 May 2022

★★आम आदमी पार्टी / कांंग्रेस / बीजेपी★★ ■आम आदमी का संकल्प :- (१,२)शिक्षा व स्वास्थ्य (सभी को शिक्षा व स्वास्थ्य फ्री) (३,४)पानी व बिजली (गरीब को 20000 लीटर पानी व 200 यूनिट बिजली फ्री) (५,६)बेरोजगारी व सुलभ न्याय (सभी को रोजगार व सुलभ न्याय मिले) (७,८) मँहगाई व भ्रष्टाचार (सभी को मँहगाई व भ्रष्टाचार से मुक्ति मिले) (९,१०)धर्मनिरपेक्षता व देशप्रेम (संविधान के अनुसार कानून बने व देश तथा देशवासियों दोनों से समान रुप से प्रेम) ■कांंग्रेस के जनहित के कार्य :- ★कांंग्रेस ने धर्मनिरपेक्षता के नाम पर कार्य किया किन्तु धर्मनिरपेक्षता के विरुद्ध कानून बनाये - ●हिन्दू धर्म दान एक्ट 1951 ●पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991 इससे हिन्दू - मुस्लिम के बीच खाई बढ़ी ! ★गरीबी हटाने के बहाने नेताओं की गरीबी हटाई व पूर्ण मनोयोग से भ्रष्टाचार ही किया ! ■बीजेपी के जनहित के कार्य :- ★हिन्दुओं की रक्षा की बातें करते है किन्तु धर्मनिरपेक्षता के विरुद्ध कानून पर चुप्पी - ●हिन्दू धर्म दान एक्ट 1951 ●पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991 इससे हिन्दू - मुस्लिम के बीच खाई बढ़ी ! ★गरीबों के लिए कार्य किये, किन्तु दूसरी ओर मँहगाई बढ़ा दी ! सरकारी संसाधनों को अम्बानी व अड़ानी को बाँट रहे है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी #(101) #23/05/22 #dineshapna
























 

No comments:

Post a Comment