Friday 2 December 2022

★नाथद्वारा का विकास करें, जनता हेतु व्यवधान नहीं !★ ★विकास आमजन हितार्थ हो, खासजन हितार्थ नहीं !★ (१)एलिवेटेड पुल के निचे सौन्दर्यीकरण करना अच्छा है और उसके लिए धन्यवाद ! (२)किन्तु वहाँ गाडँन बनाने से ज्यादा जरूरी वाहनों के पार्किंग बनाना आवश्यक है ! (३)किन्तु वहाँ गाडँन बनाने से ज्यादा जरूरी रोजगार हेतु सब्जी, चाय, नास्ता व अन्य लारीयो लगाना आवश्यक है ! (४)किन्तु वहाँ श्रीनाथजी व श्रीवल्लभाचार्य जी की मूर्ति लगाने से ज्यादा जरूरी वाहनों के आने जाने के लिए जगह बनाये रखना आवश्यक है ! (५)एलिवेटेड पुल के निचे श्रीनाथजी व श्रीवल्लभाचार्य जी की मूर्ति लगाना, धर्म / आस्था / परम्परा / भावनाओं के विरुद्ध है क्योंकि उनके ऊपर वाहनो / व्यक्तियो का आना जाना पुष्टि मार्ग के विपरीत है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिंदुस्तानी #(240) #02/11/22 #dineshapna




 

No comments:

Post a Comment