Monday 5 December 2022

★नाथद्वारा का विकास करें, जनता हेतु व्यवधान नहीं !★ ★विकास आमजन हितार्थ हो, खासजन हितार्थ नहीं !★ (१)वल्लभ विलास, मन्दिर विस्तार व लालबाग बस स्टैण्ड के लिए मन्दिर मण्डल द्वारा जमीन/धन लगाकर बनाना अच्छा है और उसके लिए धन्यवाद ! (२)किन्तु Nathdwara Temple Board Members के द्वारा निर्णय/अनिर्णय या चुप होकर व CEO कार्य करके या कार्य नहीं करके, मन्दिर की जमीन व धन को बबार्द क्यों कर रहे है ? (३)"वल्लभ विलास" बनाने मे करोड़ों रुपये खर्च करके सफेद हाथी बाँधना (आय के स्थान पर खर्चा) कहाँ की समझदारी है ? जबकि इसी स्थान पर पूर्व मे वैष्णवों के द्वारा बनाए गये "पायगा काँटेज" से लाखों रुपये की आमदनी होती थी ! इसके अतिरिक्त इसी निर्माण को सही तरीके से करते तो 500 फोर व्हीलर व टू व्हीलर की पार्किंग तथा 500 दुकाने बनाकर रोजगार दिया जा सकता था ! (४)मन्दिर विस्तार के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहे है, और आम आदमी की दुकानें हटवा कर उन्हें बेरोजगार कर रहे है ! (५)बड़ा बाजार की मजबूत व अच्छी स्कूल को तोड़कर, पुनः वैसी ही स्कूल बनाकर, करोड़ों रुपये बबार्द कर रहे है ! (६)लालबाग बस स्टैण्ड बनाने के लिए किराए पर जमीन नगरपालिका को दी, किन्तु उस जमीन को नगरपालिका ने बोर्ड मैम्बर को बेच देने के बावजूद मन्दिर प्रशासन चुप क्यों ? (७)नाथद्वारा मन्दिर की जमीनो पर अतिक्रमण हो रहा है ! मन्दिर की जमीनों को खास आदमी के फायदे के लिए उपयोग कर रहे है ! मन्दिर की जमीन सरकार / नेता लूट रहे है ! तो भी CEO चुप क्यों ? जबकि मन्दिर से लाखो रुपये वेतन ले रहे है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिंदुस्तानी #(241) #05/11/22 #dineshapna





 

No comments:

Post a Comment