Thursday 22 February 2024

★ यह थोड़ा है, थोड़े की और जरूरत है ! ★ जिला कलेक्टर, राजसमन्द को यदि नगरपरिषद के कार्यों को आम जनहित मे उपयोगी, सर्वजनहिताय व नियमानुसार करवाना हो, तो निम्न चार कार्य करने होगे :- (१) राजसमन्द के प्रत्येक वाडँ मे आमजन की 11 सदस्यों की समिति बने ! (२) नगरपरिषद के सभी विकास कार्यों की शुरू होने से पूर्व व बाद मे आमजन के हित मे उपयोगिता का मूल्यांकन वाडँ समितियों के माध्यम से हो ! (३) नगरपरिषद के प्रत्येक कार्यों के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूची व कार्य पूर्ण करने की समय सीमा निर्धारित हो, जिससे आमजन को परेशानी नहीं हो ! (४) नगरपरिषद मे शिकायत पुस्तिका हो तथा प्रतिमाह उसकी समीक्षा उच्चाधिकारियों व आमजन के समक्ष हो ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(131) #22/02/24 #dineshapna





 

No comments:

Post a Comment